नशे में मदहोश वर्दी की धौंस में आरक्षक ने वाहन चालक से की मारपीट, एसपी ने किया सस्पेंड
नशे में मदहोश वर्दी की धौंस में आरक्षक ने वाहन चालक से की मारपीट, एसपी ने किया सस्पेंड
अनूपपुर
झींक बिजुरी चौकी में पदस्थ आरक्षक द्वारा शराब के नशे में एक वाहन चालक के साथ बीच सड़क मारपीट की गई। घटना का वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरक्षक गिरधारी सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। शहडोल जिले की अंतिम छोर मे स्थित झींक बिजुरी चौकी में पदस्थ आरक्षक पर आरोप है कि शराब के नशे में वाहन चालक के साथ बीच सड़क मारपीट की है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मारपीट करने वाले आरक्षक गिरधारी सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक चौकी झींक बिजुरी में पदस्थ आरक्षक गिरधारी सिंह सिविल में मोटरसाइकिल में सवार होकर चौकी आ रहा था, तभी रास्ते में उसे एक छोटा हाथी पिकअप वाहन दिखाई दिया। शराब के नशे में धुत आरक्षक ने वाहन को सड़क पर रोक लिया और चालक से कागजात की मांग करने लगा। नशे में धुत आरक्षक गाली-गलौज करते हुए वाहन चालक से पैसे की भी मांग करने लगा। इसे वाहन चालक ने पैसे देने से मना कर दिया। आरक्षक सिविल में था और शराब के नशे में भी। वाहन चालक उसे समझ नहीं पाया कि वह पुलिसकर्मी है या की कोई गुंडा-बदमाश। जिसके बाद आरक्षक नाराज हो गया और मारपीट पर उतारू हो गया।