पुलिस ने किया अंधी हत्या का खुलासा, अवैध संबंध के चलते हुई थी समयलाल की हत्या

*शौच के लिए खेत मे गया था मृतक, आरोपी घात लगाकर मृतक के सिर मे पीछे से टांगी किया था हमला*


शहडोल

जिले के ब्यौहारी थाना अंतर्गत ग्राम बिजही मे हुई उप सरपंच की अंधी हत्या का खुलासा पुलिस ने किया है, घटना के संबंध में बताया गया कि उपसरपंच की हत्या का कारण अवैध संबंध था। घटना के संबंध में बताया गया कि 25 फरवरी को फरियादी सुरेश प्रसाद साहू पिता बुद्धसेन साहू उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम  बिजही ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि समयलाल साहू पिता रामपति साहू उम्र 45 वर्ष निवासी बिजही 25 फरवरी को प्रात: 04.30 बजे करीबन शौच क्रिया करने शोभनाथ साहू उर्फ ददोली साहू के अरहर के खेत मे गया था, हत्या किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा टांगी से मारकर कर दी गई है । धारा 302 ताहि. का अज्ञात आरोपी के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा अज्ञात आरोपी की पतारसी के लिए थाना प्रभारी ब्यौहारी को निर्देशित किया गया था तथा प्रकरण के अनुसंधान के लिए थाना प्रभारी ब्यौहारी के साथ-साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसमे थाना प्रभारी ब्यौहारी के अतिरिक्त थाना प्रभारी सीधी राजकुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक विजेन्द्र मिश्रा एवं अन्य अधीनस्थ स्टाफ को शामिल किया गया था ।

प्रकरण की कायमी के बाद से प्रकरण की लगातार विवेचना की गई तथा साक्ष्य संकलन किया गया, विवेचना में आये तथ्य़ों के आधार पर आरोपी धन्य कुमार उर्फ धन कुमार उर्फ धन्नू साहू पिता लालू प्रसाद साहू  उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम बिजही को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई, जिस पर आरोपी द्वारा अपराध किया जाना स्वीकार किया तथा बताया गया कि मृतक समय लाल साहू का उसके परिवार की महिला से अवैध संबंध था, जिसके कारण परिवार की समाज मे काफी बदनामी हो रही थी । आरोपी ने पूछताछ़ में बताया कि मृतक समय लाल को लगातार मना करने के बाद भी नहीं मान रहा था, तब उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाकर 25 फरवरी को तडक़े करीबन साढे चार-पांच बजे जब वह लोटा लेकर शौच के लिए खेत मे गया था, उसी समय आरोपी द्वारा घात लगाकर मृतक के सिर मे पीछे से टांगी से प्रहार किया गया तथा उसके बाद टांगी से सिर, माथे, चेहरे, गले मे गंभीर चोट पहुंचा कर उसकी हत्या कर दी गई थी ।  आरोपी धन्य कुमार साहू के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त टांगी जप्त की गई है तथा आरोपी को आज गिरफ्तार कर  न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

एक माह पूर्व मजदूर को काटा था आवारा कुत्ता, उपचार के दौरान हुई मौत


अनूपपुर

कोतवाली थाना क्षेत्र अनूपपुर अंतर्गत बिजौडी गांव में रविवार की शाम 32 वर्षीय युवक की एक माह पूर्व मजदूरी करने आए अनूपपुर तहसील के पास एक आवारा कुत्ता द्वारा काट दिए जाने पर निरंतर उपचार के बाद घर पर मौत हो गई घटना की सूचना पर पुलिस के द्वारा कार्यवाही की जा रही है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र अनूपपुर अंतर्गत बिजौड़ी गांव निवासी नारेंद्र यादव पिता घनश्याम यादव ने इस आशय की सूचना प्रदाय करते हुए बताया कि  उनके रिश्तेदार 32 वर्षीय हीरामणि यादव पिता स्व,सेवादास यादव जो मजदूरी का काम करने विगत 7 जुलाई की दोपहर अनूपपुर गया रहा तभी तहसील के पास एक आवारा कुत्ता ने उसे कई जगह काट दिया रहा है जिसे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर से मेडिकल कॉलेज शहडोल एवं जबलपुर में ले जाकर परिजनों द्वारा निरंतर उपचार कराया गया इसके बाद घर लाकर रखा गया रहा है तभी रविवार की देर शाम हीरामणि यादव की मृत्यु हो गई है जिस पर कोतवाली थाना के सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मृतक के शव का पंचनामा कर जिला चिकित्सालय अनूपपुर मे ड्यूटी डॉक्टर से शव परीक्षण कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की है।

हिंसक वन्यप्राणी ने जंगल में किया बैल को घायल, एक सप्ताह में दूसरी घटना, ग्रामीण दहशत में


अनूपपुर

जिले के वन परिक्षेत्र कोतमा अंतर्गत लोढी बीट के जंगल में जंगल के किनारे खेत में काम करने बाद चर रहे एक किसान के बैल पर विगत शाम एक हिंसक वन्यप्राणी द्वारा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिस पर किसानो ने हमला करते देखा तो हो-हल्ला करने पर हिंसक वन्यप्राणी जंगल में चला गया पशुमालिक द्वारा घायल बैल का उपचार कराया जा रहा है घटना के एक सप्ताह पूर्व एक अन्य मवेशी को हिंसक वन्यप्राणी द्वारा शिकार किया गया रहा एक सप्ताह के मध्य दूसरी घटना पर अनूपपुर एवं शहडोल जिले के सीमा के ग्रामीण दहशत में है। घटना के संबंध में बताया गया कि अनूपपुर जिले के वन परिक्षेत्र कोतमा अंतर्गत लोढी बीट के जंगल में जंगल के किनारे पड़ोस के शहडोल जिला अंतर्गत ग्राम पंचायत कदमहा के घोड़ाकछार गांव के निवासी छोटेलाल पाव अपने खेत में काम करने बाद मवेशियों को चरने के लिए खेत से लगे जंगल के पास छोड़ा इसी दौरान एक हिंसक वन्यप्राणी द्वारा एक लाल रंग के जवान बैल पर अचानक हमला कर उसे पकड़कर गंभीर रूप से घायल कर दिया बैल पर हमला करते देख कर अन्य ग्रामीणों द्वारा हो-हल्ला किए जाने पर हिंसक वन्यप्राणी बैल को छोड़कर जंगल की ओर चले जाने पर घायल बैल को पशुमालिक एवं सहयोगियों द्वारा घर लाकर पशु चिकित्सक से उपचार कराया है। एक सप्ताह पूर्व भी इसी जंगल में हिंसक वन्यप्राणी द्वारा एक किसान के गाय पर हमला कर मृत करने बाद अपना आहार बनाया रहा,एक सप्ताह के मध्य दूसरी घटना से अनूपपुर एवं शहडोल जिले के सीमा से लगे गांव के ग्रामीण दहशत में है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget