राधा कृष्णा उत्सव ग्रुप द्वारा धूमधाम से मनाया गया सावन उत्सव


*नगर की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा*

अनूपपुर

राधा कृष्णा उत्सव ग्रुप अनूपपुर द्वारा हरियाली अमावस्या के दिन होटल गोविंदम मे सभागार मे सावन उत्सव का कार्यक्रम मनाया गया जिसमे नगर की महिलाआें ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उत्सव मे महिलाओं का स्वागत राधा कृष्णा ग्रुप के सदस्यों मनीषा राजपूत, आकांक्षा शुक्ला, रंजीता तोमर, सुमित्रा शुक्ला, स्मृति चतुर्वेदी, आरती ताम्रकार, नीलम गुप्ता, माया मिश्रा, मनीषा मिश्रा, पूनम शर्मा, पुष्पांजलि सोनी, विधि शर्मा, रेखा सोनी, प्रीति अग्रवाल, ज्योति नंदा के द्वारा बैच लगाकर व श्रृंगार की पोटली देकर किया गया। नगर के लगभग एक सैकड़ा महिलाओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान अपने अपने प्रतिभाआें का हरियाली महोत्सव पर महिलाओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम मे सभी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम मे एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया, वही नगर की नवदुर्गा महिला मण्डल ने भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी और एक मिशाल पेश की कि उम्र मायने नही रखती। सावन उत्सव मे हर उम्र की महिलाओं ने हिस्सा लिया जिससे यह प्रतीत हुआ कि लोगों मे सावन उत्सव को लेकर कितना उत्साह था। गीत संगीत, लोक गीत, नृत्य ने एक समां बांध दिया। कार्यक्रम के अंत मे सभी महिलाओं को एक एक पौधे के साथ ढेर सारे उपहार देकर ससम्मानित विदाई दी गई और आने वाले वर्ष मे और भव्य आयोजन करने का संकल्प लिया गया जिसमे नगर की अधिकांश महिलाओं को सम्मिलित किये जाने का प्रयास भी किया जायेगा। कार्यक्रम के अंत मे रति व्यूटी पार्लर की संचालिका अंशू गुप्ता ने आये हुये सभी महिलाओं को अपनी तरफ से ससम्मान पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम मे  जिला पंचायत अध्यक्ष प्रीति सिंह, निल्पी बघेल, श्वेता नामदेव, अनुराधा, संगीता सिंह, पूजा सक्सेना, अल्का मिश्रा, पूनम शिवहरे, पूजा शिवहरे, सरोज शिवहरे, पिंकी, सजनी सोनी, मोना ताम्रकार, रोशनी शुक्ला, बिन्दु सिंह, दुर्गा राठौर पूनम शर्मा सहित अन्य महिलाओं ने सहभागिता की।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से सांसद हिमाद्री सिंह ने की मुलाकात अनूपपुर तक आएगी नागपुर ट्रेन


                  

अनूपपुर

शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह ने 6 जुलाई 2024 को दिल्ली में रेल मंत्री भारत सरकार अश्वनी वैष्णव से सकारात्मक मुलाकात कर शहडोल संसदीय क्षेत्र के लोगों की ट्रेन को लेकर चली आ रही प्रमुख समस्याओं को रेल मंत्री को अवगत कराते हुए तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की। सांसद हिमाद्री सिंह ने कहा कि मेरे शहडोल संसदीय क्षेत्र के लोगों ने फिर से मुझ पर विश्वास कायम किया है और हमने भी उनसे वादा किया था की रेल समस्याओं का निदान शीघ्र कराया जाएगा।

उन्होंने रेल मंत्री से अपेक्षा की की महत्वपूर्ण समस्याओं का निदान शीघ्र करने की कृपा करें।जिस पर रेल मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि शीघ्र ही आपकी मांगों पर कार्यवाही की जाएगी।जिसमें प्रमुख रूप से शहडोल नागपुर ट्रेन का अनूपपुर तक विस्तार एवं रानी कमलापति संतरागाछी का अनूपपुर जंक्शन स्टेशन पर स्टॉपेज प्रमुख मांगों में शामिल है।इसके साथ ही संसदीय क्षेत्र की अन्य रेल सुविधाओं के संबंध में भी उन्होंने विस्तार से बातचीत कर शीघ्र निदान करने की मांग की। इस दौरान मां नर्मदा जी का छायाचित्र दे कर आगामी कार्यों हेतु बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की। सांसद हिमाद्री सिंह ने रेल मंत्री से मुलाकात करने के बाद कहा कि हमें उम्मीद हीं नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि आने वाले कुछ वर्षों में शहडोल लोकसभा क्षेत्र में रेल मार्ग के विस्तार मे सुविधाओं का बदलाव होगा।

गौशाला संचालक की लापरवाही जानवरो को नही मिल पा रहा है चारा व पानी

*गौशाला व गौवंश की हालत दयनीय कड़ी कार्यवाही की मांग*


अनूपपुर

जनपद पंचायत अनूपपुर के आने वाली ग्राम पंचायत परासी में  गौशाला निर्माण हुए अभी बने एक दो साल हुआ है, भूसा गोदाम लेकर गाय के रहने तक कीचड़ ही कीचड़ नजर आ रहा है। गाय उसी कीचड़ में रहने को मजबूर हैं। गौशाला में व्यवस्था केवल कागजों में सिमट कर रह जाती है और उच्च अधिकारीयों के आखों में धूल झोकर बिल पास करा कर लाखो रुपए जानवरो को खाने पीने का बिल लगाकर भुगतान करा लिया जाता है। परासी गौशाला में रह रही गाय की स्थिति इस प्रकार हैं जैसे उन्हें चारा भूसा व पानी ही नसीब नही हो रहा है। इस भ्रष्टाचार की आवाज पंचायत एव गौशाला संचालक के कानो तक नही पहुँच रही है। जिले के उच्च अधिकारी हाथ में हाथ धरकर बैठे हैं, जिम्मेदारो की लारपवाही के कारण वेजुबान जानवरो  की भूखे प्यासे से गायों की गौशाला में मौत हो रही है।

शासन प्रशासन गायों को पालने के लिए लाखों करोड़ों रूपए खर्च कर रही है मगर परासी गौशाला की स्थिति आव्यवस्था को देखा जाए तो सारा व्यवस्था फेल नजर आ रहा है। गाय को पालने तथा चारा पानी के आड़ में ग्राम परासी गौशाला जिसका संचालक शारदा स्वा सहायता समूह केवल अपना ही खुद की पेट भरने मे लगा है गौशाला के चारों तरफ अव्यवस्था देखने को मिल रहा है वही हमारे प्रतिनिधि मौके में पहुंचकर ग्राम पंचायत परासी पूर्व सरपंच वीरेंद्र सिंह के द्वारा दी बताया गया की गौशाला में अव्यवस्था है मवेशियों को हफ्ते भर से बंद कर रखा गया है। जिन्हे चारा पानी भी नसीब नहीं हो पा रहा हैं। आज गौशाला में बन्द पड़े गायों की स्थिति परिस्थिति को देखा जाए तो भुखे प्यासे के चलते जानवर मरने की कगार में आ गई है मगर जिम्मेदारो को तनिक भी रहम नहीं  है जिसका मुख्य संचालक शारदा स्वा सहायता समूह के आव्यवस्था के कारण भूखे प्यासे गायों की मौत हो सकती है शासन प्रशासन ध्यान देकर मवेशियों को चारा पीने की व्यवस्था करे और दोषियो के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget