रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से सांसद हिमाद्री सिंह ने की मुलाकात अनूपपुर तक आएगी नागपुर ट्रेन


                  

अनूपपुर

शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह ने 6 जुलाई 2024 को दिल्ली में रेल मंत्री भारत सरकार अश्वनी वैष्णव से सकारात्मक मुलाकात कर शहडोल संसदीय क्षेत्र के लोगों की ट्रेन को लेकर चली आ रही प्रमुख समस्याओं को रेल मंत्री को अवगत कराते हुए तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की। सांसद हिमाद्री सिंह ने कहा कि मेरे शहडोल संसदीय क्षेत्र के लोगों ने फिर से मुझ पर विश्वास कायम किया है और हमने भी उनसे वादा किया था की रेल समस्याओं का निदान शीघ्र कराया जाएगा।

उन्होंने रेल मंत्री से अपेक्षा की की महत्वपूर्ण समस्याओं का निदान शीघ्र करने की कृपा करें।जिस पर रेल मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि शीघ्र ही आपकी मांगों पर कार्यवाही की जाएगी।जिसमें प्रमुख रूप से शहडोल नागपुर ट्रेन का अनूपपुर तक विस्तार एवं रानी कमलापति संतरागाछी का अनूपपुर जंक्शन स्टेशन पर स्टॉपेज प्रमुख मांगों में शामिल है।इसके साथ ही संसदीय क्षेत्र की अन्य रेल सुविधाओं के संबंध में भी उन्होंने विस्तार से बातचीत कर शीघ्र निदान करने की मांग की। इस दौरान मां नर्मदा जी का छायाचित्र दे कर आगामी कार्यों हेतु बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की। सांसद हिमाद्री सिंह ने रेल मंत्री से मुलाकात करने के बाद कहा कि हमें उम्मीद हीं नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि आने वाले कुछ वर्षों में शहडोल लोकसभा क्षेत्र में रेल मार्ग के विस्तार मे सुविधाओं का बदलाव होगा।

गौशाला संचालक की लापरवाही जानवरो को नही मिल पा रहा है चारा व पानी

*गौशाला व गौवंश की हालत दयनीय कड़ी कार्यवाही की मांग*


अनूपपुर

जनपद पंचायत अनूपपुर के आने वाली ग्राम पंचायत परासी में  गौशाला निर्माण हुए अभी बने एक दो साल हुआ है, भूसा गोदाम लेकर गाय के रहने तक कीचड़ ही कीचड़ नजर आ रहा है। गाय उसी कीचड़ में रहने को मजबूर हैं। गौशाला में व्यवस्था केवल कागजों में सिमट कर रह जाती है और उच्च अधिकारीयों के आखों में धूल झोकर बिल पास करा कर लाखो रुपए जानवरो को खाने पीने का बिल लगाकर भुगतान करा लिया जाता है। परासी गौशाला में रह रही गाय की स्थिति इस प्रकार हैं जैसे उन्हें चारा भूसा व पानी ही नसीब नही हो रहा है। इस भ्रष्टाचार की आवाज पंचायत एव गौशाला संचालक के कानो तक नही पहुँच रही है। जिले के उच्च अधिकारी हाथ में हाथ धरकर बैठे हैं, जिम्मेदारो की लारपवाही के कारण वेजुबान जानवरो  की भूखे प्यासे से गायों की गौशाला में मौत हो रही है।

शासन प्रशासन गायों को पालने के लिए लाखों करोड़ों रूपए खर्च कर रही है मगर परासी गौशाला की स्थिति आव्यवस्था को देखा जाए तो सारा व्यवस्था फेल नजर आ रहा है। गाय को पालने तथा चारा पानी के आड़ में ग्राम परासी गौशाला जिसका संचालक शारदा स्वा सहायता समूह केवल अपना ही खुद की पेट भरने मे लगा है गौशाला के चारों तरफ अव्यवस्था देखने को मिल रहा है वही हमारे प्रतिनिधि मौके में पहुंचकर ग्राम पंचायत परासी पूर्व सरपंच वीरेंद्र सिंह के द्वारा दी बताया गया की गौशाला में अव्यवस्था है मवेशियों को हफ्ते भर से बंद कर रखा गया है। जिन्हे चारा पानी भी नसीब नहीं हो पा रहा हैं। आज गौशाला में बन्द पड़े गायों की स्थिति परिस्थिति को देखा जाए तो भुखे प्यासे के चलते जानवर मरने की कगार में आ गई है मगर जिम्मेदारो को तनिक भी रहम नहीं  है जिसका मुख्य संचालक शारदा स्वा सहायता समूह के आव्यवस्था के कारण भूखे प्यासे गायों की मौत हो सकती है शासन प्रशासन ध्यान देकर मवेशियों को चारा पीने की व्यवस्था करे और दोषियो के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे।

2 कलेक्टरो के नाम से कॉल-मैसेज व फर्जी व्हाट्सएप बनाकर लोगों से रुपयों की मांग, रहे सतर्क

*शहड़ोल व उमरिया जिले के कलेक्टर के नाम से हो रहा है फर्जीवाड़ा*


शहड़ोल/उमरिया

उमरिया जिले के कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के नाम पर एक फेक नंबर से जिले के अधीनस्थ कर्मचारी और जिले वासियों को फोन करके पैसे की डिमांड की जा रही है। इस मामले में जिला जनसंपर्क अधिकारी गजेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने प्रेस रिलीज जारी कर लोगों को आगाह किया है। जिला जनसंपर्क अधिकारी ने कहा है कि कलेक्टर के नाम से फर्जी वाट्सएप नंबर के माध्यम से पैसों की डिमांड की जा रही है। जिलेवासियों से अपील है कि अगर उस नंबर से कोई मैसेज आता है तो सतर्क रहें। उनकी बातों में नहीं आए। अपने बैंक खाता और पहचान से संबंधित जानकारी साझा न करें। कलेक्टर ने कहा कि ऐसे किसी भी तरह के भ्रामक कॉल आने पर बिना सोचे समझे कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं करें। जिले में लगातार एसपी निवेदिता नायडू के निर्देशन में साइबर अपराध को लेकर के जन जागरूकता के कार्यक्रम भी लगातार चलाए जा रहे हैं।

*साइबर ठगों ने फर्जी व्हाट्सएप से रुपयों की मांग*

शहड़ोल

ठगी करने वाले गिरोह अब इतने बेखौफ हो गए हैं कि प्रशासन के अधिकारियों को भी नहीं बख्श रहे। ताजा मामला शहडोल जिले से सामने आया है जहां ठग ने शहडोल कलेक्टर के नाम से फर्जी वाट्सएप नंबर के जरिए पैसों की डिमांड की। इस घटना के बाद कलेक्टर ने जिले के नागरिकों से अपील है कि अगर इस नंबर से कोई मैसेज आता है तो सतर्क रहें। उनकी बातों में नहीं आएं और अपने बैंक खाता और पहचान से संबंधित जानकारी साझा नहीं करें। साथ ही इस मामले की शिकायत एसपी से भी की है। कलेक्टर के नाम पर ठगी की कोशिश, कॉल-मैसेज कर की जा रही पैसों की डिमांड, जनसंपर्क अधिकारी ने जारी किया अलर्ट। दरअसल इस बार साइबर ठग से जुड़े आपराधिक लोगों ने जिला कलेक्टर तरुण भटनागर का एक फर्जी आईडी बनाकर सनसनी फैला दी है। इस बात की पुष्टि खुद जिला कलेक्टर तरुण भटनागर ने सोशल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी साझा की है।उन्होंने संदेश के माध्यम से अवगत कराया है कि फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर लोगों को मैसेज किया जा रहा है। ऐसे  में लोग सावधान हो जाएं और उस व्हाट्सएप नंबर से आने मैसेज को अनदेखा करें। साथ ही इस मामले की शिकायत एसपी से की है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget