5 वर्ष से अधूरा पड़ा विद्यालय का अतिरिक्त कक्ष, तीन किश्त में जारी हो चुकी है राशि

*कहाँ गायब हो गई अतिरिक्त भवन की राशि, अधिकारी कह रहे हैं कि आवंटन नहीं है*


अनूपपुर

जिले के ग्राम धुरवासिन में सरकार के द्वारा स्वीकृत अतिरिक्त 06 कक्ष भवन का निर्माण छत लेबल तक हो चुका है और 4-5 वर्ष से अधूरा पड़ा है उक्त भवन निर्माण एजेंसी  लोक निर्माण विभाग अनूपपुर है ठेकेदार अमित के द्वारा एवं पेटी कंटेक्टर बुद्धसेन केवट के द्वारा अतिरिक्त 06 कक्ष शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धुरवासिन का भवन निर्माण किया जा रहा था, जिनको राशि भुगतान नहीं किया गया है जिस वजह से पेटी कंटेक्टर बुद्धसेन केवट का भुगतान न होने से भवन निर्माण कार्य को बंद कर दिया है पूर्व सरपंच भागवत सिंह कोराम धुरवासिन लोक निर्माण विभाग व सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग अनूपपुर से 4-5 वर्ष से अधूरा पड़ा भवन के बारे में जानकारी चाही गई तो बताया गया कि ऊपर से आबंटन राशि प्राप्त नहीं हुआ है। जब इसकी जानकारी भोपाल से ली गई तब पता चला कि अतिरिक्त 06 कक्ष भवन निर्माण कार्य की राशि तीन किस्तों में कलेक्टर अनूपपुर व सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विकास अनूपपुर को 4-5 वर्ष पहले ही समयानुसार राशि भेज दिया गया था जो लोक निर्माण विभाग अनूपपुर एवं सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विकास अनूपपुर से अतिरिक्त 06 कक्ष भवन निर्माण कार्य राशि कहा गायब हो गई कोई नही बता पा रहा है। ग्राम धुरवासिन आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है जहां हायर सेकंडरी स्कूल संचालित है जहां पर अतिरिक्त 06 कक्ष की आवश्यकता है, अतिरिक्त कक्ष निर्माण पूर्ण न होने से शिक्षक व छात्र को परेशानी उठानी पड़ रही हैं। धुरवासिन पूर्व मंत्री बिसाहू लाल सिंह के गृह ग्राम परासी से लगा है और पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक बिसाहू लाल सिंह के कार्य काल में धुरवासिन अतिरिक्त 06 कक्ष भवन निर्माण राशि हेराफेरी हो गई है। इस संबंध में पूर्व सरपंच भागवत सिंह कोराम ने अतिरिक्त 06 कक्ष भवन निर्माण कार्य को पूरा कराने की मांग कलेक्टर अनूपपुर से मांग की है  पत्र क्रमांक 0581/64/निर्माण कार्य 2018-19 भोपाल दिनांक 29/09/2018 प्रथम किस्त 1311440/- लाख रुपए 2- पत्र क्रमांक 0581/4202/2019/22957 भोपाल दिनांक 21/8/2019 द्वितीय किस्त 24.96 लाख 3- पत्र क्रमांक बजट 0581/4202/7413 भोपाल दिनांक 18/3/2020  RS 13.26 लाख रुपए कुल 5174440/ लाख रुपए कलेक्टर अनूपपुर एवं सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विकास अनूपपुर राशि प्राप्त होने के बाद भी ठेकेदार को राशि भुगतान नहीं किया गया पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक के क्षेत्र से राशि का हेराफेरी हो जाना हो चिंता का विषय है।

