पैर फिसलने के कारण मासूम केवई नदी में डूब गई थी, 2 दिन बाद मिला शव
पैर फिसलने के कारण मासूम केवई नदी में डूब गई थी, 2 दिन बाद मिला शव
अनूपपुर
छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के बिछिया टोला में शनिवार शाम केवई नदी में 4 साल की बच्ची डूब गई। जिसका शव दो दिन बाद अनूपपुर जिले की सीमा पर स्थित तरसिली में मिला है। पैर फिसलने के कारण मासूम केवई नदी में डूब गई थी। जहां बिजुरी पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करा वापस छत्तीसगढ़ भेजा दिया।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर इसहाक मंसूरी ने बताया कि केल्हारी थाना क्षेत्र के ग्राम बिछियाटोला निवासी राजकुमार तिवारी का केवई नदी के पास खेत है। राजकुमार तिवारी का केवई नदी के पास खेत है। उनकी पत्नी संगीता अपनी बड़ी बेटी के साथ खेत में रोपा लगा रही थी। वहीं खेत के पास ही उनकी बेटी सरस्वती दो बहनों के साथ खेल रही थी। शाम करीब 4 बजे सरस्वती टॉयलेट के लिए केवई नदी के पास गई थी। वहां वह पैर फिसल जाने से केवई नदी में गिरकर बहने लगी। उसे बहते देख छोटी बहनों ने शोर मचाया और मां को इसकी जानकारी दी। घटना की सूचना मिलने पर छग की एमसबीबी और कोरिया जिले के आपदा प्रबंधन टीम और गोताखोर मौके पर पहुंची जो पूरे दिन सरस्वती की तलाश करती रही। घटनास्थल और आसपास करीब आधा किलोमीटर दूर तक एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम ने सर्चिग की, लेकिन सरस्वती का पता नहीं चला। सोमवार को सुबह फिर से टीम मौके पर पहुंची थी। घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर दूर अनूपपुर के बिजुरी थाना क्षेत्र के ग्राम तरसिली में पास नदी में लोगों ने बच्ची का शव देखा। सूचना मनेंद्रगढ़ पुलिस को दी गई। बिजुरी थाना प्रभारी विकाश सिंह ने शव को पोस्टमॉर्टम करा वापस शव सहित परिजनों को गृह ग्राम भेजा।