नगर पालिका का फर्जी कर्मचारी बनकर कर रहा है अवैध वसूली, हुई शिकायत


अनूपपुर

राजकुमार पटेल निवासी वार्ड 14 ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी व थाना प्रभारी को पत्र लिखकर इस आशय की शिकायत की है कि नगर पालिका का कर्मचारी बनकर अवैध वसूली के करने के लिए कॉल किया जा रहा है। शिकायत पत्र में लेख किया गया है कि नगर पालिका परिषद् अनूपपुर से फोन नम्बर 9329182547 से फोन कर बोला कि मैं नगर पालिका का बाबू बोल रहा हूँ, नगर पालिका में आकर आप अपना पूरा कागजात ले आओ और आपका टैक्स वाला काम 20 से 25 हजार में कार्य करवा दूंगा, और जब मैं कार्यालय नहीं आया तो दो तीन बार फोन कर मुझे कार्यालय नगर पालिका आने को कहने लगा। जब पीड़ित ने उस नम्बर को ट्रू कॉलर में देखा तो राजबली साहू के नाम से नम्बर था। फिर मैं नगर पालिका आकर कमलेश पिन्टू तिवारी से राजबली साहू बाबू कौन है पूछा तो उनके द्वारा बताया गया कि नगर पालिका में राजबली नाम का कोई भी कर्मचारी नहीं है। जबकि उसके कथनानुसार नगर पालिका कार्यालय में बैठता है। राजबली साहू नगर पालिका कर्मचारी न होते हुये भी टैक्स भरने हेतु अवैध रूप से रुपए की मांग करता है न जाने कितने लोगो से इस तरह की अवैध वसूली कर चुका होगा। पीड़ित ने राजबली साहू के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की थाना प्रभारी से मांग की है।

नशे में मदहोश वर्दी की धौंस में आरक्षक ने वाहन चालक से की मारपीट, एसपी ने किया सस्पेंड


अनूपपुर

झींक बिजुरी चौकी में पदस्थ आरक्षक द्वारा शराब के नशे में एक वाहन चालक के साथ बीच सड़क मारपीट की गई। घटना का वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरक्षक गिरधारी सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। शहडोल जिले की अंतिम छोर मे स्थित झींक बिजुरी चौकी में पदस्थ आरक्षक पर आरोप है कि शराब के नशे में वाहन चालक के साथ बीच सड़क मारपीट की है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मारपीट करने वाले आरक्षक गिरधारी सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक चौकी झींक बिजुरी में पदस्थ आरक्षक गिरधारी सिंह सिविल में मोटरसाइकिल में सवार होकर चौकी आ रहा था, तभी रास्ते में उसे एक छोटा हाथी पिकअप वाहन दिखाई दिया। शराब के नशे में धुत आरक्षक ने वाहन को सड़क पर रोक लिया और चालक से कागजात की मांग करने लगा। नशे में धुत आरक्षक गाली-गलौज करते हुए वाहन चालक से पैसे की भी मांग करने लगा। इसे वाहन चालक ने पैसे देने से मना कर दिया। आरक्षक सिविल में था और शराब के नशे में भी। वाहन चालक उसे समझ नहीं पाया कि वह पुलिसकर्मी है या की कोई गुंडा-बदमाश। जिसके बाद आरक्षक नाराज हो गया और मारपीट पर उतारू हो गया।

नेता का पुत्र शादी का वादा करके, लगातार करता रहा दैहिक शोषण, मामला हुआ दर्ज


शहडोल

जिले के बुढार थाना अंतर्गत रहने वाले नेता बीपी तिवारी के पुत्र सौरभ तिवारी पर बलात्कार सहित एसटीएससी की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध कायम किया है। अमलाई थाना अंतर्गत निवासरत युवती ने इस मामले की शिकायत एस पी शहडोल को दी थी,बाद में बुढार थाने में पीड़िता की शिकायत पर बुढार पुलिस ने आरोपी सौरभ तिवारी के खिलाफ  अपराध दर्ज कर लिया है।

फरियादिया ने पुलिस को बताया कि करीब 4 वर्ष पहले सौरभ से उसकी मुलाकात हुई और मुलाकात होते होते प्यार में बदल गई, सौरभ ने शादी करने का वादा किया था और इसी वादे को लेकर वह उसके साथ लगातार बलात्कार करता रहा, युवती को साथ लेकर प्रदेश के अन्य बड़े शहरों में भी गया था जहां पर होटलों में रुका, यहां उसके साथ यौन संबंध स्थापित किए, बीते माह जब सौरभ का परिवार कहीं बाहर गया था तब भी उसने युवती को घर पर बुलाया और उसके साथ संबंध स्थापित किए,  यही नहीं सौरभ ने उससे साथ आप्राकृतिक सेक्स भी किया,  जिसके बाद वह काफी गंभीर हो गई थी, सौरभ लगातार शादी का वादा करके उसके साथ संबंध स्थापित करता रहा,इस दौरान उसने उसका वीडियो भी बना लिया था बाद में उसने शादी करने से मना कर दिया और धमकी दी कि  जान से मार दूंगा और तुम्हारा वीडियो वायरल कर दूंगा, उस मामले की शिकायत युवती सौरभ के  घर भी पहुंची थी, लेकिन सौरभ कि पिता बीपी तिवारी और अन्य ने उसके साथ अभद्रता की जातिगत संबोधन देकर से भगा दिया, फिलहाल पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।


MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget