सड़क के गड्ढों से परेशान होकर पौधे रोपकर बना दिया खेत, आवागमन हुआ अवरुद्ध

*तत्कालीन विधायक के संज्ञान में मामला लाने के बाद भी नही हुआ सड़क का निर्माण*


शहड़ोल

जिले के जैतपुर विधायक के संज्ञान में मामला लाने के बाद भी जब सड़क का निर्माण नहीं हुआ तो नाराज ग्रामीणों ने अब सड़क पर धान का रोपा लगा दिया है। मामला जैतपुर के झींक बिजुरी का है। जहां तत्कालीन विधायक मनीषा सिंह विकास यात्रा में पिछले वर्ष पहुंचे थे, जहां ग्रामीणों ने खराब सड़क पर ही विधायक का काफिला रोक कर विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क निर्माण की मांग की थी, लेकिन अब तक इस सड़क का निर्माण नहीं हो सका है।

प्राप्त जानकारी अनुसार यह मार्ग झींक बिजुरी से केशवाही को जोड़ने वाला मुख्य रास्ता है, सड़क झींक बिजुरी के मेन बजार में 400 मीटर ही सड़क है। जहां बरसात में 4 फीट तक पानी भर जाता है। गांव में रहने वाले लोग बरसात के समय कई परेशानियों का सामना कर यह 400 मीटर की सड़क को पार करते हैं। कई बार तो यहां भारी वाहन भी फंस जाते हैं। स्कूल आने जाने वाले बच्चों को काफी तकलीफ होती है, लेकिन अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है।

ग्रामीणों ने खराब सड़क पर धान का रोपा लगा दिया है। जिससे आवागमन अवरुद्ध हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की हालत बहुत खराब हो गई है। पैदल भी नहीं चला जाता। जब सड़क चलने के काम ही नहीं आ रही तो उसे खेत ही बना देते हैं। ग्रामीणों ने कहा कि तत्कालीन विधायक का काफिला रोककर उन्हें यह सड़क दिखाई गई थी, और उन्होंने आश्वासन दिया था कि जल्द ही यह 400 मीटर की खराब सड़क को बनवा दिया जाएगा। लेकिन विधायक दूसरे विधानसभा से वर्तमान विधायक हैं, और अब जैतपुर विधायक जय सिंह मरावी हैं। ग्रामीणों का कहना है कि विधायक मरावी को आवेदन देकर सड़क निर्माण की मांग की गई है, लेकिन कोई भी कार्यवाही अब तक ना हो सकी।

बताया गया कि यह मार्ग पीडब्ल्यूडी विभाग के अंतर्गत आता है। उसकी वजह से निर्माण कार्य कराने में दिक्कतें हो रही हैं। ग्रामीणों ने सोमवार को सड़क पर रोपा लगाकर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया है। ग्रामीणों का कहना कि अगर जल्द से जल्द अधिकारियों ने इस सड़क का निर्माण शुरू नहीं कराया तो वह सड़क पर उतरेंगे और चक्काजाम भी करेंगे। जैतपुर विधायक जय सिंह मरावी से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।

खदान से कबाड़ चोरी के मामले में जांच करने पहुंची एसआईएसएफ की टीम

*दो आरक्षकों कबाड़ियों के साथ संलिप्तता पर हुए थे निलम्बित*


अनूपपुर। एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत संचालित 5/6 कॉलरी खदान के अंदर से कबाड़ चोरी करते हुए पिकअप के माध्यम से ले जाते समय भालूमाड़ा पुलिस ने तीन आदतन आरोपियों मुकेश उर्फ बबलू जायसवाल, मोहम्मद करीम अंसारी एवं रमेश प्रजापति उर्फ मंजा को गिरफ्तार करते हुए कॉलरी के कबाड़ लोड़ पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 2103 को जब्त करते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 303(2), 317(5) के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना लिया गया, जिसके बाद एसआईएसएफ रीवा से पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जांच में रात के समय ड्यूटी में तैनात एसआईएसएफ के दो आरक्षकों को कबाडिय़ों के साथ संलिप्ता पाए जाने पर निलंबित कर दिया गया है। 

*एसआईएसएफ के दो आरक्षक निलंबित*

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 5/6 कॉलरी खदान से रात के ड्यूटी पर तैनात एसआईएसएफ के दो आरक्षकों की संलिप्ता कबाड़ी मुकेश उर्फ बबलू जायसवाल एवं मोहम्मद करीम अंसारी के साथ पाई गई थी, जिनके द्वारा कॉलरी के कबाड़ की चोरी में दोनो आरक्षकों ने कबाडिय़ों का सहयोग किया था। जिस पर आरक्षक निलेश धनकड़ एवं आरक्षक विजय चौहान को तत्काल निलंबित कर दिया गया। 

*जांच के लिएरीवा से पहुंची टीम*

जानकारी के अनुसार एसआईएसएफ रीवा से वरिष्ठ अधिकारियों की जांच टीम ने मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की गई। जहां जांच के दौरान कबाडिय़ों के साथ दोनो आरक्षकों के संपर्क होने तथा पूरे प्लानिंग के तहत कबाड़ चोरी करने के लिए कबाडिय़ों का साथ दिए जाने का मामला सामने आया है। 

*राजा कबाड़ी पर दर्ज नही हुआ मामला*

जानकारी के अनुसार चचाई के राजा कबाड़ी द्वारा मुकेश उर्फ बबलू जायसवाल को संरक्षण दिया गया है, बबलू जायसवाल शुक्ला ढ़ाबा कोतमा के पास अपना  कबाड़ का ठीहा संचालन कर जिसे कोतमा, भालूमाड़ा तथा मोहम्मद करीम को बिजुरी, रामनगर सहित आसपास के क्षेत्र को सौंपा गया है। इसके लिए राजा कबाड़ी द्वारा मोहम्मद करीम को अपनी पिकअप क्रमांक एमपी 18 जीए 2103 को दे रखा है। लेकिन भालूमाड़ा पुलिस द्वारा कॉलरी से कबाड़ चोरी करने में पिकअप वाहन की संलिप्ता पर उसके मालिक के खिलाफ अब तक मामला दर्ज नही कर पाई है, जिस पर भालूमाड़ा पुलिस की कार्यवाही पर भी प्रश्र चिन्ह खड़ा हो रहा है।

ऑटो व ट्रैक्टर की हुई टक्कर दो की हुई, मौत एक महिला घायल


अनूपपुर

राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत ऑटो और ट्रैक्टर की टक्कर में दो लोगों की मृत्यु हो गई। वही एक महिला घायल है जिसे उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अचलपुर में ऑटो राजेंद्रग्राम से सवारी लेकर ग्राम अचलपुर की तरफ जा रहा था। तभी अचलपुर की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर में खेत जुटाई के लिए लगाएं गए कैच व्हील को रात्रि के अंधेरे में ऑटो चालक देख नहीं पाया और उससे जाकर के ऑटो टकरा गया। जिससे ऑटो में सवार 43 वर्षीय राधेलाल पुत्र भद्दू प्रसाद निवासी ग्राम अचलपुर की मौके पर मृत्यु हो गई, गंभीर रूप से घायल 55 वर्षीय प्रीतम सिंह निवासी ग्राम बशही की मृत्यु स्वास्थ्य केंद्र राजेंद्रग्राम में उपचार के दौरान हो गई। घायल महिला 45 वर्षीय चिरौंजिया बाई पत्नी बंसलाल निवासी ग्राम भमरहा जो अपनी बेटी के घर जा रही थी उनका उपचार राजेंद्र ग्राम स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget