लोक सेवा केंद्र में आधार अपडेशन हेतु 1500 रुपए की मांग, कारण बताओं नोटिस जारी 


अनूपपुर 

अपर कलेक्टर अमन वैष्णव अनूपपुर ने लोक सेवा केंद्र की संचालक मीरा अग्निहोत्री को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। बताया गया कि लोक सेवा केन्द्र अनूपपुर आधार बनवाने एवं अपडेट हेतु कार्यरत आपरेटर रमेश विश्वकर्मा द्वारा आधार अपडेशन हेतु 1500 रुपए की मांग की गई थी। हाल ही में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के रिजनल डायरेक्टर सुमित मिश्रा द्वारा लोक सेवा केन्द्र अनूपपुर का निरीक्षण किया गया। उन्होंने जॉच उपरान्त पाया कि लोक सेवा केन्द्र अनूपपुर में कार्यरत आधार आपरेटर रमेश विश्वकर्मा द्वारा भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) आधार अपडेशन कार्य हेतु आवेदक मूलचन्द्र निवासी परासी से बेटी आस्था के आधार में जेंडर अपडेशन हेतु 1500 रूपये(एक हजार पाँच सौ रूपये मात्र) की माँग दिनांक 10 जुलाई 2024 को की गई।आधार आपरेटर रमेश विश्वकर्मा द्वारा एक हजार रू.की आधिक्य राशि का लेना स्वीकार्य होना पाया गया।दिनांक 02 अगस्त 2024 को यूआईडीएआई के रिजनल डायरेक्टर सुमित मिश्रा द्वारा आवेदक को उक्त आधिक्य राशि वापस कराते हुए तत्काल अपडेटेड आधार कार्ड जारी करवाने का तथ्य प्रकाश में आया है। शासन स्तर से भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यूआईडीएआई आधार कार्ड हेतु शुल्क निर्धारित है।लोक सेवा केन्द्र में कार्यरत कर्मचारी द्वारा आवेदक से अधिक राशि की मॉग नियम विरूद्ध है। उक्त सम्बन्ध में अपर कलेक्टर अनूपपुर ने 03 दिवस के अंदर लोक सेवा केंद्र की संचालक मीरा अग्निहोत्री को कारण बताओं नोटिस जारी किया है एवं जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। जवाब प्रस्तुत ना करने अथवा जवाब असंतोषजनक पाये जाने पर आर.एफ.पी.के तहत् लोक सेवा केन्द्र अनुबंध निरस्तगीकरण की कार्यवाही की जावेगी।

दिन दहाड़े बंद घरो में ताला तोड़कर चोरी करने वाला अंतर्जिला गिरोह गिरफ्तार

*एक दर्जन से अधिक चोरियों का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार* 


अनूपपुर

थाना कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा दिन दहाड़े बंद घरो में ताला तोड़कर चोरी करने वाले अंतर्जिला गिरोह का पर्दाफाश कर चार आरोपियो को गिरफ्तार कर चोरी किये गये सोने चांदी के जेवरात कुल कीमती 1,40,000 रूपये बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। 27 जुलाई 2024 को रिपोर्टकर्ता मुन्नेलाल साहू पिता बिहारीलाल साहू उम्र 51 साल निवासी ग्राम बकेली अनूपपुर द्वारा पुलिस थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी कि दिनांक 27 जुलाई 2024 के दिन में बकेली ग्राम अंतर्गत नेशनल हाईवे 43 रोड किनारे स्थित घर से जब वह अपनी पत्नी को मोटर सायकल से कन्या शाला खाना बनाने के लिए छोड़ने घर पर ताला लगाकर गया था, इस बीच अज्ञात चोरो द्वारा पीछे की बाऊण्ड्रीवाल से कूदकर कूदकर अंदर बेडरूम में लगे ताला को तोड़कर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी कुल कीमती 1,40,000 रूपये चोरी कर ले गया है जिस पर थाना कोतवाली अनूपपुर में अपराध क्रमांक 361/24 धारा 331(3), 305 (ए) बीएनएस पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना की गयी।

 

पुलिस द्वारा घटनास्थल से जप्त महत्वपूर्ण भौतिक साक्ष्यों, आस पास के सी.सी.टी.वी. फुटेज एवं मुखबिर से प्राप्त जानकारियो के आधार पर दिन दहाड़े बंद मकान में ताला तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी मनोज मरावी पिता ओमप्रकाश मरावी उम्र 28 साल निवासी ग्राम सकोला थाना चचाई जिला अनूपपुर एवं सुरेन्द्र धुर्वे उर्फ महेश पिता गोरेलाल धुर्वे उम्र 55 साल निवासी ग्राम कंचनपुर थाना सोहागपुर जिला शहडोल को पकड़ा जाकर वारदात का खुलासा किया। जिसमें आरोपियो से चोरी की वारदात में प्रयुक्त बिना नम्बर की काले रंग की टी.वी.एस. अपाचे मोटर सायकल, ताला तोड़ने में प्रयुक्त प्लास्टिक की मूठ वाला बड़ा पेचकस जप्त किया गया। पूछताछ में पकड़े गये आरोपी मनोज मरावी ने सोने की दो अंगूठिया, चांदी का करधन सुनील गुप्ता निवासी ग्राम चकौड़िया थाना जैतपुर जिला शहडोल को बेचना बताया एवं आरोपी सुरेन्द्र उर्फ महेश धुर्वे द्वारा चोरी का 06 नग सोने के लाकेट, एक चांदी का करधन, एक जोड़ी चांदी की मेहन्दी शारदा सोनी निवासी बुढार जिला शहडोल को बेचना बताया जो पुलिस द्वारा चोरी का माल खरीदने के आरोप में सुनील कुमार गुप्ता पिता सूर्यभान गुप्ता उम्र 38 साल निवासी चकौड़िया थाना जैतपुर जिला शहडोल एवं शारदा उर्फ सुनील कुमार सोनी पिता जगदीश प्रसाद सोनी उम्र 54 साल निवासी वार्ड न. 03 बुढार जिला शहडोल को गिरफ्तार कर आरोपियो से उक्त सोने चांदी के जेवर एवं नगदी कुल 1,40,000 रूपये जप्त किया गया है। पुलिस की पूछताछ के दौरान पकड़े गये आरोपियो ने विगत दो से तीन माह की अवधि में जिला अनूपपुर, जिला शहडोल एवं जिला डिण्डौरी के मकानो में दिन में ताला तोड़कर चोरी किये जाने की वारदात का खुलासा किया है जिसमें आरोपियों ने बताया कि वह बिना नम्बर की मोटर सायकल से दिन में गांव गांव घूमकर ऐसे मकानो को टारगेट करते थे जिनमें दिन में ताला लगा होता था और एक आरोपी चालू हालात में मोटर सायकल रखता जबकि दूसरा आरोपी बड़े बड़े पेचकस की मदद से ताला को तोड़कर घर के अंदर घुसकर सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी चोरी किया करते है। कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियो ने थाना रामनगर के अपराध क्रमांक 266/24 धारा 331(2), 305 (ए) बीएनएस में ग्राम मलगा में दिनांक 10.07.24 को दिन में ताला लगे रानू लोनी के बंद मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवर चोरी करने, थाना कोतवाली अनूपपुर के अपराध क्रमांक 360/24 धारा 331(3),305 (ए) बी.एन.एस. में ग्राम मानपुर टिकरीटोला में दिनांक 23.07.2024 को दिन में फरियादी राजू प्रसाद कोल के मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात चोरी करने, थाना कोतमा के अपराध क्रमांक 374/24 धारा 331(3), 305 (ए) बी.एन.एस. में ग्राम ठोडहा कोतमा में दिनांक 31.07.2024 को दिन में ताला लगे बंगला विश्वकर्मा के मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात चोरी करने, थाना राजेन्द्रग्राम के अपराध क्रमांक 186/24 धारा 331 (3), 305 (ए) बी.एन.एस. ग्राम जुहिली में दिनांक 02.07.2024 को दिन में मनीराम सिहं पेन्द्रो के मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात चोरी करने थाना करनपठार के अपराध क्रमांक 139/24 धारा 331(3),305 (ए) बी.एन.एस. में ग्राम खाल्हेदूधी में दिनांक 26.07.24 को दिन में फरियादी दुर्गेशलाल नदा के मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात चोरी करने का खुलासा हुआ है। इसके साथ ही आरोपियो ने जिला शहडोल एवं जिला डिण्डौरी के 06 मकानो में दिन के समय ताला तोड़कर चोरी करने की वारदातों का खुलासा किया है। कोतवाली पुलिस द्वारा गिरफ्तार चारो आरोपियो का माननीय न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड लिया गया है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन, शहडोल श्री डी.सी. सागर (भा.पु.से.) के निर्देशन में जिला शहडोल एवं जिला अनूपपुर के संबंधित थानो की पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर आकर पकड़े गये आरोपियो के विरूद्ध कार्यवाही जारी है। एसपी ने सम्पूर्ण टीम को पुरूष्कृत किये जाने की घोषणा की गयी है।

वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के स्थान का चयन और सर्वे पूर्ण , मृदा परीक्षण जारी 


अनूपपुर

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (WTP) के लिए स्थान का चयन कर लिया गया है । सर्वे भी पूरा हो चुका है । वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के चयनित स्थान का मृदा (मिट्टी) परीक्षण भी किया गया और सैंपल भी लिया गया । अमरकंटक प्रभारी उपयंत्री देवल सिंह बघेल ने बताया की वार्ड क्रमांक 07 माधव सरोवर के पास  (बांधा) में ट्रीटमेंट प्लांट का स्थान  का चयन किया गया है और मिट्टी परीक्षण अभी किया गया है , उसका सैंपल भी उनके इंजीनियर लिए । आगे का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है । आपने और बताया की एक बड़ी टंकी जमुना दादर वार्ड 15 में बनेगी , दूसरी टंकी गुम्माघाटी वार्ड 06 पर और तीसरी टंकी मेला ग्राउंड पास वार्ड 12 में बनेगी तथा जो पुरानी टंकियों से पानी की सप्लाई अभी हो रही है उनका भी उपयोग पाइप लाइन जोड़कर उपयोग में किया जाएगा । नर्मदा जल को ही उपयोग में पीने के लिए किया जायेगा । नर्मदा जल को शुद्ध और स्वच्छ करके पे जल में परिवर्तित (फिल्टर) कर अमरकंटक के सभी वार्डो के घरों में सप्लाई कर भेजा जायेगा ।  वाटर ट्रीटमेंट प्लांट जिस जगह बनना है उसकी मिट्टी परीक्षण और सैंपल लिया गया । सभी सर्वे भी पूर्ण कर लिया गया है ।अमरकंटक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का चयनित स्थान पर जेसीबी से मिट्टी खोदकर परीक्षण और जांच हेतु कार्य किया जा रहा है उस समय पर खास तौर से नगर परिषद प्रभारी सीएमओ भूपेंद्र सिंह बघेल , प्रभारी उपयंत्री देवल सिंह बघेल , अमरकंटक पटवारी अश्वनी कुमार तिवारी , राजकिशोर तिवारी, संत लवलीन महाराज , संत अखिलेश्वर दास , योगेश दुबे , आदि नगर वासीयो की उपस्थिति खास रही।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget