पटवारी शादी का झांसा देकर लूटता रहा आबरु, मामला दर्ज, आरोपी हुआ फरार

*युवती के गर्भ ठहरने पर उसका कई बार कराया गर्भपात*


शहडोल

जिले में महिलाओं के साथ दुराचार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। ताजा मामला जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक शादीशुदा पटवारी ने पहले युवती को अपने प्यार के जाल फंसाया फिर शादी का झांसा देकर युवती के साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा। इतना ही नहीं इस दौरान युवती के गर्भ ठहरने पर उसका गर्भपात भी करा दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है। 

मिली जानकारी के अनुसार जिले के जयसिंहनगर क्षेत्र की रहने वाली एक गरीब असहाय युवती को अमरहा में पदस्थ पटवारी अभिमन्यु बैगा ने पहले अपने पद का रुतबा दिखाकर प्रेम जाल में फंसाया। फिर शादी की झांसा देकर उसके साथ लगातार दुष्कर्म करता रहा। वहीं इस दौरान युवती के गर्भ ठहरने पर उसका गर्भपात भी करा दिया। जब युवती को शंका हुई तो वह पटवारी पर शादी का दबाव बनाने लगी। खुद को फंसता देख अभिमन्यु युवती से अपना राज खोलते हुए बताया कि वह पहले से ही शादीशुदा है।  जिससे वह उससे शादी नहीं कर सकता।  इस बात से आहत युवती ने मामले की सोहागपुर पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पटवारी के खिलाफ 376 और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फरार पटवारी  की शहडोल पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुट गई है।  

वहीं इस पूरे मामले में शहडोल एएसपी अभिषेक दिवान का कहना है कि युवती ने सोहागपुर थाने में एक शिकायत की थी कि अभिमन्यु बैगा नामक युवक उसको शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। वहीं अब शादी से इंकार कर रहा है। यह बाद भी सामने आई है कि वह शादीशुदा था, और उसने कई बार गर्भपात भी कराया है। पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

बारिश से एमपी से सीजी जाने वाला मार्ग बंद, नाला उफान पर, पुल के ऊपर से बह रहा पानी


शहडोल 

जिले में बीते कुछ दिनों से हो रही रुक-रुक कर बारिश अब लोगो के लिए आफत बन गई है, छोटी नदियां नाले उफान में हैं। इससे कई गांव का संपर्क मुख्यालय से टूट गया है। छत्तीसगढ़ जाने वाला एक भीतरी मार्ग बंद हो गया है, नाला उफान में है जिसकी वजह से मार्ग को पुलिस के द्वारा बंद करा दिया गया। दो नाले उफान में आने की वजह से छत्तीसगढ़ के केलहरी से मनेंद्रगढ़ को जाने वाला मार्ग अवरुद्ध हो गया है। इस बारिश में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है।

जानकारी के मुताबिक बुढार थाना क्षेत्र के केशवाही चौकी अंतर्गत कुड्डी नाल एवम कोटा नाला पुल के ऊपर से बहने लगा है, जिसकी वजह से मार्ग अवरुद्ध हो गया है। कई गांव का संपर्क मुख्यालय से टूट गया है, जिसमें झींक बिजुरी, दर्शीला, रमना कनेर सहित आधा सैकड़ा गांव शामिल है। यह मार्ग छत्तीसगढ़ के केलहरी होते हुए मनेद्रगढ़ को जोड़ता है। वह मार्ग बंद हो गया है। नाले के पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। इसकी वजह से आवागमन को पुलिस ने बंद कर दिया है। पुलिस ने बताया कि पुल से लगभग दो फीट पानी ऊपर चल रहा है। मार्ग पर बैरिकेड्स लगाकर पुलिस बल की तैनाती की गई है। आवाजाही करने वाले लोगों को रोक दिया गया है।

नगर पालिका का फर्जी कर्मचारी बनकर कर रहा है अवैध वसूली, हुई शिकायत


अनूपपुर

राजकुमार पटेल निवासी वार्ड 14 ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी व थाना प्रभारी को पत्र लिखकर इस आशय की शिकायत की है कि नगर पालिका का कर्मचारी बनकर अवैध वसूली के करने के लिए कॉल किया जा रहा है। शिकायत पत्र में लेख किया गया है कि नगर पालिका परिषद् अनूपपुर से फोन नम्बर 9329182547 से फोन कर बोला कि मैं नगर पालिका का बाबू बोल रहा हूँ, नगर पालिका में आकर आप अपना पूरा कागजात ले आओ और आपका टैक्स वाला काम 20 से 25 हजार में कार्य करवा दूंगा, और जब मैं कार्यालय नहीं आया तो दो तीन बार फोन कर मुझे कार्यालय नगर पालिका आने को कहने लगा। जब पीड़ित ने उस नम्बर को ट्रू कॉलर में देखा तो राजबली साहू के नाम से नम्बर था। फिर मैं नगर पालिका आकर कमलेश पिन्टू तिवारी से राजबली साहू बाबू कौन है पूछा तो उनके द्वारा बताया गया कि नगर पालिका में राजबली नाम का कोई भी कर्मचारी नहीं है। जबकि उसके कथनानुसार नगर पालिका कार्यालय में बैठता है। राजबली साहू नगर पालिका कर्मचारी न होते हुये भी टैक्स भरने हेतु अवैध रूप से रुपए की मांग करता है न जाने कितने लोगो से इस तरह की अवैध वसूली कर चुका होगा। पीड़ित ने राजबली साहू के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की थाना प्रभारी से मांग की है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget