7 क्विंटल चोरी के कबाड़ से भरे पिकअप को पुलिस ने पकड़कर किया जप्त


अनूपपुर

थाना प्रभारी भालूमाडा के नेतृत्व मे मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त होने पर जी एम तिराहा जमुना मे पिकअप क्र. एम पी 18 जी ए 2103 को रोक कर चेक किया गया जिसमे कबाड भरा हुआ था, जब चालक एव कन्डेक्टर सीट पर बैठे लोगो से नाम पूछा गया जो चालक ने अपना नाम मो. करीम पिता मद्दन अंसारी उम्र 46 साल निवासी मोहार पारा मनेन्द्रगढ जिला एम सी बी( छ.ग.) एव बगल मे बैठे लोगो द्वारा मंजा उर्फ रमेश प्रजापति पिता छत्रधारी उम्र 32 साल कदम टोला भालूमाडा एव मुकेश उर्फ बब्लु जयसवाल पिता सरीमन जयसवाल उम्र 35 साल दोनो निवासी मनेन्द्रगढ रोड कोतमा का होना बताया। पिकअप मे लोड कबाड के बारे मे बताया कि 5/6 खदान का कबाड चोरी करके बिक्री हेतु ले जा रहे थे। कबाड के संबंध कोई वैध दस्तावेज नही मिले।  आरोपीगण के कब्जे से पिकअप कीमत 5 लाख रूपये एव पिकअप मे लोड लोहे का कबाड लगभग 7 क्विंटल कीमत 80 हजार रूपये कुल कीमती 5 लाख 80 हजार रूपये  जप्त कर अप क्र 311/24 धारा 303(2),317(5) बी एन एस कायम कर जांच की जा रही है । उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी भालूमाडा राकेश उईके , सउनि प्रभाकर पटेल, आर स्वदेश चौहान, आर रविन्द्र मौर्य, आर संजय बर्मा, चालक आर कर्मजीत सिह की विशेष भूमिका रही।

ठेकेदार ने की गाली गलौच, जान से मारने की दी धमकी, पीड़ित ने थाना में की शिकायत


अनूपपुर

ग्राम लतार के थाना भालूमाडा के निवासी अमित कुमार तिवारी ने ठेकेदार नाथदाउ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अमित कुमार तिवारी पिता स्व. काशी प्रसाद तिवारी ने एक शिकायत में कहा कि उन्होंने अपने घर के निर्माण का ठेका नाथदाउ पिता चैतू कोल को 45 हजार रुपये में दिया था। लेकिन, ठेकेदार द्वारा न केवल काम अधूरा छोड़ दिया गया बल्कि उनके साथ गाली-गलौज और धमकी भी दी गई। अमित कुमार तिवारी के अनुसार, उन्होंने ठेकेदार नाथदाउ को कुल 45 हजाररुपये में अपने घर के निर्माण का ठेका दिया था, जिसमें से 40 हजार रुपये का भुगतान पहले ही किया जा चुका है। लेकिन, ठेकेदार ने काम को अधूरा छोड़ दिया और जब तिवारी ने उससे काम पूरा करने की मांग की, तो उसने न केवल मना किया बल्कि गाली-गलौज करने लगा और ठेकेदार नाथदाउ ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और कहा कि यदि उन्होंने अधिक दबाव बनाया तो वह उन पर आदिवासी एक्ट का झूठा आरोप लगाकर मामला दर्ज करवा देगा। इस धमकी से अमित व उनके परिवार के लिए भी एक गंभीर चिंता का विषय बन गई है।

ठेकेदार ने उनके कार्यालय में घुसकर उनके रिकॉर्ड को भी फाड़ दिया। मामले की शिकायत पुलिस थाना भालूमाडा में दर्ज कराई है। उन्होंने मांग की है कि निष्पक्ष जांच करके ठेकेदार नाथदाउ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें न्याय दिलाया जाए। शिकायत के बाद पूरे मामले की पुलिस जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि दोषी पाए जाने पर ठेकेदार नाथदाउ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मजदूर से भरी ट्रैक्टर पलटी, 1 की हुई मौत, 3 गंभीर सहित 9 घायल


शहडोल

जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र में पलसऊ-रतहर रोड़ में भीषण सड़क हादसा हुआ। ट्रैक्टर में सवार एक मजदूर कि मौके पर मौत 3 गंभीर सहित कुल 9 मजदूर घायल हुए है। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया हैं। ट्रैक्टर में चालक समेत 10 मजदूर थे सवार, धान की रोपाई के लिए ट्रैक्टर ट्राली में बैठकर जाते वक्त अनियंत्रित होकर मजदूर से भरी ट्राली पलटी, घटना के बाद चालक मौके से हुआ फरार हो गया हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget