पैर फिसलने के कारण मासूम केवई नदी में डूब गई थी, 2 दिन बाद मिला शव


अनूपपुर

छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के बिछिया टोला में शनिवार शाम केवई नदी में 4 साल की बच्ची डूब गई। जिसका शव दो दिन बाद अनूपपुर जिले की सीमा पर स्थित तरसिली में मिला है। पैर फिसलने के कारण मासूम केवई नदी में डूब गई थी। जहां बिजुरी पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करा वापस छत्तीसगढ़ भेजा दिया।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर इसहाक मंसूरी ने बताया कि केल्हारी थाना क्षेत्र के ग्राम बिछियाटोला निवासी राजकुमार तिवारी का केवई नदी के पास खेत है। राजकुमार तिवारी का केवई नदी के पास खेत है। उनकी पत्नी संगीता अपनी बड़ी बेटी के साथ खेत में रोपा लगा रही थी। वहीं खेत के पास ही उनकी बेटी सरस्वती दो बहनों के साथ खेल रही थी। शाम करीब 4 बजे सरस्वती टॉयलेट के लिए केवई नदी के पास गई थी। वहां वह पैर फिसल जाने से केवई नदी में गिरकर बहने लगी। उसे बहते देख छोटी बहनों ने शोर मचाया और मां को इसकी जानकारी दी। घटना की सूचना मिलने पर छग की एमसबीबी और कोरिया जिले के आपदा प्रबंधन टीम और गोताखोर मौके पर पहुंची जो पूरे दिन सरस्वती की तलाश करती रही। घटनास्थल और आसपास करीब आधा किलोमीटर दूर तक एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम ने सर्चिग की, लेकिन सरस्वती का पता नहीं चला। सोमवार को सुबह फिर से टीम मौके पर पहुंची थी। घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर दूर अनूपपुर के बिजुरी थाना क्षेत्र के ग्राम तरसिली में पास नदी में लोगों ने बच्ची का शव देखा। सूचना मनेंद्रगढ़ पुलिस को दी गई। बिजुरी थाना प्रभारी विकाश सिंह ने शव को पोस्टमॉर्टम करा वापस शव सहित परिजनों को गृह ग्राम भेजा।

चोरी के मामले ने पुलिस की लापरवाही, पीड़ित को नही मिल पा रहा है न्याय


अनूपपुर

ललुआ चौधरी ने चौकी फुनगा में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी पत्नी सुपती चौधरी, सास श्यामबाई, ससुर वीरसिंह चौधरी, और साला दशरथ चौधरी ने उनके घर से सोने-चांदी के जेवर और नगदी चुराई है इस घटना के बावजूद पुलिस की कार्यवाही न के बराबर रही है, जिससे पीड़ित की स्थिति और भी गंभीर हो गई है।

ललुआ चौधरी ने बताया कि 31 मई 2024 को उनके घर में पूजा का कार्यक्रम था इस अवसर पर उनके ससुराल पक्ष के लोग भी शामिल हुए रात भर चलने वाले इस समारोह के बाद, जब वे सुबह बाजार से सामान लाने गए, तो ससुराल पक्ष ने घर की अलमारी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर और नगदी चुरा ली अलमारी का ताला टूटा होने पर ललुआ चौधरी ने ससुराल जाकर स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की, लेकिन वहां कोई नहीं मिला उनकी पत्नी ने फोन पर बताया कि वह रायपुर में काम कर रही है और अब अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती इसके अतिरिक्त, उसने अपने आधार कार्ड से भी ललुआ चौधरी का नाम हटा दिया है।

ललुआ चौधरी की रिपोर्ट के बावजूद पुलिस ने अब तक मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है पुलिस की इस लापरवाही ने पीड़ित को न्याय की उम्मीद से निराश कर दिया है ललुआ चौधरी का आरोप है कि पुलिस ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और उनकी स्थिति में सुधार के लिए कोई प्रयास नहीं किया। इस गंभीर लापरवाही के कारण पीड़ित की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने इस मामले पर पुलिस की कार्रवाई में तेजी लाने की मांग की है, ताकि पीड़ित को जल्द से जल्द न्याय मिल सके।

दुर्घटना से बचाने शिव मारुति युवा संगठन गोवंश को पहना रहे हैं रेडियम बेल्ट


अनूपपुर 

सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाला शिव मारुति युवा संगठन सामतपुर मनुष्यों के साथ गोवंश के लिए भी एक नई तरकीब निकलते हुए गोवंश को रात के अंधेरे के दौरान औचक दुर्घटना से बचाने शिव मारुति युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने अनूपपुर शहर में मवेशियों को 150 से अधिक रेडियम रिफ्लेक्टर बेल्ट लगाकर मानवता का अनोखा परिचय दिया है। इस बेल्ट पर अंधेरे में लाइट पड़ते ही यह चमकने लगेगी और दुर्घटना होने का खतरा काफी हद तक कम हो सकेगा । शिव मारुति युवा संगठन सामतपुर अनूपपुर शहर के निराश्रित,उपेक्षित गौवंश को रात्रि में दुर्घटना होने से बचाने एवं उस दुर्घटना से वाहन चालकों का जीवन बचाने के उद्देश्य से रेडियम सुरक्षा बेल्ट लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा हैं। शिव मारुति युवा संगठन सामतपुर  के अध्यक्ष ने बताया कि शिव मारुति युवा संगठन द्वारा शहर की निराश्रित गौवंश के लिए आम जन के सहयोग से सुरक्षा के लिए रेडियम बेल्ट लगाए जा रहे हैं।ताकि गौवंश के साथ-साथ जनहानि को भी रोका जा सके।इस दौरान संगठन के सदस्यों की टीम शहर की सड़कों पर घूम-घूम कर  रेडियम बेल्ट लगा रही है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget