ठेकेदार ने की गाली गलौच, जान से मारने की दी धमकी, पीड़ित ने थाना में की शिकायत
ठेकेदार ने की गाली गलौच, जान से मारने की दी धमकी, पीड़ित ने थाना में की शिकायत
अनूपपुर
ग्राम लतार के थाना भालूमाडा के निवासी अमित कुमार तिवारी ने ठेकेदार नाथदाउ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अमित कुमार तिवारी पिता स्व. काशी प्रसाद तिवारी ने एक शिकायत में कहा कि उन्होंने अपने घर के निर्माण का ठेका नाथदाउ पिता चैतू कोल को 45 हजार रुपये में दिया था। लेकिन, ठेकेदार द्वारा न केवल काम अधूरा छोड़ दिया गया बल्कि उनके साथ गाली-गलौज और धमकी भी दी गई। अमित कुमार तिवारी के अनुसार, उन्होंने ठेकेदार नाथदाउ को कुल 45 हजाररुपये में अपने घर के निर्माण का ठेका दिया था, जिसमें से 40 हजार रुपये का भुगतान पहले ही किया जा चुका है। लेकिन, ठेकेदार ने काम को अधूरा छोड़ दिया और जब तिवारी ने उससे काम पूरा करने की मांग की, तो उसने न केवल मना किया बल्कि गाली-गलौज करने लगा और ठेकेदार नाथदाउ ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और कहा कि यदि उन्होंने अधिक दबाव बनाया तो वह उन पर आदिवासी एक्ट का झूठा आरोप लगाकर मामला दर्ज करवा देगा। इस धमकी से अमित व उनके परिवार के लिए भी एक गंभीर चिंता का विषय बन गई है।
ठेकेदार ने उनके कार्यालय में घुसकर उनके रिकॉर्ड को भी फाड़ दिया। मामले की शिकायत पुलिस थाना भालूमाडा में दर्ज कराई है। उन्होंने मांग की है कि निष्पक्ष जांच करके ठेकेदार नाथदाउ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें न्याय दिलाया जाए। शिकायत के बाद पूरे मामले की पुलिस जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि दोषी पाए जाने पर ठेकेदार नाथदाउ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।