शहडोल-अनूपपुर के कलेक्टर एसपी व एडीजीपी समेत 26 आईएएस 11 आपीएस का तबादला


शहडोल

प्रदेश सरकार ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है,विंध्य के शहडोल संभाग के दो जिलों के कलेक्टर सहित पुलिस जोन शहडोल के एडीजीपी डी सी सागर का भी तबदला कर दिया गया है।सामान्य प्रशासन विभाग ने शनिवार की देर रात को 26 आईएएस अफसरों (IAS ट्रांसफर ….अंशुल गुप्ता को जनसम्पर्क विभाग का संचालक बनाया गया है. आठ जिलों के कलेक्टर भी बदले गए हैं. इनमें शहडोल, मण्डला, बालाघाट, राजगढ़, विदिशा, डिंडोरी, अनूपपुर, नीमच शामिल है।

जारी सूची के मुताबिक़ अब तक जनसपंर्क संचालक रहे रोशन कुमार को विदिशा का कलेक्टर बनाया गया है. हर्ष सिंह डिंडोरी के कलेक्टर होंगे. हर्षल पंचोली को अनूपपुर का कलेक्टर बनाया गया है. नीमच के कलेक्टर हिमांशु चंद्रा, बालाघाट के कलेक्टर मृणाल मीना होंगे. जबकि बालाघाट के कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा को कलेक्टर राजगढ़, केदार सिंह को शहडोल कलेक्टर और सोमेश मिश्रा को मंडला का कलेक्टर बनाया गया है। डिंडोरी के विकास मिश्रा को मंत्रालय में पदस्थ किया गया है. वे यहां योजना आर्थिक एंव सांख्यिकी विभाग के उप सचिव होंगे। आईएएस तन्वी सुद्रियाल को संचालक बजट ,अमन वैष्णव को ग्वालियर नगर निगम आयुक्त बनाया गया है और संजीव सिंह भोपाल संभाग के आयुक्त होंगें।

मारपीट एवं लूट का फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


उमरिया

जिले के मानपुर पुलिस द्वारा लूट के प्रकरण मे करीब 02 माह से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 जून 2024 को भगवान सिंह निवासी जनकपुर जिला कोरिया के सांथ गाली-गलौच, मारपीट तथा 3 लाख रूपये लूटने के मामले मे धारा 294, 323, 327, 506, 34, 392 तथा 120 इ का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। इस वारदात के 2 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि नरेंद्र प्रसाद पटेल गत दो मांह से फरार था। जिससे पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस कार्यवाही मे उप निरीक्षक अभिलाष सिंह, सउनि शैलेंद्र सिंह, आनंद केदार, चालक रामसेवक पटेल, प्रआर मिथलेश पटेल, आकाश दास, आरक्षक राजेंद्र साहू एवं साइबर सेल के संदीप सिंह की सराहनीय भूमिका थी।

एसडीओ पर कार्यवाही न होने पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री से हुई शिकायत

*नियम विरुद्ध पदस्थापना व भ्रष्टाचार के मामले पर पूर्व में कलेक्टर से हुई थी शिकायत*


अनूपपुर

जिले के पंचायत विभाग में भ्रष्टाचार का मामला कम होने का नाम नहीं ले रहा है,आए दिन एक न एक भ्रष्टाचार की शिकायत ग्राम पंचायत से लेकर जनपद और जिले तक के कर्मचारी अधिकारियों के खिलाफ होती ही रहती है,वैसे अगर देखा जाए तो ज्यादातर शिकायतें उस क्षेत्र की आम जनता की ही होती है,लेकिन धीरे धीरे जिले में भ्रष्टाचार अब इस कदर हावी हो चुका है कि सत्ताधारी पार्टी के पदाधिकारी भी अब इन कर्मचारी और अधिकारियों से त्रस्त होकर इनके खिलाफ शिकायत करने को इतने मजबूर हो चुके है कि अब उनकी शिकायतो पर जिले के जिम्मेदार अधिकारी कोई भी प्रतिक्रिया ही नहीं दे रहे है जिससे अब मजबूर होकर अब उन्हें विभाग के मंत्रियों से समक्ष शिकायत करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नजर नहीं आ रहा है।उक्त मामले में भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष आमीन अहमद निवासी जमुना कॉलरी द्वारा जनपद पंचायत अनूपपुर अन्तर्गत पदस्थ एसडीओ रमेश पाण्डेय के द्वारा क्षेत्र में टीएस के नाम पर अवैध रूप से पंचायत प्रतिनिधियों के ऊपर दबाव बनाकर पैसों की मांग किए जाने की लिखित शिकायत कार्यालय मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल के समक्ष की है साथ ही अपने शिकायत में यह भी बताया है कि रमेश पांडे के पास आरईएस के एई. के तीन विकासखंडों के साथ साथ जनपद पंचायत अनूपपुर में भी एसडीओ का अतिरिक्त प्रभार है, जो कि नियम विरुद्ध है।इससे  पूर्व में भी भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अमीन अहमद द्वारा उक्त मामले की शिकायत जिला कलेक्टर अनूपपुर के समक्ष भी किया गया था,जिस पर जिला कलेक्टर द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई। उसके बाद शिकायतकर्ता द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल को लिखित शिकायत के माध्यम से ध्यानाकर्षण कराते हुए जल्द संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget