चोटिल नर मोर का ग्रामीण ने किया देशी उपचार, वनविभाग की टीम पहुंची मौके पर


अनूपपुर

वन परिक्षेत्र अनूपपुर के अनूपपुर बीट अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरिया के बेलापार गांव में विगत एक वर्ष से ग्रामीण क्षेत्र में विचरण कर रहे दो मोर में से एक नर मोर के पंख में विगत एक सप्ताह पूर्व अज्ञात कारण से चोट लग जाने के कारण पंख उठाकर उड़ने में असमर्थ कर रहा है जिसे गांव के ही एक आदिवासी ने देशी उपचार कर मोर को स्वस्थ किया जिसकी जानकारी मिलने पर वनविभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

इस संबंध में 3 अगस्त की दोपहर वन परिक्षेत्र एवं वन बीट अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरिया के बेलापार गांव की निवासी भागवत प्रसाद यादव एवं शिवनारायण राठौर ने जिला मुख्यालय अनूपपुर के वन्यजीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल को इस आशय की सूचना दी कि गांव में विगत एक वर्ष से जंगल से आकर विचरण कर रहे राष्ट्रीय पक्षी दो नग मोर में से एक नर मोर के पंख में अज्ञात कारण से चोट लगने के कारण पंख उठाकर उड़ने में असमर्थ सा दिख रहा है जिसकी जानकारी श्री अग्रवाल द्वारा वन परिक्षेत्र अधिकारी अनूपपुर स्वर्णगौरव सिंह को देते हुए परीक्षण कराए जाने की बात कहने पर रविवार की दोपहर वनरक्षक एवं बीटप्रभारी अनूपपुर राजीव पटेल ने मौका स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया इस दौरान बताया गया कि अज्ञात कारण से नर मोर के पंख के पास विगत एक सप्ताह पूर्व चोट लगी रही जिसे देखते हुए बेलापार गांव के वार्ड क्रमांक 19 स्कूलटोला निवासी बैसाखू पिता सम्हारू बैगा जिनके घर के आसपास ही दोनों मोर विचरण करते हैं के द्वारा मोर के चोटिल स्थल पर एक सप्ताह तक हल्दी,तेल एवं अन्य तरह के देसी पद्धति से उपचार किया इस दौरान चोटिल मोर खुद के उपचार किये जाने पर बैसाखू बैगा के साथ उपचार कराने में बिना परेशान किये उपचार कराता रहा है,जिससे चोटिल नर मोर स्वस्थ्य स्थिति में गांव मे स्वच्छंद विचरण कर रहा है।

 


बैल के हमला से बृद्ध घायल, जिला अस्पताल में चल रहा उपचार


अनूपपुर

ग्राम पंचायत रक्सा के धनकुटा गांव में रविवार की सुबह घर के गौशाला में पालतू मवेशी बैल को बांध रहे 60 वर्षीय बृद्ध बैल के हमले से घायल हो गया जिसे परिजनो द्वारा उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराया गया है जहां वृद्ध का उपचार चल रहा है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिसचौकी फुनगा अंतर्गत ग्राम पंचायत रक्सा के वार्ड क्रमांक 19 धनकुटा गांव में रविवार की सुबह साठ वर्षीय वृद्ध बिसाहूलाल पिता भारत केवट घर के गौशाला में अपने पालतू मवेशियों को बांध रहा था इसी दौरान बैल ने हमला कर दिया जिससे वृद्ध के प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोट लगने पर उपचार हेतु परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर ला कार भर्ती कराया है जहां वृद्ध का चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है।

 बाढ़ आपदा बचाव कार्य में लापरवाही बरतने पर एसडीएम ने 2 पटवारी को किया निलंबित


शहडोल 

बाढ़ आपदा की रोकथाम व बचाव के लिए जिला प्रशासन सर्तक हैं। जिले में कहीं भी यदि बाढ़ या आपदा आदि की स्थिति बन रही है, तो तत्परता से उसके रोकथाम व बचाव हेतु मैदानी अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंच कर कार्य कर रहे हैं।  कलेक्टर  तरुण भटनागर के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जयसिंहनगर श्रीमती प्रगति वर्मा ने  जयसिंहनगर अंतर्गत ग्राम पंचायत बराछ व टेटका में भारी बारिश होने की सूचना मिलने पर निरीक्षण किया तथा घरों में पानी भरने पर लोगो को सुरक्षित स्थान पर भिजवा दिया गया है तथा अन्य राहत कार्य जारी है।

निरीक्षण के दौरान बाढ़ आपदा की रोकथाम व बचाव कार्य में लापरवाही बरतने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती प्रगति वर्मा ने जयसिंहनगर के अंतर्गत हल्का क्षेत्र बराछ पटवारी पवन प्रकाश चौधरी व हल्का क्षेत्र टेटका पटवारी प्रदीप तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रगति वर्मा ने बरसात को दृष्टिगत रखते हुए नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि बरसात के समय बाढ़ वाले इलाके जैसे नदियां, नाले, पुल आदि में जाने से बचें। उन्होंने कहा कि यदि आकस्मिक बाढ़ आने की कोई संभावना हो तो किसी ऊचें स्थान पर तुरंत चले जाएं, नदियों, नहरों, नालों, घाटियों तथा अचानक बाढ़-ग्रस्त होने वाले अन्य क्षेत्रों से परिचित रहे। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार सुषमा धुर्वे सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget