नशे में मदहोश वर्दी की धौंस में आरक्षक ने वाहन चालक से की मारपीट, एसपी ने किया सस्पेंड


अनूपपुर

झींक बिजुरी चौकी में पदस्थ आरक्षक द्वारा शराब के नशे में एक वाहन चालक के साथ बीच सड़क मारपीट की गई। घटना का वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरक्षक गिरधारी सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। शहडोल जिले की अंतिम छोर मे स्थित झींक बिजुरी चौकी में पदस्थ आरक्षक पर आरोप है कि शराब के नशे में वाहन चालक के साथ बीच सड़क मारपीट की है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मारपीट करने वाले आरक्षक गिरधारी सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक चौकी झींक बिजुरी में पदस्थ आरक्षक गिरधारी सिंह सिविल में मोटरसाइकिल में सवार होकर चौकी आ रहा था, तभी रास्ते में उसे एक छोटा हाथी पिकअप वाहन दिखाई दिया। शराब के नशे में धुत आरक्षक ने वाहन को सड़क पर रोक लिया और चालक से कागजात की मांग करने लगा। नशे में धुत आरक्षक गाली-गलौज करते हुए वाहन चालक से पैसे की भी मांग करने लगा। इसे वाहन चालक ने पैसे देने से मना कर दिया। आरक्षक सिविल में था और शराब के नशे में भी। वाहन चालक उसे समझ नहीं पाया कि वह पुलिसकर्मी है या की कोई गुंडा-बदमाश। जिसके बाद आरक्षक नाराज हो गया और मारपीट पर उतारू हो गया।

नेता का पुत्र शादी का वादा करके, लगातार करता रहा दैहिक शोषण, मामला हुआ दर्ज


शहडोल

जिले के बुढार थाना अंतर्गत रहने वाले नेता बीपी तिवारी के पुत्र सौरभ तिवारी पर बलात्कार सहित एसटीएससी की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध कायम किया है। अमलाई थाना अंतर्गत निवासरत युवती ने इस मामले की शिकायत एस पी शहडोल को दी थी,बाद में बुढार थाने में पीड़िता की शिकायत पर बुढार पुलिस ने आरोपी सौरभ तिवारी के खिलाफ  अपराध दर्ज कर लिया है।

फरियादिया ने पुलिस को बताया कि करीब 4 वर्ष पहले सौरभ से उसकी मुलाकात हुई और मुलाकात होते होते प्यार में बदल गई, सौरभ ने शादी करने का वादा किया था और इसी वादे को लेकर वह उसके साथ लगातार बलात्कार करता रहा, युवती को साथ लेकर प्रदेश के अन्य बड़े शहरों में भी गया था जहां पर होटलों में रुका, यहां उसके साथ यौन संबंध स्थापित किए, बीते माह जब सौरभ का परिवार कहीं बाहर गया था तब भी उसने युवती को घर पर बुलाया और उसके साथ संबंध स्थापित किए,  यही नहीं सौरभ ने उससे साथ आप्राकृतिक सेक्स भी किया,  जिसके बाद वह काफी गंभीर हो गई थी, सौरभ लगातार शादी का वादा करके उसके साथ संबंध स्थापित करता रहा,इस दौरान उसने उसका वीडियो भी बना लिया था बाद में उसने शादी करने से मना कर दिया और धमकी दी कि  जान से मार दूंगा और तुम्हारा वीडियो वायरल कर दूंगा, उस मामले की शिकायत युवती सौरभ के  घर भी पहुंची थी, लेकिन सौरभ कि पिता बीपी तिवारी और अन्य ने उसके साथ अभद्रता की जातिगत संबोधन देकर से भगा दिया, फिलहाल पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।


देशभक्ति, भारतीय संस्कृति व पर्यावरण संरक्षण की अद्भुत मिसाल, 9 दिवसीय विशाल तिरंगा यात्रा


अनूपपुर

देश की आजादी की 78वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर भारतीय संस्कृति, देशभक्ति और पर्यावरण संरक्षण को समर्पित 9 दिवसीय तिरंगा यात्रा का भव्य शुभारंभ 15 अगस्त 2024 को नौरोजाबाद, जिला उमरिया से होगा इस यात्रा का आयोजन जे.पी.जी. मित्र मंडल संभाग शहडोल द्वारा किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य गाँव के आँचल को हरा-भरा बनाना और माँ भारती को समर्पित करना है। तिरंगा यात्रा का भव्य शुभारंभ 15 अगस्त 2024 को गुरुवार के दिन प्रातः 8:30 बजे वैष्णवी पब्लिक स्कूल के पास, नौरोजाबाद, जिला उमरिया से किया जाएगा इस समारोह में ध्वजारोहण के साथ वरिष्ठ समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, विद्यार्थी और विभिन्न क्षेत्रों के महानुभावों का सम्मान किया जाएगा यह यात्रा देशभक्ति और भारतीय संस्कृति की भावना को प्रबल करने के लिए आयोजित की गई है। तिरंगा यात्रा 15 अगस्त को नौरोजाबाद से प्रारंभ होकर उमरिया के तहसील नगर का भ्रमण करते हुए शहडोल जिले के ब्यौहारी, जयसिंहनगर, गोहपारु, शहडोल नगर, बुढ़ार, धनपुरी, केशवाही, कोतमा, बिजुरी, भालूमाडा सहित शहडोल संभाग के 101 स्थानों से होकर गुजरेगी। तिरंगा यात्रा का भव्य समापन 23 अगस्त 2024 को कोतमा नगर के अटल चौपाटी, रेल्वे अंडरब्रिज के पास सुबह 11:30 बजे होगा समापन समारोह में वरिष्ठ समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, विद्यार्थी और विभिन्न क्षेत्रों के महानुभावों का सम्मान किया जाएगा इस अवसर पर एक मंचीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें विविध सांस्कृतिक और देशभक्ति से संबंधित कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। जे.पी.जी. मित्र मंडल संभाग शहडोल के निवेदक और यात्रा संयोजक जे.पी. साहू ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इसे सफल बनाएं यह यात्रा देश के प्रति समर्पण, हमारी समृद्ध संस्कृति का प्रतीक बनेगी, और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने का महत्वपूर्ण साधन बनेगी।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget