कार ने बाइक को मारी टक्कर, अधिकारियों ने पेश की मिशाल, घायल को अस्पताल पहुंचाकर बचाई जान   

*छत्तीसगढ़ से अयोध्या भगवान श्री राम के दर्शन करने कार में जा था परिवार*


अनूपपुर

छत्तीसगढ़ से अयोध्या भगवान श्री राम जी के दर्शन करने कार में जा रहे परिवार की मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक से भिड़ंत हो गई। इस टक्कर में बाइक सवार को गंभीर चोट आई। इस दौरान सड़क के किनारे इलाज के अभाव में तड़प रहे बाइक सवार घायल की किसी ने मदद नहीं की। तभी वहां से गुजर रहे कार्यपालन अभियंता व सहायक अभियंता ने मानवता दिखाते हुए , घायल को अपने वाहन में बैठाकर इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। 

मिली जानकारी के अनुसार हादसा कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम परसवार के पास हुआ। जहां  कार व बाइक के बीच भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि कार में सवार एक परिवार  छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से अयोध्या भगवान राम के दर्शन करने जा रहे थे। तभी परसवार के पास चचाई तरफ से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल व कार में भिड़ंत हो गई। वहीं बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर क्षतिग्रस्त हो गई। 

हादसे में मोटरसाइकिल में सवार युवक जगदीश उर्फ जग्गी राठौर को गंभीर चोट आई है।  सड़क दुर्घटना के बाद  लोगों ने 108 एवं पुलिस से संपर्क किया। लेकिन लगभग आधे घंटे तक ना मौके पर पुलिस पहुंची और ना ही 108 एंबुलेंस पहुंची। जिससे लहूलुहान गंभीर रूप से घायल बाइक सवार युवक लोगों से मदद की गुहार लगाता रहा। इस दौरान पास से गुजर अरुणेंद्र प्रसाद मौर्य, कार्यपालन अभियंता एवं सहायक अभियंता जितेंद्र प्रसाद गुप्ता और जिला क्रीडा प्रभारी शेख खलील कुरैशी ने मानवता दिखाते हुए अपनी शासकीय वाहन में घायल जगदीश राठौर को  जिला अस्पताल अनूपपुर लेकर पहुंचे, जहां घायल का इलाज जारी है।

दो भाइयों में हुआ विवाद, दोनों ने लगाई सोन नदी में छलांग, दोनों की तलाश जारी 


शहडोल 

जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। दो चचेरे भाईयों के बीच विवाद के बाद दोनों सोन नदी में कूद गए और लापता हो गए। बुढार पुलिस और एसडीआरएफ की 10 सदस्यीय टीम ने शाम से उनकी तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक दोनों का कुछ पता नहीं चल सका है।

घटना बुढार थाना क्षेत्र के छांटा गांव की है, जहां सरपंच राघव सिंह गोड के पुत्र आकाश सिंह गोड और उनके चाचा के बेटे दीपक सिंह गोंड के बीच किसी बात को लेकर मामूली विवाद हुआ। दोनों बुढार के ग्राम जरवाही में स्थित सोन नदी पहुंचे। विवाद के बाद दीपक ने नदी में छलांग लगा दी, जिसे बचाने के लिए आकाश भी नदी में कूद पड़ा। दोनों भाई कुछ समय तक तैरते रहे, लेकिन फिर अचानक पानी में लापता हो गए।

इस घटना की जानकारी मिलते ही बुढार पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य में जुट गई। अब तक दोनों भाइयों का कोई पता नहीं लग सका है। जिले में हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण नदी-नालों में बाढ़ आ गई है, जिसके कारण अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। शहडोल एएसपी अभिषेक दिवान ने बताया कि रिश्ते के दो भाई नदी में एक-दूसरे को बचाने के लिए कूदे थे और कुछ देर बाद लापता हो गए। एसडीआरएफ की टीम उनकी खोजबीन में लगी हुई है।

21 पदक के साथ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को स्टेशन में हुआ भव्य स्वागत


शहड़ोल

अंतरराष्ट्रीय कोच व एशियन लाठी जज प्रमोद विश्वकर्मा व कोच गुरुदीप सिंह, मैनेजर राजेश सेठी के मार्गदर्शन में खिलाड़ियों को भूटान के थिम्पू में साउथ एशियन लाठी प्रतियोगिता में शामिल कराया गया था  जहाँ पर अपने अपने आयु वर्ग में सभी खिलाड़ियों ने पदक प्राप्त करके शहडोल पहुचे वही नगर के लोगो ने स्टेसन पहुच कर सभी खिलाड़ियों और प्रशिक्षक को पुष्प माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया जिसमे मेडलिस्ट खिलाड़ी  शुमन तिवारी,अभिषेक जैसवाल ,आँचल वर्मा ,अंश गोले,अंशिका गोले शानवी सोनी,आर्या गुप्ता,अगम दीप, भविष्य सेठी, शिवानी यादव,अनामिका यादव,,सना अंसारी, वही खिलाड़ियों ने कुल 21 पदक अपने नाम किया 9 स्वर्ण पदक 11 रजत पदक 1 कांस्य पदक की उपलब्धि रही।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष घनस्याम संजीव निगम अध्यक्ष संभागीय लाठी संघ सहित पुष्पराज सिंह,किशोर साकेत,विराट मार्शल आर्ट की प्रशिक्षक शिवानी नामदेव,अंकुश गुप्ता,संजय जैसवाल,संजय कंघिकार  सहित सभी खिलाड़ियों के अभिभावक प्रशिक्षक व नगर के लोगो सहित अन्य खेल के खिलाड़ी भी स्वागत हिट पहुंचे जहां ढोल नगाड़े सहित जोरदार तरीके से खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर संभागीय लाठी अध्यक्ष संजीव निगम एवं नगर पालिका अध्यक्ष एवं लाठी संघ के जिला अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल द्वारा सभी खिलाड़ियों को पुष्प कुछ देकर उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget