ट्रेन में चढ़ते समय महिला व बच्ची गिरी, बेटी की हुई मौत,  माता-पिता घायल


अनूपपुर

रोजी रोटी की तलाश में उड़ीसा जा रहा था परिवार अनूपपुर। जिले के कोतमा रेलवे स्टेशन में ट्रेन की चपेट में आने से तीन वर्षीय बच्ची की मृत्यु हो गई। वहीं पिता और मां गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा से जिला चिकित्सालय अनूपपुर के लिए रेफर कर दिया गया हैं।जानकारी अनुसार अनूपपुर कोतमा निवासी शकील अपनी पत्नी और 3 वर्षीय बच्ची के साथ अम्बिकापुर दुर्ग ट्रेन से बिलासपुर जा रहे थे। जहां पूरा परिवार रोजी रोटी के लिए बिलासपुर से उड़ीसा जाने वाले थे। कोतमा रेलवे स्टेशन से ट्रेन में चढ़ने के दौरान उसकी पत्नी और बच्ची फिसल गया जिससें वह प्लेटफार्म के नीचे चले गए। इससे तीन वर्षीय बच्ची की मौत हो गई वहीं पत्नी को गंभीर चोटें आई है। पत्नी को बचाते समय पति को भी चोट आई हैं। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में भर्ती कराया गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल अनूपपुर के लिए रेफर कर दिए गए हैं। जहां उनका इलाज जारी हैं।

 बिजली न होने से डॉक्टरों व नर्स को टॉर्च की रोशनी में मरीजों का करना पड़ता हैं इलाज 

*जिला चिकित्सालय का हाल बेहाल, मरीज होते है परेशान*


अनूपपुर

आदिवासी बाहुल्य अनूपपुर जिले का जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए आए मरीज व डाक्टर सहित स्टाफ को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिला चिकित्सालय के महिला मेडिकल वार्ड में बिजली गुल होने से दिन के उजाले में भी अंधेरे में डूबा रहता है। अव्यवस्थाओं को जानते हुए भी स्वास्थ्य अधिकारी समस्याओं को दुरुस्त नहीं करवा पा रहीं हैं, जिसके कारण यहां के डॉक्टर और स्टाफ को दिन हो या रात मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में मरीजों का इलाज करना पड़ता रहा है। व्यडवस्था ओं की जिम्मेंदारी संभालने वाले इतने गैर जिम्मे दार हो चले है कि माहभर से महिला वार्ड में बिजली की समस्यास का समाधान नहीं करा पा रहें हैं। हालात यह है कि महिला मेडिकल वार्ड में मरीजों की देखभाल करने वाले मेडिकल स्टायफ के साथ मरीजों के परिजनों को अंधेरे में ही इलाज कराना पड़ रहा है। परिजनों का कहना है कि इस सम्बंमध में मौजूद स्टा फ नर्स से कई बार शिकायत की गई, लेकिन इस अब तक बिजली के सुधार में कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है। जिला अस्पाताल की मेटरनिटी भवन के उपर मंजिल पर संचालित महिला मेडिकल वार्ड में पिछले एक माह से बिजली की समस्याल बनी हुई है। वार्ड में लगी ट्यूब लाइट और बल्वल मानो आंख मिचौली खेल रहें हो, दिन के उजाले में मरीजों व परिजनों का समय तो किसी तरह कट जाता है, लेकिन शाम होते ही बिजली की आंख मिचौली शुरू हो जाती है। बल्वप और ट्यूब लाइट 10 मिनट जलने के बाद गुल हो जाती है, और लगभग घंटाभर बाद पुन उपस्थिति दर्ज कराती है, यह सिलसिला रातभर बना रहता है।

टार्च की रोशनी में मरीजों का  होता हैं इलाज, अप्रिय घटना की आशंका महिला मेडिकल वार्ड में ऑपरेशन उपरांत इलाजरत महिलाओं को रखा जाता है। इनमें कई गंभीर लेकिन हालात सामान्यट स्थिति की भी मरीज होती है। जिन्हें ऑक्सीजन सहित अन्य मेडिसीन चढाए जाते हैं, लेकिन इनके इलाज के प्रति स्वास्थ्य अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है। यहां मरीजों को टार्च की रोशनी में दवा चढाया जाता है, वहीं परिजन भी टार्च की रोशनी में अपने मरीजों की देखभाल करते है। जबकि यहां सुरक्षा को लेकर जिला अस्पताल की ओर से कोई विशेष व्यवस्था नहीं बनाई गई है। जिसके कारण रातभर परिजनों को अप्रिय घटना के साए में समय गुजारना पड़ता है। वैसे भी जिला अस्पताल में मोबाइल, पर्स सहित अन्य कीमती सामानों की चोरी सामान्या घटना बनी रहती है।

राधा कृष्णा उत्सव ग्रुप द्वारा धूमधाम से मनाया गया सावन उत्सव


*नगर की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा*

अनूपपुर

राधा कृष्णा उत्सव ग्रुप अनूपपुर द्वारा हरियाली अमावस्या के दिन होटल गोविंदम मे सभागार मे सावन उत्सव का कार्यक्रम मनाया गया जिसमे नगर की महिलाआें ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उत्सव मे महिलाओं का स्वागत राधा कृष्णा ग्रुप के सदस्यों मनीषा राजपूत, आकांक्षा शुक्ला, रंजीता तोमर, सुमित्रा शुक्ला, स्मृति चतुर्वेदी, आरती ताम्रकार, नीलम गुप्ता, माया मिश्रा, मनीषा मिश्रा, पूनम शर्मा, पुष्पांजलि सोनी, विधि शर्मा, रेखा सोनी, प्रीति अग्रवाल, ज्योति नंदा के द्वारा बैच लगाकर व श्रृंगार की पोटली देकर किया गया। नगर के लगभग एक सैकड़ा महिलाओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान अपने अपने प्रतिभाआें का हरियाली महोत्सव पर महिलाओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम मे सभी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम मे एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया, वही नगर की नवदुर्गा महिला मण्डल ने भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी और एक मिशाल पेश की कि उम्र मायने नही रखती। सावन उत्सव मे हर उम्र की महिलाओं ने हिस्सा लिया जिससे यह प्रतीत हुआ कि लोगों मे सावन उत्सव को लेकर कितना उत्साह था। गीत संगीत, लोक गीत, नृत्य ने एक समां बांध दिया। कार्यक्रम के अंत मे सभी महिलाओं को एक एक पौधे के साथ ढेर सारे उपहार देकर ससम्मानित विदाई दी गई और आने वाले वर्ष मे और भव्य आयोजन करने का संकल्प लिया गया जिसमे नगर की अधिकांश महिलाओं को सम्मिलित किये जाने का प्रयास भी किया जायेगा। कार्यक्रम के अंत मे रति व्यूटी पार्लर की संचालिका अंशू गुप्ता ने आये हुये सभी महिलाओं को अपनी तरफ से ससम्मान पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम मे  जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह, निल्पी बघेल, श्वेता नामदेव, अनुराधा, संगीता सिंह, पूजा सक्सेना, अल्का मिश्रा, पूनम शिवहरे, पूजा शिवहरे, सरोज शिवहरे, पिंकी, सजनी सोनी, मोना ताम्रकार, रोशनी शुक्ला, बिन्दु सिंह, दुर्गा राठौर पूनम शर्मा सहित अन्य महिलाओं ने सहभागिता की।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget