बाढ़ आपदा बचाव कार्य में लापरवाही बरतने पर एसडीएम ने 2 पटवारी को किया निलंबित


शहडोल 

बाढ़ आपदा की रोकथाम व बचाव के लिए जिला प्रशासन सर्तक हैं। जिले में कहीं भी यदि बाढ़ या आपदा आदि की स्थिति बन रही है, तो तत्परता से उसके रोकथाम व बचाव हेतु मैदानी अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंच कर कार्य कर रहे हैं।  कलेक्टर  तरुण भटनागर के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जयसिंहनगर श्रीमती प्रगति वर्मा ने  जयसिंहनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत बराछ व टेटका में भारी बारिश होने की सूचना मिलने पर निरीक्षण किया तथा घरों में पानी भरने पर लोगो को सुरक्षित स्थान पर भिजवा दिया गया है तथा अन्य राहत कार्य जारी है।

निरीक्षण के दौरान बाढ़ आपदा की रोकथाम व बचाव कार्य में लापरवाही बरतने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती प्रगति वर्मा ने जयसिंहनगर के अंतर्गत हल्का क्षेत्र बराछ पटवारी पवन प्रकाश चौधरी व हल्का क्षेत्र टेटका पटवारी प्रदीप तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रगति वर्मा ने बरसात को दृष्टिगत रखते हुए नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि बरसात के समय बाढ़ वाले इलाके जैसे नदियां, नाले, पुल आदि में जाने से बचें। उन्होंने कहा कि यदि आकस्मिक बाढ़ आने की कोई संभावना हो तो किसी ऊचें स्थान पर तुरंत चले जाएं, नदियों, नहरों, नालों, घाटियों तथा अचानक बाढ़-ग्रस्त होने वाले अन्य क्षेत्रों से परिचित रहे। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सुषमा धुर्वे सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

पिता ने पुत्र के साथ मिलकर युवक को कुल्हाड़ी मारकर बेरहमी से कर दी थी हत्या

*रुपये को लेकर हुआ था विवाद, शव पर पत्थर बांधकर कुएं में फेंक दी थी लाश*


उमरिया

पिता ने अपने ही सगे पुत्र के साथ लापता युवक राहुल रजक को बड़ी बेरहमी से मार कर लाश को पत्थर से बांधकर कुंये में फेंका था। इस बात की जानकारी कंट्रोल रूप में प्रेस वार्ता कर पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने दी है। इस दौरान, एड एसपी पीएस महोबिया, पाली एसडीओपी बोहित, नोरोज़ाबाद थाना प्रभारी राजेश मिश्रा, कोतवाली थाना प्रभारी बालेन्द्र शर्मा सहित जिम्मेदार पुलिस अधिकारी मौजूद रहे है। दरअसल पिछले माह 21 जुलाई से राहुल पिता बंशी लाल रजक उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम कच्छरवार संदिग्ध परिस्थितियों में लापता रहा है। दो दिन बाद गुमशुदगी की शिकायत हुई, जिसके बाद से ही कोतवाली पुलिस लापता युवक के पतासाजी का प्रयास कर रही थी, परन्तु सफलता नही मिली। युवक के लापता होने के 11 वे दिन खबर लगी कि करकेली में मौजूद बन्ना नाला के करीब गहरे कुंये में कोई इंसानी शव तैर रहा है, जिसके बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आई और घटना स्थल पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद शव की बरामदगी की। कपड़े, जूते आदि देखकर परिजनों ने शव शिनाख्ती की

पुलिस की माने तो इस सनसनीखेज वारदात में करकेली निवासी संतोष गुप्ता एवम उसके नाबालिक पुत्र का हाथ है, इन दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड की वजह पैसे की लेनदेन में विवाद बताया है। दरअसल इस मामले में पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने बताया कि मृतक राहुल रजक का पैसे का कुछ लेनदेन था, पैसे को लेनदेन को लेकर राहुल ने लापता होने के दिन नाबालिक पुत्र को फोन किया और घटना स्थल पर आने की बात कही, कुछ देर में राहुल घटना स्थल पहुंच गया, जहाँ पहले से ही आरोपी नाबालिक मौजूद था। वही दोनों ने शराब पी, इसी बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद नाबालिक और मृतक में झूमा झटकी हुई जिससे मृतक के सर पर चोट लगी। जिसके बाद मृतक घटना स्थल पर बेहोश हो गया। घटना को देख नाबालिक घबरा गया, और दौड़ते हुए घटना स्थल के करीब मौजुद अपने घर पहुंचा, जहाँ पिता सन्तोष गुप्ता से पूरी बात बताई, जिसके बाद मौके पर आरोपी बाप पहुंचा और कुल्हाड़ी के दूसरी तरफ से तब तक मारा, जब तक वो खत्म नही हुआ। बाद में रस्सी और कम्बल की मदद से शव को भारी पत्थर से बांधकर कुंये में फेंक दिया

इस मामले में पुलिस ने कुल्हाड़ी को घर से बरामदगी की है। इसके अलावा मृतक की दोपहिया वाहन घटना स्थल के करीब बन्ना नाला में मौजूद टपकना घाट से बरामद किया है। इस पूरे मामले में घटना के खुलासे के बाद मृतक परिजन पुलिस कार्यवाही से आश्वस्त है, हालांकि इस घटना से पीड़ित परिजन शोक संतप्त है। मृतक के शव की हालत देख प्राथमिक दृष्टया ये कयास लगाए जा रहे है कि मृतक की हत्या उसी दिन हो गई थी, जिस दिन वो लापता हुआ था।

फ्लाई ऐश से जर्जर सड़क पर धान की फसल लगाकर, ग्रामीणों ने किया अनोखा प्रदर्शन


अनूपपुर

जिले में जैतहरी स्थित मोजर बेयर थर्मल पावर प्लांट से हरद ओसीएम में फ्लाई ऐश का परिवहन किया जा रहा हैं। जहां ग्राम हरद, बदरा और जमुना से होकर रोजाना सैकड़ों वाहनों का आवागमन होता हैं। जिससे मुख्य मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे ग्रामवासियों को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। जर्जर सड़क से परेशान ग्रामीणों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क को खेत बनाकर उसमें धान की रोपाई कर अपना विरोध जताते हुए सरकार के जिम्मेदार अधिकारी और प्लांट के अधिकारियों तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास किया। ग्रामीणों के इस अनोखे प्रदर्शन का वीडियों को सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। मोजरबेयर थर्मल पावर प्लांट से हैवी गाड़ियों से फ्लाई ऐश का परिवहन किया जा रहा है। जिसके कारण मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया हैं। ग्रामीणों को आने-जाने में दिक्कतों के सामना करना पड़ता है।

वहीं इस पूरे मामले पर खान प्रबंधक हरद ओसीएम एलबी प्रसाद ने कहा कि पानी निकासी के लिए छोटे-छोटे नालों की व्यवस्था की गई थी। लेकिन, उनकी सफाई नहीं होने के कारण पानी सड़कों पर जमा होने लगा। जिससे गड्ढे हो गए, जल्द ही नालों की सफाई कराई जाएगी।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget