सांप काटने से युवक एवं महिला को जिला चिकित्सालय में किया गया भर्ती


अनूपपुर

सुबह घरेलू कार्य कर रहे युवक एवं महिला को अलग-अलग गांव में सर्प काटने से परिजनों द्वारा उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया है जहां दोनों का उपचार चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है दोनों खतरे से बाहर बताए गए हैं। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह पुरानी बस्ती अनूपपुर निवासी 38 वर्षीय रोहित राठौर जो अपने घर के गौशाला में से मवेशियों को खिलाने के लिए भूसी निकाल रहे थे तभी छुप कर बैठे जहरीले सांप ने पैर की अंगुली मेकाट दिया वहीं ग्राम सेन्दुरी निवासी अशोक राठौर की 42 वर्षीय पत्नी श्रीमती मीरा राठौर जो घर के पीछे बांड़ी में मवेशियों को खिलाने के लिए चारा काट रही थी तभी छुप कर बैठे सांप ने बाएं हाथ की उंगली में काट लिया सांप काटने से दोनों पीड़ितों को परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाकर समय पर भर्ती कराया जिस पर जिला अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है दोनो खतरे से बाहर है घटना की जानकारी पर जिला मुख्यालय अनूपपुर के सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल एवं छोटेलाल यादव ने अस्पताल में दोनों पीड़ितों से एवं उनके परिजनों से मिलकर जानकारी लेते हुए दोनों स्थानों पर जाकर सांपों की तलाश की गई किंतु दोनों स्थानों पर सांप नहीं मिल सके।

लापरवाही बरतने पर सचिव को जिला सीईओ ने किया निलंबित 


शहडोल

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश जैन ने उदासीनता एवं लापरवाही बरतने पर छोटलाल सिंह सचिव ग्राम पंचायत पहड़िया जनपद पंचायत जयसिंहनगर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जारी आदेश में कहा गया है कि निलंबन अवधि मे छोटलाल सिंह मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत जयसिंहनगर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में छोटेलाल को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगीं। जारी आदेश में कहा गया है कि अति वर्षा होने के कारण नदी एवं नालो मे पानी का बहाव अधिक होने के कारण संदीप पटेल की ओदारी नदी में बह जाने के कारण मृत्यु हो गई जिसकी जांच हेतु जिला एवं खण्ड स्तर के अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत पहड़िया में भ्रमण किया गया जिसमें पूर्व सूचना होने के उपरान्त भी छोटेलाल सिंह सचिव ग्राम पंचायत पहड़िया मौका स्थल में अनुपस्थित रहे और दूरभाष पर सम्पर्क किये जाने पर मोबाइल बन्द पाया गया। आपात कालीन सेवा में छोटेलाल सिंह सचिव ग्राम पंचायत पहडिया द्वारा अपने पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही बरतने के कारण अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु प्रतिवेदन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जयसिंहनगर द्वारा प्रेषित किया गया है।

7 क्विंटल चोरी के कबाड़ से भरे पिकअप को पुलिस ने पकड़कर किया जप्त


अनूपपुर

थाना प्रभारी भालूमाडा के नेतृत्व मे मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर जी एम तिराहा जमुना मे पिकअप क्र. एम पी 18 जी ए 2103 को रोक कर चेक किया गया जिसमे कबाड भरा हुआ था, जब चालक एव कन्डेक्टर सीट पर बैठे लोगो से नाम पूछा गया जो चालक ने अपना नाम मो. करीम पिता मद्दन अंसारी उम्र 46 साल निवासी मोहार पारा मनेन्द्रगढ जिला एम सी बी( छ.ग.) एव बगल मे बैठे लोगो द्वारा मंजा उर्फ रमेश प्रजापति पिता छत्रधारी उम्र 32 साल कदम टोला भालूमाडा एव मुकेश उर्फ बब्लु जयसवाल पिता सरीमन जयसवाल उम्र 35 साल दोनो निवासी मनेन्द्रगढ रोड कोतमा का होना बताया। पिकअप मे लोड कबाड के बारे मे बताया कि 5/6 खदान का कबाड चोरी करके बिक्री हेतु ले जा रहे थे। कबाड के संबंध कोई वैध दस्तावेज नही मिले।  आरोपीगण के कब्जे से पिकअप कीमत 5 लाख रूपये एव पिकअप मे लोड लोहे का कबाड लगभग 7 क्विंटल कीमत 80 हजार रूपये कुल कीमती 5 लाख 80 हजार रूपये  जप्त कर अप क्र 311/24 धारा 303(2),317(5) बी एन एस कायम कर जांच की जा रही है । उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी भालूमाडा राकेश उईके , सउनि प्रभाकर पटेल, आर स्वदेश चौहान, आर रविन्द्र मौर्य, आर संजय बर्मा, चालक आर कर्मजीत सिह की विशेष भूमिका रही।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget