एसडीओ पर कार्यवाही न होने पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री से हुई शिकायत

*नियम विरुद्ध पदस्थापना व भ्रष्टाचार के मामले पर पूर्व में कलेक्टर से हुई थी शिकायत*


अनूपपुर

जिले के पंचायत विभाग में भ्रष्टाचार का मामला कम होने का नाम नहीं ले रहा है,आए दिन एक न एक भ्रष्टाचार की शिकायत ग्राम पंचायत से लेकर जनपद और जिले तक के कर्मचारी अधिकारियों के खिलाफ होती ही रहती है,वैसे अगर देखा जाए तो ज्यादातर शिकायतें उस क्षेत्र की आम जनता की ही होती है,लेकिन धीरे धीरे जिले में भ्रष्टाचार अब इस कदर हावी हो चुका है कि सत्ताधारी पार्टी के पदाधिकारी भी अब इन कर्मचारी और अधिकारियों से त्रस्त होकर इनके खिलाफ शिकायत करने को इतने मजबूर हो चुके है कि अब उनकी शिकायतो पर जिले के जिम्मेदार अधिकारी कोई भी प्रतिक्रिया ही नहीं दे रहे है जिससे अब मजबूर होकर अब उन्हें विभाग के मंत्रियों से समक्ष शिकायत करने के अलावा कोई दूसरा रास्ता नजर नहीं आ रहा है।उक्त मामले में भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष आमीन अहमद निवासी जमुना कॉलरी द्वारा जनपद पंचायत अनूपपुर अन्तर्गत पदस्थ एसडीओ रमेश पाण्डेय के द्वारा क्षेत्र में टीएस के नाम पर अवैध रूप से पंचायत प्रतिनिधियों के ऊपर दबाव बनाकर पैसों की मांग किए जाने की लिखित शिकायत कार्यालय मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल के समक्ष की है साथ ही अपने शिकायत में यह भी बताया है कि रमेश पांडे के पास आरईएस के एई. के तीन विकासखंडों के साथ साथ जनपद पंचायत अनूपपुर में भी एसडीओ का अतिरिक्त प्रभार है, जो कि नियम विरुद्ध है।इससे  पूर्व में भी भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अमीन अहमद द्वारा उक्त मामले की शिकायत जिला कलेक्टर अनूपपुर के समक्ष भी किया गया था,जिस पर जिला कलेक्टर द्वारा किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई। उसके बाद शिकायतकर्ता द्वारा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल को लिखित शिकायत के माध्यम से ध्यानाकर्षण कराते हुए जल्द संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।

दिन दहाड़े रेत का अवैध उत्खनन, उफनती नदी से रेत निकालकर ट्रैक्टर में लोड करते मजदूर

*मिलीभगत से बरसात में हो रहा रेत का अवैध कारोबार*



शहडोल 

जिले में दो सरकारी मुलाजिमों की रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन ने रेत माफियाओं पर कई बड़ी कार्रवाई की, लेकिन माफिया रेत की चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। दिनदहाडे़ बरसात में उफनती नदी से रेत चोरी करने का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मजदूरों द्वारा ट्रैक्टर में रेत का उत्खनन कर परिवहन किया जा रहा है। वायरल हो रहा वीडियो जिले के जयसिंहनगर का बताया गया है। जिसमें साफ-साफ दिखाई दे रहा कि नदी अपने उफान पर है और रेत माफियओं के द्वारा मजदूरों से नदी से रेत निकलकर ट्रैक्टर पर लोड कर परिवहन की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हलफर नदी जो जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में आती है, वहां से प्रतिदिन एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टरों से रेत निकालकर अवैध परिवहन किया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस और खनिज विभाग की मिली भगत से यह पूरा काला कारोबार चल रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस को अवैध उत्खनन की जानकारी दी जाती है ,लेकिन वह कोई कारवाई नहीं करती। अवैध उत्खनन कर परिवहन का यह कार्य दिनदहाड़े चल रहा है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

बता दें कि बीते महीने जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन रोकने गए पटवारी और एएसआई की माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद पुलिस और प्रशासन ने माफियाओं पर कारवाई की थी, लेकिन एक बार फिर अवैध खनन दिनदहाड़े चल रहा है। थाना प्रभारी सत्येंद्र चतुर्वेदी ने बताया की नदी में दो थानों की सीमा लगती है।  जिसमें जयसिंहनगर और गोहपारू थाना क्षेत्र आता है। हमारे क्षेत्र में जब-जब हमें शिकायत मिलती है, हम कार्रवाई करते हैं। कई बार अवैध रेत से भरे ट्रैक्टरों को जब्त कर मामला दर्ज किया है।

मोटर साईकिल से गिरकर घायल व्यक्ति को अस्पताल किया भर्ती


अनूपपुर

जिला अनूपपुर के थाना रामनगर के अंतर्गत बंगवान गाँव के पास मोटर साईकिल से गिरकर एक व्यक्ति घायल हो गया है, उसे पुलिस सहायता की आवश्यकता थी। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल म प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल अनूपपुर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक नागेंद्र सिंह एवं पायलट कासिम अंसारी ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि मंगरु यादव पिता रामखिलावन यादव उम्र 45 वर्ष निवासी छपरा टोला मोटर साईकिल से गिरकर घायल जो गए थे । डायल-112/100 स्टाफ ने घायल को एफ़.आर. व्ही वाहन से ले जाकर बिजुरी अस्पताल मे भर्ती करवाया जहाँ घायल व्यक्ति का उपचार किया जा रहा है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget