चोरी के मामले ने पुलिस की लापरवाही, पीड़ित को नही मिल पा रहा है न्याय


अनूपपुर

ललुआ चौधरी ने चौकी फुनगा में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी पत्नी सुपती चौधरी, सास श्यामबाई, ससुर वीरसिंह चौधरी, और साला दशरथ चौधरी ने उनके घर से सोने-चांदी के जेवर और नगदी चुराई है इस घटना के बावजूद पुलिस की कार्यवाही न के बराबर रही है, जिससे पीड़ित की स्थिति और भी गंभीर हो गई है।

ललुआ चौधरी ने बताया कि 31 मई 2024 को उनके घर में पूजा का कार्यक्रम था इस अवसर पर उनके ससुराल पक्ष के लोग भी शामिल हुए रात भर चलने वाले इस समारोह के बाद, जब वे सुबह बाजार से सामान लाने गए, तो ससुराल पक्ष ने घर की अलमारी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर और नगदी चुरा ली अलमारी का ताला टूटा होने पर ललुआ चौधरी ने ससुराल जाकर स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की, लेकिन वहां कोई नहीं मिला उनकी पत्नी ने फोन पर बताया कि वह रायपुर में काम कर रही है और अब अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती इसके अतिरिक्त, उसने अपने आधार कार्ड से भी ललुआ चौधरी का नाम हटा दिया है।

ललुआ चौधरी की रिपोर्ट के बावजूद पुलिस ने अब तक मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है पुलिस की इस लापरवाही ने पीड़ित को न्याय की उम्मीद से निराश कर दिया है ललुआ चौधरी का आरोप है कि पुलिस ने उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया और उनकी स्थिति में सुधार के लिए कोई प्रयास नहीं किया। इस गंभीर लापरवाही के कारण पीड़ित की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने इस मामले पर पुलिस की कार्रवाई में तेजी लाने की मांग की है, ताकि पीड़ित को जल्द से जल्द न्याय मिल सके।

दुर्घटना से बचाने शिव मारुति युवा संगठन गोवंश को पहना रहे हैं रेडियम बेल्ट


अनूपपुर 

सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाला शिव मारुति युवा संगठन सामतपुर मनुष्यों के साथ गोवंश के लिए भी एक नई तरकीब निकलते हुए गोवंश को रात के अंधेरे के दौरान औचक दुर्घटना से बचाने शिव मारुति युवा संगठन के कार्यकर्ताओं ने अनूपपुर शहर में मवेशियों को 150 से अधिक रेडियम रिफ्लेक्टर बेल्ट लगाकर मानवता का अनोखा परिचय दिया है। इस बेल्ट पर अंधेरे में लाइट पड़ते ही यह चमकने लगेगी और दुर्घटना होने का खतरा काफी हद तक कम हो सकेगा । शिव मारुति युवा संगठन सामतपुर अनूपपुर शहर के निराश्रित,उपेक्षित गौवंश को रात्रि में दुर्घटना होने से बचाने एवं उस दुर्घटना से वाहन चालकों का जीवन बचाने के उद्देश्य से रेडियम सुरक्षा बेल्ट लगाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा हैं। शिव मारुति युवा संगठन सामतपुर  के अध्यक्ष ने बताया कि शिव मारुति युवा संगठन द्वारा शहर की निराश्रित गौवंश के लिए आम जन के सहयोग से सुरक्षा के लिए रेडियम बेल्ट लगाए जा रहे हैं।ताकि गौवंश के साथ-साथ जनहानि को भी रोका जा सके।इस दौरान संगठन के सदस्यों की टीम शहर की सड़कों पर घूम-घूम कर  रेडियम बेल्ट लगा रही है।

माहेश्वरी महिला मंडल ने मनाया सावन का हरियाली महोत्सव, सावन क्वीन बनी चंद्रकांता बियानी


अनूपपुर 

माहेश्वरी महिला मंडल शहडोल ने सावन का हरियाली महोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ माहेश्वरी महिला मंडल की जिलाध्यक्ष साधना मंत्री एवं डॉक्टर मंजुला मुंदड़ा के द्वारा दीप प्रज्वलित करके आराध्य देव की आराधना करके किया गया। हरियाली महोत्सव के अनुरूप चार ग्रुप बादल,बिजली,बारिश और हरियाली बनाकर महिलाओं के द्वारा खूब मस्ती एवं धमाल किया गया एवं हरियाली महोत्सव का सभी ने जमकर लुत्फ उठाया। माहेश्वरी महिला मंडल के पदाधिकारीयों का इस अवसर पर स्वागत किया गया एवं सावन के चल रहे माह पर सावन से संबंधित गाने,डांस आदि का गायन एवं नृत्य किया गया।इसके साथ ही सुहाग की सामग्री से संबंधित विभिन्न प्रकार के अलग-अलग गेम भी खेले गए।साथ ही उपस्थित लोगों का मनोरंजन करने के लिए मनोरंजक नाटक गांव की बहू की विदेश यात्रा का मंचन भी किया गया।जिसकी उपस्थित सभी लोगों ने काफी सराहना की।सावन क्वीन का खिताब चंद्रकांता बियानी ने जीता। 

कार्यक्रम का सफल संचालन नगर अध्यक्ष सुनीता मुंदड़ा के द्वारा किया गया।नगर सचिव कीर्ति खटोड़ के द्वारा आभार प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने सुस्वादु व्यंजन का आनंद लिया और आयोजित कार्यक्रम की खूब सराहना की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सरोज, संध्या, चंद्रकांता, शैली बियानी, आशा भंडारी, शशि, मीरा काबरा, संगीता, मंजुला, सरला, अनीता, सुनीता,नीता, लता मूंदड़ा, कीर्ति, कविता तृप्ति खटोड़, संगीता साबू, साधना, राधिका मंत्री, वनिता, रितु लखोटिया की उपस्थिति सराहनीय रही।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget