ठेकेदार ने की गाली गलौच, जान से मारने की दी धमकी, पीड़ित ने थाना में की शिकायत


अनूपपुर

ग्राम लतार के थाना भालूमाडा के निवासी अमित कुमार तिवारी ने ठेकेदार नाथदाउ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अमित कुमार तिवारी पिता स्व. काशी प्रसाद तिवारी ने एक शिकायत में कहा कि उन्होंने अपने घर के निर्माण का ठेका नाथदाउ पिता चैतू कोल को 45 हजार रुपये में दिया था। लेकिन, ठेकेदार द्वारा न केवल काम अधूरा छोड़ दिया गया बल्कि उनके साथ गाली-गलौज और धमकी भी दी गई। अमित कुमार तिवारी के अनुसार, उन्होंने ठेकेदार नाथदाउ को कुल 45 हजाररुपये में अपने घर के निर्माण का ठेका दिया था, जिसमें से 40 हजार रुपये का भुगतान पहले ही किया जा चुका है। लेकिन, ठेकेदार ने काम को अधूरा छोड़ दिया और जब तिवारी ने उससे काम पूरा करने की मांग की, तो उसने न केवल मना किया बल्कि गाली-गलौज करने लगा और ठेकेदार नाथदाउ ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और कहा कि यदि उन्होंने अधिक दबाव बनाया तो वह उन पर आदिवासी एक्ट का झूठा आरोप लगाकर मामला दर्ज करवा देगा। इस धमकी से अमित व उनके परिवार के लिए भी एक गंभीर चिंता का विषय बन गई है।

ठेकेदार ने उनके कार्यालय में घुसकर उनके रिकॉर्ड को भी फाड़ दिया। मामले की शिकायत पुलिस थाना भालूमाडा में दर्ज कराई है। उन्होंने मांग की है कि निष्पक्ष जांच करके ठेकेदार नाथदाउ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें न्याय दिलाया जाए। शिकायत के बाद पूरे मामले की पुलिस जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि दोषी पाए जाने पर ठेकेदार नाथदाउ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मजदूर से भरी ट्रैक्टर पलटी, 1 की हुई मौत, 3 गंभीर सहित 9 घायल


शहडोल

जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र में पलसऊ-रतहर रोड़ में भीषण सड़क हादसा हुआ। ट्रैक्टर में सवार एक मजदूर कि मौके पर मौत 3 गंभीर सहित कुल 9 मजदूर घायल हुए है। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया हैं। ट्रैक्टर में चालक समेत 10 मजदूर थे सवार, धान की रोपाई के लिए ट्रैक्टर ट्राली में बैठकर जाते वक्त अनियंत्रित होकर मजदूर से भरी ट्राली पलटी, घटना के बाद चालक मौके से हुआ फरार हो गया हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

भोला गिरी खड़ेश्वरी बाबा की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या 


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के तहसील मुख्यालय पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम गढ़हीदादर चचानडीह में अपने आश्रम में बीते कई वर्षों से रह रहे भोला गिरी खड़ेश्वरी बाबा की अज्ञात लोगों के द्वारा चेहरे को पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी गई है। यह हत्या में की गई है ! उनके साथ रहने वाले उनके सेवक जब शाम 4:00 बजे पहुंचे तो बाबा मृत अवस्था मे पड़े हुये थे। बाबा के सेवक पास मोबाइल का साधन न होने के कारण थाने तक सूचना नहीं पहुंच पाए। हत्यारे ने बाबा को मारकर उन्हीं के बिस्तर पर लिटाकर चद्दर से ढक दिए थे। ताकि आने जाने वाले को वालों को लगे की बाबा सोए हुए हैं। जब तीन दिन बाद पुलिस को सूचना मिली और सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस पर मौके पर पहुंचकर मौका पंचनामा कर विवेचना कर दी है। इस घटना से संत समाज में भारी आक्रोश है। रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget