फ्लाई ऐश से जर्जर सड़क पर धान की फसल लगाकर, ग्रामीणों ने किया अनोखा प्रदर्शन


अनूपपुर

जिले में जैतहरी स्थित मोजर बेयर थर्मल पावर प्लांट से हरद ओसीएम में फ्लाई ऐश का परिवहन किया जा रहा हैं। जहां ग्राम हरद, बदरा और जमुना से होकर रोजाना सैकड़ों वाहनों का आवागमन होता हैं। जिससे मुख्य मार्ग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे ग्रामवासियों को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। जर्जर सड़क से परेशान ग्रामीणों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क को खेत बनाकर उसमें धान की रोपाई कर अपना विरोध जताते हुए सरकार के जिम्मेदार अधिकारी और प्लांट के अधिकारियों तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास किया। ग्रामीणों के इस अनोखे प्रदर्शन का वीडियों को सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। मोजरबेयर थर्मल पावर प्लांट से हैवी गाड़ियों से फ्लाई ऐश का परिवहन किया जा रहा है। जिसके कारण मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया हैं। ग्रामीणों को आने-जाने में दिक्कतों के सामना करना पड़ता है।

वहीं इस पूरे मामले पर खान प्रबंधक हरद ओसीएम एलबी प्रसाद ने कहा कि पानी निकासी के लिए छोटे-छोटे नालों की व्यवस्था की गई थी। लेकिन, उनकी सफाई नहीं होने के कारण पानी सड़कों पर जमा होने लगा। जिससे गड्ढे हो गए, जल्द ही नालों की सफाई कराई जाएगी।

लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर, कई गांवों का संपर्क टूटा, घर हुआ क्षतिग्रस्त, जन जीवन अस्त व्यस्त


अनूपपुर 

जिले में लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश से नदी-नालों उफान पर हैं। जिससे कई गांवों का संपर्क टूट चुका है और सड़कों पर पानी भर गया है। अत्यधिक बारिश के कारण नगर परिषद बरगवा अमलाई में एक घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे एक गरीब परिवार को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। जुलाई माह में कम बारिश होने से किसान चिंतित थे, लेकिन अगस्त की शुरुआत से ही जिले में लगातार बारिश हो रही है। इस बारिश के बाद किसान के खेतों में धान की रोपाई का काम तेजी से चल रहा है। जिले में मौसम विभाग ने आज बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया है।

लगातार हो रही बारिश से नगर परिषद बरगवा अमलाई में निवास करने वाले संजू सेन के कच्चे घर को भी नुकसान पहुंचा है। लगातार बारिश से उनका घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे संजू सेन और उनके परिवार की चिंता बढ़ गई है। घर के नुकसान के कारण उन्हें भारी आर्थिक हानि का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने बारिश के मद्देनजर लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और सुरक्षित स्थानों पर रहने का प्रयास करें। प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य के लिए टीमें तैनात कर दी गई हैं।

एमपी, सीजी जाने वाले तीन मार्ग बंद, प्रशासन और पुलिस एलर्ट, सावधानी बरतने की अपील

*कई पुल के ऊपर से बह रहा है पानी, पानी के बहाव से पुलिया टूटी*


शहडोल 

जिले में लगातार हो रही तेज बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं। इसका असर न केवल जनजीवन पर पड़ता नजर आ रहा है। बल्कि लगातार बारिश के कारण कई मार्ग में आवाजाही बंद हो गई है। इसमें मुख्य रूप से मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाले कई भीतरी मार्ग बंद भी हो गए हैं। तेज बारिश की वजह से बीते दिनों ब्यौहारी सूखा मार्ग में पुलिया टूट गई, जिस कारण वह मार्ग बंद हो गया था। मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाला तीन अंदरूनी मार्ग बंद हो गए हैं, जिसमें जिले के सीधी थाना क्षेत्र के ओदारी नदी पुल के ऊपर से बह रही है, जिससे यह मार्ग बाधित हो गया है।

जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और आवागमन बंद कर दिया गया है। बताया गया कि यह मार्ग जयसिंहनगर से सीधी होते हुए छत्तीसगढ़ के जनकपुर को जोड़ता है। इस मार्ग में कई यात्री बसें चलती हैं, जो अब प्रभावित है। नदी पुल के ऊपर से बह रही है, जिसकी वजह से यह मार्ग को पुलिस ने बंद कर दिया है। आने व जाने वाले लोगों को रोका जा रहा है।

*यहां भी नदी उफान पर*

इसी प्रकार बुढार थाना क्षेत्र के चौकी केशवाही अंतर्गत तराई ढोल गांव के समीप एक छोटी नदी उफान में है। पुल के ऊपर से पानी बह रहा है, जिसकी वजह से मार्ग को बंद कर दिया गया है। यह मार्ग छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाला एक भीतरी मार्ग है। वहीं, चौकी केशवाही के सेमर पानी गांव के समीप छोटी पुलिया उफान में है। यह छत्तीसगढ़ को जोड़ने वाला एक भीतरी मार्ग है, जहां से छत्तीसगढ़ से एमपी और एमपी के लोग छत्तीसगढ़ आने-जाने में इस मार्ग का इस्तेमाल करते हैं।लेकिन शनिवार की दोपहर से पुलिया के ऊपर से पानी बहने की वजह से मार्ग अवरुद्ध है।

*आधा सैकड़ा गांव का टूटा संपर्क*

इस तरह ब्यौहारी के सूखा गांव के समीप तेज बारिश की वजह से पुल के ऊपर से बह रहे पानी से पुलिया टूट गई, जिसकी वजह से 50 गांव का संपर्क टूटा हुआ है। वहीं नोढिया गांव में समधीन नदी उफान में है। पुल से चार फीट ऊपर पानी चल रहा है। यह मार्ग पपौंध जाने का मुख्य मार्ग है। नदी के ऊपर से पानी चलने के कारण मार्ग पूरी तरीके से अवरुद्ध हो गया है, पुलिस बल लगाया गया है और आने व जाने वाले लोगों को पहले ही रोक लिया जा रहा है। जिले की अधिकांश नदियां उफान पर है तथा इन नदी के ऊपर बने पुल डूब चुके हैं। आमजन से ऐसे मार्ग में आवाजाही न करने की अपील की गई है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget