पुलिस ने किया अंधी हत्या का खुलासा, अवैध संबंध के चलते हुई थी समयलाल की हत्या
पुलिस ने किया अंधी हत्या का खुलासा, अवैध संबंध के चलते हुई थी समयलाल की हत्या
*शौच के लिए खेत मे गया था मृतक, आरोपी घात लगाकर मृतक के सिर मे पीछे से टांगी किया था हमला*
शहडोल
जिले के ब्यौहारी थाना अंतर्गत ग्राम बिजही मे हुई उप सरपंच की अंधी हत्या का खुलासा पुलिस ने किया है, घटना के संबंध में बताया गया कि उपसरपंच की हत्या का कारण अवैध संबंध था। घटना के संबंध में बताया गया कि 25 फरवरी को फरियादी सुरेश प्रसाद साहू पिता बुद्धसेन साहू उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम बिजही ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि समयलाल साहू पिता रामपति साहू उम्र 45 वर्ष निवासी बिजही 25 फरवरी को प्रात: 04.30 बजे करीबन शौच क्रिया करने शोभनाथ साहू उर्फ ददोली साहू के अरहर के खेत मे गया था, हत्या किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा टांगी से मारकर कर दी गई है । धारा 302 ताहि. का अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा अज्ञात आरोपी की पतारसी के लिए थाना प्रभारी ब्यौहारी को निर्देशित किया गया था तथा प्रकरण के अनुसंधान के लिए थाना प्रभारी ब्यौहारी के साथ-साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसमे थाना प्रभारी ब्यौहारी के अतिरिक्त थाना प्रभारी सीधी राजकुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक विजेन्द्र मिश्रा एवं अन्य अधीनस्थ स्टाफ को शामिल किया गया था ।
प्रकरण की कायमी के बाद से प्रकरण की लगातार विवेचना की गई तथा साक्ष्य संकलन किया गया, विवेचना में आये तथ्य़ों के आधार पर आरोपी धन्य कुमार उर्फ धन कुमार उर्फ धन्नू साहू पिता लालू प्रसाद साहू उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम बिजही को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई, जिस पर आरोपी द्वारा अपराध किया जाना स्वीकार किया तथा बताया गया कि मृतक समय लाल साहू का उसके परिवार की महिला से अवैध संबंध था, जिसके कारण परिवार की समाज मे काफी बदनामी हो रही थी । आरोपी ने पूछताछ़ में बताया कि मृतक समय लाल को लगातार मना करने के बाद भी नहीं मान रहा था, तब उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाकर 25 फरवरी को तडक़े करीबन साढे चार-पांच बजे जब वह लोटा लेकर शौच के लिए खेत मे गया था, उसी समय आरोपी द्वारा घात लगाकर मृतक के सिर मे पीछे से टांगी से प्रहार किया गया तथा उसके बाद टांगी से सिर, माथे, चेहरे, गले मे गंभीर चोट पहुंचा कर उसकी हत्या कर दी गई थी । आरोपी धन्य कुमार साहू के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त टांगी जप्त की गई है तथा आरोपी को आज गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।