समाचार
सोलह वर्षीय नाबालिग बालिका से दुष्कर्म का आरोपी पिता को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर
थाना कोतवाली अनूपपुर क्षेत्र अंतर्गत निवासी सोलह वर्षीय नाबालिग बालिका सोमवार की शाम अपनी दस वर्षीय छोटी बहन के साथ अपने गांव से बारह किलोमीटर पैदल चलकर पुलिस थाना कोतवाली पहुंची जहां बालिका ने विगत एक माह से अपने ही पिता के द्वारा एक से अधिक बार दुष्कर्म किये जाने की जानकारी दी। टी. आई. कोतवाली अरविन्द जैन के द्वारा जघन्य अपराध की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को दिये जाने पर अधिकारी थाना कोतवाली पहुंचकर महिला पुलिस अधिकारी उपनिरीक्षक अनुराधा परस्ते की उपस्थिति में बच्ची को सहारा दिया जाकर बारीकी से जानकारी प्राप्त कर दुष्कर्मी पिता के विरूद्ध अपराध क्रमांक 371/24 धारा 64(1),64(2)F,64(2)M बी.एन.एस. 3,4,51,5N, 6 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध कराया। रात्रि में ही एस.डी.ओ.पी. अनूपपुर सुमित केरकेट्टा एवं टी. आई. कोतवाली अनूपपुर अरविन्द जैन के साथ महिला थाना उपरीक्षक अनुराधा परस्ते,उपनिरीक्षक प्रवीण साहू, प्र.आर. राजेश कंवर, प्र.आर. रीतेश सिहं की पुलिस टीम ने घटनास्थल पहुंचकर महत्वपूर्ण साक्ष्यो को सुरक्षित किया जाकर एकत्र किया एवं घर से फरार हो चुके आरोपी पिता को गांव के समीप जंगल से गिरफ्तार कर लिया है। नाबालिग बालिका ने महिला पुलिस अधिकारी को दी जानकारी में बताया कि बचपन में ही मां की मृत्यु हो जाने के बाद विगत एक माह से पिता घर में बच्ची को अकेला पाकर दुष्कर्म कर रहा था जो पीड़िता का साथ उसकी दस साल की छोटी बहन ने दिया दोनो किसी तरह से पिता के चंगुल से बचकर गांव से पुलिस थाना कोतवाली आकर अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी जिस पर पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए दुष्कर्मी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है।
समाचार
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से सांसद हिमाद्री सिंह ने की मुलाकात अनूपपुर तक आएगी नागपुर ट्रेन
अनूपपुर
शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह ने 6 जुलाई 2024 को दिल्ली में रेल मंत्री भारत सरकार अश्वनी वैष्णव से सकारात्मक मुलाकात कर शहडोल संसदीय क्षेत्र के लोगों की ट्रेन को लेकर चली आ रही प्रमुख समस्याओं को रेल मंत्री को अवगत कराते हुए तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की। सांसद हिमाद्री सिंह ने कहा कि मेरे शहडोल संसदीय क्षेत्र के लोगों ने फिर से मुझ पर विश्वास कायम किया है और हमने भी उनसे वादा किया था की रेल समस्याओं का निदान शीघ्र कराया जाएगा। उन्होंने रेल मंत्री से अपेक्षा की की महत्वपूर्ण समस्याओं का निदान शीघ्र करने की कृपा करें।जिस पर रेल मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि शीघ्र ही आपकी मांगों पर कार्यवाही की जाएगी।जिसमें प्रमुख रूप से शहडोल नागपुर ट्रेन का अनूपपुर तक विस्तार एवं रानी कमलापति संतरागाछी का अनूपपुर जंक्शन स्टेशन पर स्टॉपेज प्रमुख मांगों में शामिल है।इसके साथ ही संसदीय क्षेत्र की अन्य रेल सुविधाओं के संबंध में भी उन्होंने विस्तार से बातचीत कर शीघ्र निदान करने की मांग की। इस दौरान मां नर्मदा जी का छायाचित्र दे कर आगामी कार्यों हेतु बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की। सांसद हिमाद्री सिंह ने रेल मंत्री से मुलाकात करने के बाद कहा कि हमें उम्मीद हीं नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि आने वाले कुछ वर्षों में शहडोल लोकसभा क्षेत्र में रेल मार्ग के विस्तार मे सुविधाओं का बदलाव होगा।
समाचार
राधा कृष्णा उत्सव व महिला मंडली ग्रुप के द्वारा धूमधाम से मनाया गया सावन उत्सव
*नगर की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा*
अनूपपुर
राधा कृष्णा उत्सव ग्रुप अनूपपुर द्वारा हरियाली अमावस्या के दिन होटल गोविंदम मे सभागार मे सावन उत्सव का कार्यक्रम मनाया गया जिसमे नगर की महिलाओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उत्सव मे महिलाओं का स्वागत राधा कृष्णा ग्रुप के सदस्यों द्वारा बैच लगाकर व श्रृंगार की पोटली देकर किया गया। नगर के लगभग एक सैकड़ा महिलाओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान अपने अपने प्रतिभाओ का हरियाली महोत्सव पर महिलाओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम मे सभी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम मे एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया, वही नगर की नवदुर्गा महिला मण्डल ने भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी और एक मिशाल पेश की कि उम्र मायने नही रखती। सावन उत्सव मे हर उम्र की महिलाओं ने हिस्सा लिया जिससे यह प्रतीत हुआ कि लोगों मे सावन उत्सव को लेकर कितना उत्साह था। गीत संगीत, लोक गीत, नृत्य ने एक समां बांध दिया। कार्यक्रम के अंत मे सभी महिलाओं को एक एक पौधे के साथ ढेर सारे उपहार देकर ससम्मानित विदाई दी गई और आने वाले वर्ष मे और भव्य आयोजन करने का संकल्प लिया गया जिसमे नगर की अधिकांश महिलाओं को सम्मिलित किये जाने का प्रयास भी किया जायेगा। कार्यक्रम के अंत मे रति व्यूटी पार्लर की संचालिका अंशू गुप्ता ने आये हुये सभी महिलाओं को अपनी तरफ से ससम्मान पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जिले के राजेन्द्रग्राम में हरियाली तीज महोत्सव पर महिलाएं सामूहिक रूप से विभिन्न प्रतियोगिताएं व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करती है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में महिलाएं श्रवण मास के पारंपरिक गीत व शिव पार्वती के भजन गाती हैं एवं पारंपरिक खेलों का आयोजन भी करती है। इसी तारत्यम में विगत दिनों राजेन्द्रग्राम महिला मंडली के द्वारा हरियाली तीज के अवसर पर हरियाली महोत्सव के रूप में किरर घाट जंहा का दृश्य बहुत ही मनमोहक वा घने वादियों के बीच स्थित मिड वे ट्रीट पर बड़े ही हर्ष और उमंग के साथ हरियाली तीज मनाया गया। उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित संगठन की सभी महिलाएं अपने परंपरागत परिधानों में सज धज कर सभी ने मेहंदी लगाई परंपरा को जीवंत रखने के लिए हरी हरी चूड़ियां पहन कर सावन के झूलों का भी बखूबी आनंद लिया मनोरंजन के उद्देश्य से छोटी-छोटी प्रतियोगिताओ एवं इसके बाद महिलाओं ने सावन के मनमोहक गीतों पर मनभावन नृत्य प्रस्तुति का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तीज त्यौहार पर झूला झूलकर लोकगीतों में थिरक कर बहुत ही उमंग व उत्साह से कार्यक्रम को सम्पन्न कराया गया। कार्यक्रम में महिलाओं ने एक दूसरे को हरियाली तीज की बधाई दी साथ ही महिलाओं द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली महिलाओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।
समाचार
गौशाला संचालक की लापरवाही जानवरो को नही मिल पा रहा है चारा व पानी
*गौशाला व गौवंश की हालत दयनीय कड़ी कार्यवाही की मांग*
अनूपपुर
जनपद पंचायत अनूपपुर के आने वाली ग्राम पंचायत परासी में गौशाला निर्माण हुए अभी बने एक दो साल हुआ है, भूसा गोदाम लेकर गाय के रहने तक कीचड़ ही कीचड़ नजर आ रहा है। गाय उसी कीचड़ में रहने को मजबूर हैं। गौशाला में व्यवस्था केवल कागजों में सिमट कर रह जाती है और उच्च अधिकारीयों के आखों में धूल झोकर बिल पास करा कर लाखो रुपए जानवरो को खाने पीने का बिल लगाकर भुगतान करा लिया जाता है। परासी गौशाला में रह रही गाय की स्थिति इस प्रकार हैं जैसे उन्हें चारा भूसा व पानी ही नसीब नही हो रहा है। इस भ्रष्टाचार की आवाज पंचायत एव गौशाला संचालक के कानो तक नही पहुँच रही है। जिले के उच्च अधिकारी हाथ में हाथ धरकर बैठे हैं, जिम्मेदारो की लारपवाही के कारण वेजुबान जानवरो की भूखे प्यासे से गायों की गौशाला में मौत हो रही है।
शासन प्रशासन गायों को पालने के लिए लाखों करोड़ों रूपए खर्च कर रही है मगर परासी गौशाला की स्थिति आव्यवस्था को देखा जाए तो सारा व्यवस्था फेल नजर आ रहा है। गाय को पालने तथा चारा पानी के आड़ में ग्राम परासी गौशाला जिसका संचालक शारदा स्वा सहायता समूह केवल अपना ही खुद की पेट भरने मे लगा है गौशाला के चारों तरफ अव्यवस्था देखने को मिल रहा है वही हमारे प्रतिनिधि मौके में पहुंचकर ग्राम पंचायत परासी पूर्व सरपंच वीरेंद्र सिंह के द्वारा दी बताया गया की गौशाला में अव्यवस्था है मवेशियों को हफ्ते भर से बंद कर रखा गया है। जिन्हे चारा पानी भी नसीब नहीं हो पा रहा हैं। आज गौशाला में बन्द पड़े गायों की स्थिति परिस्थिति को देखा जाए तो भुखे प्यासे के चलते जानवर मरने की कगार में आ गई है मगर जिम्मेदारो को तनिक भी रहम नहीं है जिसका मुख्य संचालक शारदा स्वा सहायता समूह के आव्यवस्था के कारण भूखे प्यासे गायों की मौत हो सकती है शासन प्रशासन ध्यान देकर मवेशियों को चारा पीने की व्यवस्था करे और दोषियो के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे।
समाचार
लोक सेवा केन्द्र की संचालक अनीता राय पर लगा 5 हजार का जुर्माना
अनूपपुर
लोक सेवाओं के प्रदान की गारण्टी अधिनियम 2010 के अंतर्गत संचालित लोक सेवा केन्द्र जैतहरी का जिला प्रबंधक लोक सेवा प्रबंधन जिला अनूपपुर सोनू सिंह राजपूत द्वारा 5 जुलाई 2024 को औचक निरीक्षण किया गया था। जहां कुछ कमियां पाई गई थी। उसके पश्चात 11 जुलाई 2024 को कमियो के चलते संचालक लोक सेवा केंद्र जैतहरी अनीता राय को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था।जिसका जवाब संचालक लोक सेवा केंद्र जैतहरी ने प्रस्तुत किया जो असंतोष जनक रहा। आर.एफ.पी.एनेक्जर-7 के तहत समेकित रूप से पाँच हजार रू.की शास्ति से अनीता राय संचालक लोक सेवा केन्द्र जैतहरी को दण्डित किया गया।एवं चेतावनी के साथ निर्देशित किया गया कि लोक सेवा केन्द्र का संचालन आर.एफ.पी. के तहत् संचालित किया जाय।आर.एफ.पी. के तहत् लोक सेवा केन्द्र का संचालन कार्य ना पाये जाने पर एकपक्षीय कार्यवाही की जावेगी। अनीता राय संचालक लोक सेवा केन्द्र जैतहरी को जुर्माना राशि 5000 रुपए (पाँच हजार रू.) 3 दिवस के अंदर जमा कराते हुए जमा राशि की स्लिप कार्यालय कलेक्टर (लोक सेवा प्रबंधन) अनूपपुर में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
समाचार
देशभक्ति, भारतीय संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण की अद्भुत मिसाल, 9 दिवसीय विशाल तिरंगा यात्रा
अनूपपुर
देश की आजादी की 78वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर भारतीय संस्कृति, देशभक्ति और पर्यावरण संरक्षण को समर्पित 9 दिवसीय तिरंगा यात्रा का भव्य शुभारंभ 15 अगस्त 2024 को नौरोजाबाद, जिला उमरिया से होगा इस यात्रा का आयोजन जे.पी.जी. मित्र मंडल संभाग शहडोल द्वारा किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य गाँव के आँचल को हरा-भरा बनाना और माँ भारती को समर्पित करना है। तिरंगा यात्रा का भव्य शुभारंभ 15 अगस्त 2024 को गुरुवार के दिन प्रातः 8:30 बजे वैष्णवी पब्लिक स्कूल के पास, नौरोजाबाद, जिला उमरिया से किया जाएगा इस समारोह में ध्वजारोहण के साथ वरिष्ठ समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, विद्यार्थी और विभिन्न क्षेत्रों के महानुभावों का सम्मान किया जाएगा यह यात्रा देशभक्ति और भारतीय संस्कृति की भावना को प्रबल करने के लिए आयोजित की गई है। तिरंगा यात्रा 15 अगस्त को नौरोजाबाद से प्रारंभ होकर उमरिया के तहसील नगर का भ्रमण करते हुए शहडोल जिले के ब्यौहारी, जयसिंहनगर, गोहपारु, शहडोल नगर, बुढ़ार, धनपुरी, केशवाही, कोतमा, बिजुरी, भालूमाडा सहित शहडोल संभाग के 101 स्थानों से होकर गुजरेगी। तिरंगा यात्रा का भव्य समापन 23 अगस्त 2024 को कोतमा नगर के अटल चौपाटी, रेल्वे अंडरब्रिज के पास सुबह 11:30 बजे होगा समापन समारोह में वरिष्ठ समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, विद्यार्थी और विभिन्न क्षेत्रों के महानुभावों का सम्मान किया जाएगा इस अवसर पर एक मंचीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें विविध सांस्कृतिक और देशभक्ति से संबंधित कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। जे.पी.जी. मित्र मंडल संभाग शहडोल के निवेदक और यात्रा संयोजक जे.पी. साहू ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस ऐतिहासिक यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इसे सफल बनाएं यह यात्रा देश के प्रति समर्पण, हमारी समृद्ध संस्कृति का प्रतीक बनेगी, और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने का महत्वपूर्ण साधन बनेगी।
समाचार
जलजनित बीमारियों से पीड़ित मरीजों के सर्वेक्षण हेतु किया गया डोर-टू-डोर सर्वे
अनूपपुर
मौसमी तथा जलजनित बीमारियों से ग्रस्त मरीजों के सर्वेक्षण के लिए जिला प्रशासन अनूपपुर के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा राजस्व एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अमले के सहयोग से डोर-टू-डोर सर्वे का कार्य जिलेभर में किया जा रहा है। जिले के चारो विकासखण्डों के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सीएचओ, आशा, एएनएम, आशा सुपरवाईजर, बीईई, स्वास्थ्य सर्वेक्षक, एमपीडब्ल्यू द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे का कार्य किया जा रहा है। सर्वे के दौरान मिलने वाले मरीजों को अस्पताल में भर्ती कर उपचार किए जाने तथा कुओं के शुद्धिकरण के लिए ब्लीचिंग पाउडर घोल डालने का कार्य भी दल के द्वारा किए जाने का कार्य अभियान के रूप में लिया गया है। दल के पास आवश्यक दवाईयां तथा ओआरएस पाउडर उपलब्ध कराया गया है। सर्वे दल को डायरिया पीड़ित मरीजों की जानकारी तथा उनके ड्रिंकिंग वाटर के सोर्स के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को डोर-टू-डोर सर्वे की मॉनीटरिंग के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा जिले के सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भर्ती मरीजों के उपचार के संबंध में जानकारी लेने के लिए भ्रमण कर मरीजों से रू-ब-रू होकर स्वास्थ्य की जानकारी ली गई तथा अमले को आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं, उपचार आदि के संबंध में निर्देशित किया गया।
समाचार
2 कलेक्टरो के नाम से कॉल-मैसेज व फर्जी व्हाट्सएप बनाकर लोगों से रुपयों की मांग, रहे सतर्क
*शहड़ोल व उमरिया जिले के कलेक्टर के नाम से हो रहा है फर्जीवाड़ा*
शहड़ोल/उमरिया
उमरिया जिले के कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के नाम पर एक फेक नंबर से जिले के अधीनस्थ कर्मचारी और जिले वासियों को फोन करके पैसे की डिमांड की जा रही है। इस मामले में जिला जनसंपर्क अधिकारी गजेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने प्रेस रिलीज जारी कर लोगों को आगाह किया है। जिला जनसंपर्क अधिकारी ने कहा है कि कलेक्टर के नाम से फर्जी वाट्सएप नंबर के माध्यम से पैसों की डिमांड की जा रही है। जिलेवासियों से अपील है कि अगर उस नंबर से कोई मैसेज आता है तो सतर्क रहें। उनकी बातों में नहीं आए। अपने बैंक खाता और पहचान से संबंधित जानकारी साझा न करें। कलेक्टर ने कहा कि ऐसे किसी भी तरह के भ्रामक कॉल आने पर बिना सोचे समझे कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं करें। जिले में लगातार एसपी निवेदिता नायडू के निर्देशन में साइबर अपराध को लेकर के जन जागरूकता के कार्यक्रम भी लगातार चलाए जा रहे हैं।
*साइबर ठगों ने फर्जी व्हाट्सएप से रुपयों की मांग*
शहड़ोल
ठगी करने वाले गिरोह अब इतने बेखौफ हो गए हैं कि प्रशासन के अधिकारियों को भी नहीं बख्श रहे। ताजा मामला शहडोल जिले से सामने आया है जहां ठग ने शहडोल कलेक्टर के नाम से फर्जी वाट्सएप नंबर के जरिए पैसों की डिमांड की। इस घटना के बाद कलेक्टर ने जिले के नागरिकों से अपील है कि अगर इस नंबर से कोई मैसेज आता है तो सतर्क रहें। उनकी बातों में नहीं आएं और अपने बैंक खाता और पहचान से संबंधित जानकारी साझा नहीं करें। साथ ही इस मामले की शिकायत एसपी से भी की है। कलेक्टर के नाम पर ठगी की कोशिश, कॉल-मैसेज कर की जा रही पैसों की डिमांड, जनसंपर्क अधिकारी ने जारी किया अलर्ट। दरअसल इस बार साइबर ठग से जुड़े आपराधिक लोगों ने जिला कलेक्टर तरुण भटनागर का एक फर्जी आईडी बनाकर सनसनी फैला दी है। इस बात की पुष्टि खुद जिला कलेक्टर तरुण भटनागर ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी साझा की है।उन्होंने संदेश के माध्यम से अवगत कराया है कि फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर लोगों को मैसेज किया जा रहा है। ऐसे में लोग सावधान हो जाएं और उस व्हाट्सएप नंबर से आने मैसेज को अनदेखा करें। साथ ही इस मामले की शिकायत एसपी से की है।
समाचार
सीईओ जिला पंचायत ने चलाई पेडी ट्रांसप्लांटर मशीन, किया धान रोपाई का कार्य
शहडोल
विकासखंड बुढार के ग्राम जरवाही में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री राजेश जैन ने पेडी ट्रांसप्लांटर मशीन चलाकर धान रोपाई का कार्य किया। साथ ही पेडी ट्रांसप्लांटर मशीन के बारे में भी जानकारी ली। जिस पर उप संचालक कृषि ने बताया की पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन दो रेंज में किसानों को मिल सकते हैं, एक छोटा पैडी ट्रांसप्लांटर आता है. जिसकी कीमत तीन लाख रुपए है. इसमें 50% तक अनुदान है. ये मशीन एक से डेढ़ घंटे में 1 एकड़ रकबे में धान रोपाई का काम कर सकता है. जिसमें 2 लीटर के आसपास पेट्रोल का खर्च आता है. एक बड़ा पैडी ट्रांसप्लांटर भी आता है. धान रोपाई की ये बड़ी मशीन 13 लाख रुपए की है, जिसमें 5 लाख का सीधा-सीधा अनुदान है। इसे खरीदने के लिए किसान ऑन डिमांड अपनी इच्छा अनुसार इसकी मांग करके इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. जिला मुख्यालय में कृषि अभियांत्रिकी कार्यालय होते हैं। जहां किसानों के लिए ऐसे मशीनों की सारी सुविधाएं उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन के लिए किसान अपना नक्शा,खसरा, आधार कार्ड और आवेदन पत्र के साथ कार्यालय जाए जहां आसानी से उनका प्रोसेस करके उन्हें उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य कर पालन अधिकारी जनपद पंचायत बुढार मुद्रिका सिंह, उपसंचालक कृषि सीआरपी झारिया ने भी पैडी ट्रांसप्लांटर मशीन चलाई।
समाचार
सम्पदा 2.0 के परिचयात्मक विवरण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन
शहडोल
सम्पदा 2.0 के परिचयात्मक विवरण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कलेक्टर कार्यालय के ई दक्ष केन्द्र में किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में आई टच केंद्र के हरि कृष्णा सोनी बताया किया कि पंजीयन विभाग के महत्वपूर्ण परियोजना संपदा 2.0 को इस माह लागू किया जाना प्रस्तावित है। कार्यक्रम में परिचयात्मक रूप से संपदा 2.0 के विषय में भी बताया गया। संपदा 2.0 में दस्तावेज के पंजीयन में सुगमता तथा नागरिक सहजता आदि को बढ़ावा दिया गया है। जिला पंजीयक अधिकारी ने बताया कि महानिरीक्षक एवं पंजीयन मुद्रांक मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार जल्द से जल्द संपूर्ण मध्य प्रदेश में पंजीयन विभाग संपदा सॉफ्टवेयर के नवीन संस्करण संपदा 2.0 लागू किया जाएगा।