महिलाओं ने एकजुट होकर श्रद्धा भक्ति के साथ पूजा कर मनाया सावन महोत्सव

*महिलाओं को स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित*


अनूपपुर 

सावन मास पर जहां सभी मंदिरों एवं शिवालय मे पूजा अर्चना की भीड़ लगी रहती है ऐसे सावन माह  के शुभ अवसर पर नगर की महिलाओं द्वारा श्रद्धा भक्ति के साथ पूजा कर, इस श्रावण मास में खुशी के मौके पर सावन महोत्सव कार्यक्रम का वृहद  आयोजन होटल धनश्री पैलेस अनूपपुर में किया गया। कार्यक्रम में शामिल सभी महिलाओं का स्वागत आयोजन कर्ता व शालू पल्लवी, स्मिता भारती व स्वाति ने तिलक एवं बेंदी  लगाकर किया।  उपस्थित अतिथियों में सासु माँ के पवित्र रिश्ते मे बंधी  हुई सभी वरिष्ठ महिलाओं ने सर्वप्रथम दीप प्रज्जवलन कर एवं भगवान की पूजा कर पुष्प अर्पण करने के पश्चात कार्यक्रम प्रारंभ किया, सभी अतिथियों का सम्मान पुष्प गुच्छ एवं माला पहनाकर किया गया। कार्यक्रम की संयोजिका, आयोजिका अन्नपूर्णा शर्मा एवं पूजा खण्डेलवाल द्वारा कार्यक्रम की तैयारी लगभग एक माह से कर रही थी, जिसमे नगर के लगभग सैकड़ो  महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। स्वागत उदबोधन  लायंस अध्यक्ष सरला भदौरिया के द्वारा  किया गया  गीत संगीत के द्वारा सभी महिलाओं ने अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जिसमे शालू अग्रवाल ,पल्लवी अग्रवाल , खुशबू अग्रवाल ,नीतू खेमका , ज्योति नंदा ,संगीता अग्रवाल , स्वाति गुप्ता ने मिलकर कई मनमोहक प्रस्तुतियां दी, इसके पश्चात पर्यावरण को बढ़ावा देते हुवे सभी महिलाओं ने घर घर एक पेड़ लगाने का आव्हान को स्वीकार करते हुए सावन महोत्सव का कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में मधुर संगीत के आकर्षण के साथ अलका जायसवाल ,नीलम गुप्ता ,अरुणा साहू ,अंकिता पाल ,आराधना वर्मा, स्मिता गुप्ता ,सरस्वती ताम्रकार ,दीपा जायसवाल , पूनम खरे , सुनीता मिश्रा ,ऋचा नामदेव ,दीप्ति गुप्ता लक्ष्मी खेड़िया ,मीना सिंह ने सामूहिक प्रस्तुति दी  कार्यक्रम में सावन में हरियाली एवं भगवान शंकर की स्तुति के साथ लोकगीत ,नृत्य की प्रस्तुति  में अधिकांश महिलाओ ने   , कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसमें सरिता खेमका ,रंजीता तोमर ,सोनल सिन्हा ,जूही गुप्ता ,स्वेता सोनी ,अंशुल तिवारी , ममता गुप्ता ,सिम्मी जायसवाल ,गीत शिवहरे ,रति गुप्ता ,श्वेता नामदेव ,सुरेखा गुप्ता ,भारती शिवहरे , पूनम गुप्ता ,पूनम पाण्डेय , के नृत्य पर सभी मंत्र मुग्ध होकर कार्यक्रम का आनंद उठाया।  ग्रुप गेम्स  ग्रुप् अंताक्षरी , लकी ड्रा  कूपन का भी मनोरंजक कार्यक्रम रखा गया था, जिसमे सभी महिलओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व रैम्प वाक पर भी संगीत पर थिरकते हुए उम्र कोई मायने नही रखती दिखाकर हर उम्र की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, कार्यक्रम मे उपस्थित सहभागियों ने शानदार कार्यक्रम की निरुपमा पटेल ,नीरा गुप्ता, आशा जगवानी  ,सरोज बियानी ,जयश्री बियानी, रेखा गुप्ता, निल्पी बघेल, लक्ष्मी  गुप्ता ,अर्चना अग्रवाल ने बधाई दी एवं नगर में महिलाओं के ऐसा सुंदर कार्यक्रम करने की काफी सराहना की कार्यक्रम के अंत मे सभी महिलाओं को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अन्नपूर्णा शर्मा एवं धन्यवाद एवं आभार प्रदर्शन पूजा खण्डेलवाल के द्वारा दिया गया।

 ट्रेन की ठोकर से युवक की मौत, 2 बाइक की टक्कर 3 घायल


उमरिया

रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट मे आये एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम बीनू दाहिया पिता भीमसेन दहिया 30 निवासी कैम्प उमरिया बताया गया है, जो घरों से निकला कूड़ा, प्लास्टिक आदि एकत्रित कर अपना जीवन यापन करता था। जानकारी के अनुसार ट्रेन की ठोकर से मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर रेलवे पुलिस की कार्यवाही तथा पीएम के उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया।

*पेट्रोल पंप के पास भिडी बाईक*

जिले के करकेली जनपद मुख्यालय स्थित जैन पेट्रोल पंप के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो मोटरसाइकिलों के बीच हुई भीषण भिडंत मे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। बताया गया है कि दीपक बैगा 22 निवासी चिरहुला ग्राम पंचायत कौडिया अपनी पत्नी भगवती के सांथ उमरिया की ओर जा रहे थे। इसी दौरान वे पेट्रोल डलवाने के लिये जैन पैट्रोल पंप की तरफ जैसे ही मुडे तभी ग्राम बरबसपुर पाली जा रही एक बाईक उनसे टकरा गई। इस घटना मे दोनो बाईकों पर सवार लोग घायल हो गये। जिनमे बरबसपुर पाली के युवक की स्थिति बेहद नाजुक होने से उसे जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है। जबकि चिरहुला के युवक का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे कराया गया।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget