कल्याणिका केन्द्रीय शिक्षा निकेतन विद्यालय 26वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया
कल्याणिका केन्द्रीय शिक्षा निकेतन विद्यालय 26वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया
*विद्यालय को ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए विद्यालय परिवार काफी बड़ा योगदान - स्वामी हिमाद्री मुनि
अनूपपुर
कल्याणी का केंद्रीय शिक्षा निकेतन अमरकंटक में बड़े ही धूमधाम एवं उल्लास के साथ 26 वां स्थापना दिवस कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर स्कराय एवं विशिष्ट अतिथि में स्वामी हिमाद्री मुनि महाराज प्रबंध निवासी श्री कल्याण सेवा आश्रम अमरकंटक एवं स्वामी हर स्वरूप महाराज स्वामी जगदीश आनंद महाराज स्वामी धर्मानंद महाराज स्वामी लवलीन महाराज धारकुंडी आश्रम अमरकंटक स्वामी हनुमान दास महाराज महंत शिव गोपाल आश्रम अमरकंटक की उपस्थिति में गरिमापूर्ण ढंग से स्थापना दिवस मनाया गया कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा अपने-अपने संबोधन प्रस्तुत किए गए एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा मनमोहक नृत्य गीत एवं ड्रामा प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया कल्याण का केंद्रीय शिक्षा निकेतन विद्यालय अमरकंटक अपना 26 वर्ष पूर्ण कर 27वीं वर्ष में प्रवेश किया विद्यालय के संबंध में जब विद्यालय 3 अगस्त 1998 को शुरुआत हुआ तब चार कमरों और 40 विद्यार्थियों से विद्यालय की शुरुआत हुई थी आज यह विद्यालय करीब 800 बच्चों के साथ अग्रसर है एवं विद्यालय के अंग के रूप में एक विद्यालय मां कल्याणी का पब्लिक स्कूल पेंड्रा रोड में स्थापित है एवं एक विद्यालय कल्याणी का केंद्रीय शिक्षा निकेतन विद्यालय पटना राजेंद्र ग्राम में स्थापित है एवं कल्याणी का महाविद्यालय के रूप में बी एड कॉलेज भी विद्यालय के द्वारा संचालित है विद्यालय के छात्र-छात्राएं प्रतिवर्ष अच्छे अंकों से परीक्षा पास करते हैं तथा अन्य परीक्षाओं में भी विद्यालय एवं परिवार का नाम रोशन करते हैं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर एस के राय ने बताया कि नई शिक्षा नीति के अनुसार विद्यार्थियों को ऐसा बनाना है कि वह विद्यार्थी अध्ययन के पश्चात बेरोजगार ना रह सके स्वयं अपने बल पर रोजगार उत्पन्न कर सकें कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा राजस्थानी उड़िया पंजाबी गुजराती मराठी एवं शास्त्रीय नृत्य के साथ बहुत ही मनमोहक प्रस्तुति की गई जिसके परिणाम स्वरुप अतिथियों के द्वारा छात्र-छात्राओं को उत्साह वर्धन के लिए धनराशि भी दी गई एवं कार्यक्रम के अंत में परीक्षा नियंत्रक शुक्ला सर ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं कार्यक्रम का मंच संचालन विद्यालय के ऊप प्राचार्य त्रिपाठी सर ने किया एवं विद्यालय के अन्य विषयों को लेकर अतिथियों के सामने विद्यालय के प्राचार्य कमलेश मिश्रा ने विद्यालय के विषय में बताया उक्त कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक गण कर्मचारी गण एवं अन्य तिथियां में रणजीत सिंह दिनेश साहू शिव खरवार आनंद मनी एवं पत्रकार उमाशंकर पांडेय उपस्थित रहे।