बारिश से एमपी से सीजी जाने वाला मार्ग बंद, नाला उफान पर, पुल के ऊपर से बह रहा पानी


शहडोल 

जिले में बीते कुछ दिनों से हो रही रुक-रुक कर बारिश अब लोगो के लिए आफत बन गई है, छोटी नदियां नाले उफान में हैं। इससे कई गांव का संपर्क मुख्यालय से टूट गया है। छत्तीसगढ़ जाने वाला एक भीतरी मार्ग बंद हो गया है, नाला उफान में है जिसकी वजह से मार्ग को पुलिस के द्वारा बंद करा दिया गया। दो नाले उफान में आने की वजह से छत्तीसगढ़ के केलहरी से मनेंद्रगढ़ को जाने वाला मार्ग अवरुद्ध हो गया है। इस बारिश में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है।

जानकारी के मुताबिक बुढार थाना क्षेत्र के केशवाही चौकी अंतर्गत कुड्डी नाल एवम कोटा नाला पुल के ऊपर से बहने लगा है, जिसकी वजह से मार्ग अवरुद्ध हो गया है। कई गांव का संपर्क मुख्यालय से टूट गया है, जिसमें झींक बिजुरी, दर्शीला, रमना कनेर सहित आधा सैकड़ा गांव शामिल है। यह मार्ग छत्तीसगढ़ के केलहरी होते हुए मनेद्रगढ़ को जोड़ता है। वह मार्ग बंद हो गया है। नाले के पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। इसकी वजह से आवागमन को पुलिस ने बंद कर दिया है। पुलिस ने बताया कि पुल से लगभग दो फीट पानी ऊपर चल रहा है। मार्ग पर बैरिकेड्स लगाकर पुलिस बल की तैनाती की गई है। आवाजाही करने वाले लोगों को रोक दिया गया है।

नगर पालिका का फर्जी कर्मचारी बनकर कर रहा है अवैध वसूली, हुई शिकायत


अनूपपुर

राजकुमार पटेल निवासी वार्ड 14 ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी व थाना प्रभारी को पत्र लिखकर इस आशय की शिकायत की है कि नगर पालिका का कर्मचारी बनकर अवैध वसूली के करने के लिए कॉल किया जा रहा है। शिकायत पत्र में लेख किया गया है कि नगर पालिका परिषद् अनूपपुर से फोन नम्बर 9329182547 से फोन कर बोला कि मैं नगर पालिका का बाबू बोल रहा हूँ, नगर पालिका में आकर आप अपना पूरा कागजात ले आओ और आपका टैक्स वाला काम 20 से 25 हजार में कार्य करवा दूंगा, और जब मैं कार्यालय नहीं आया तो दो तीन बार फोन कर मुझे कार्यालय नगर पालिका आने को कहने लगा। जब पीड़ित ने उस नम्बर को ट्रू कॉलर में देखा तो राजबली साहू के नाम से नम्बर था। फिर मैं नगर पालिका आकर कमलेश पिन्टू तिवारी से राजबली साहू बाबू कौन है पूछा तो उनके द्वारा बताया गया कि नगर पालिका में राजबली नाम का कोई भी कर्मचारी नहीं है। जबकि उसके कथनानुसार नगर पालिका कार्यालय में बैठता है। राजबली साहू नगर पालिका कर्मचारी न होते हुये भी टैक्स भरने हेतु अवैध रूप से रुपए की मांग करता है न जाने कितने लोगो से इस तरह की अवैध वसूली कर चुका होगा। पीड़ित ने राजबली साहू के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की थाना प्रभारी से मांग की है।

नशे में मदहोश वर्दी की धौंस में आरक्षक ने वाहन चालक से की मारपीट, एसपी ने किया सस्पेंड


अनूपपुर

झींक बिजुरी चौकी में पदस्थ आरक्षक द्वारा शराब के नशे में एक वाहन चालक के साथ बीच सड़क मारपीट की गई। घटना का वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरक्षक गिरधारी सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। शहडोल जिले की अंतिम छोर मे स्थित झींक बिजुरी चौकी में पदस्थ आरक्षक पर आरोप है कि शराब के नशे में वाहन चालक के साथ बीच सड़क मारपीट की है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मारपीट करने वाले आरक्षक गिरधारी सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक चौकी झींक बिजुरी में पदस्थ आरक्षक गिरधारी सिंह सिविल में मोटरसाइकिल में सवार होकर चौकी आ रहा था, तभी रास्ते में उसे एक छोटा हाथी पिकअप वाहन दिखाई दिया। शराब के नशे में धुत आरक्षक ने वाहन को सड़क पर रोक लिया और चालक से कागजात की मांग करने लगा। नशे में धुत आरक्षक गाली-गलौज करते हुए वाहन चालक से पैसे की भी मांग करने लगा। इसे वाहन चालक ने पैसे देने से मना कर दिया। आरक्षक सिविल में था और शराब के नशे में भी। वाहन चालक उसे समझ नहीं पाया कि वह पुलिसकर्मी है या की कोई गुंडा-बदमाश। जिसके बाद आरक्षक नाराज हो गया और मारपीट पर उतारू हो गया।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget