तीन साल तक झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार


शहडोल

फरियादिया (परिवर्तित नाम) मीरा निवासी ग्राम टिहकी थाना ब्यौहारी ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि राजकुमार यादव निवासी अमलई थाना रामपुर नैकिन जिसका मेरे घर मे आना-जाना बना रहता था, जो मेरे साथ शादी का झांसा देकर पहली बार गलत काम चरखरी के जंगल मे ले जाकर किया था, इसके बाद से लगातार 20 अप्रैल 2020 से 25 नवम्बर 2023 तक मेरे से गलत काम (बलात्कार) किया है, जब मेरे द्वारा शादी के लिये बोला गया तो शादी करने से मना करता है और गाली-गलौच करता है। सूचना के बाद महिला थाना मे धारा 376, 376(2) (एन) ताहि. का पंजीबद्ध किया गया एवं थाना ब्यौहारी मे महिला थाना से बिना नम्बरी अपराध असल नम्बर पर कायमी के लिए धारा 376,376(2)(एन) ताहि. पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । आरोपी राजकुमार यादव पिता रामगोपाल यादव उम्र 25 वर्ष निवासी अमलई थाना रामपुर नैकिन कायमी दिनांक से आरोपी लगातार फरार चल रहा था, जिसे 07 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया, जिसे न्यायालय के आदेश से जेल भेजा गया । उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी ब्यौहारी अरूण कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन मे उपनिरीक्षक विजेन्द्र मिश्रा, प्रधान आरक्षक नारेन्द्र उपाध्याय, आरक्षक संजय द्विवेदी, त्रिलोक सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, शत्रुधन सिंह सेंगर, महिला आरक्षक सरोज बैगा द्वारा की गई ।

बिना रजिस्ट्रेशन के अवैध मेडिकल स्टोर व क्लीनिकों को किया गया सील


शहडोल

कलेक्टर तरूण भटनागर के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश मिश्रा के निर्देशानुसार जिले में अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों, पैथालॉजी, अस्पतालों एवं झोलाछाप चिकित्सों के विरुद्ध सतत कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में आज जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. के. शुक्ल एवं डॉ. एस.डी. कवर तथा मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी बुढ़ार डॉ. आर. के. वर्मा एवं रुजोपचार टीम द्वारा अशोक मेडिकल स्टोर, शारदा मेडिकल स्टोर, एवं पाल मेडिकल स्टोर बकहो तथा पाण्डेय मेडिकल स्टोर जरवाही का निरीक्षण किया गया। जिसमें पाया गया कि मेडिकल स्टोर में क्लीनिक बनाकर मरीजों का उपचार भी किया जा रहा था। रुजोपचार टीम के द्वारा उक्त क्लीनिक एवं मेडिकल स्टोर को सील किया गया तथा नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। 

इसी प्रकार श्यामा डेन्टल क्लीनिक एवं फिजियोथैरेपी सेंटर बुढ़ार चौक तथा डॉ. वैभव दीक्षित डेंटल क्लीनिक गायत्री मंदिर शहडोल का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उक्त क्लीनिक बिना रजिस्ट्रेशन के संचालित की जा रही थी। रुजोपचार टीम के द्वारा उक्त क्लीनिक एवं मेडिकल स्टोर को सील किया गया तथा नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। उल्लेखनीय है कि जिले में अवैध रूप से संचालित क्लीनिकों, पैथालॉजी, अस्पतालों एवं झोलाछाप चिकित्सों के विरूद्ध सतत कार्यवाही जारी रहेगी।

नरेंद्र मोदी के बुलावे पर सांसद हिमाद्री सिंह ने पीएम निवास पर जाकर की मुलाकात


अनूपपुर

शहडोल संसदीय क्षेत्र की ऊर्जावान सांसद हिमाद्री सिंह ने 8 जुलाई 2024 को भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुलावे पर प्रधानमंत्री निवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की एवं उनका स्नेहिल आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया। 18वी लोकसभा निर्वाचन उपरांत विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता,सभी के मार्गदर्शक एवं प्रेरणास्रोत,भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी प्रथम मुलाकात है।इस अवसर पर उनकी बेटी तासु भी साथ-साथ थी। 

मुलाक़ात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद ने संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत सैनिक स्कूल,स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स खोले जाने हेतु एवं कोयला खदानों के उत्खनन पश्चात खाली जमीनों का विकास कार्यों मे इस्तेमाल करने व शहडोल संसदीय क्षेत्र की समस्या और आगामी विकास कार्यों के लिए चर्चा की।जिसे प्रधानमंत्री ने पूरी गंभीरता के साथ सुना एवं आश्वासन दिया कि शीघ्र ही आपकी मांगों पर अमल होगा। इस अवसर पर सांसद हिमाद्री सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मां नर्मदा उदगम कुंड का छाया चित्र एवं पद्मश्री जोधैया बाई द्वारा बनाई गई बैगा चित्रकारी भेंट कर अमरकंटक आने का न्योता दिया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget