वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के स्थान का चयन और सर्वे पूर्ण , मृदा परीक्षण जारी 


अनूपपुर

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (WTP) के लिए स्थान का चयन कर लिया गया है । सर्वे भी पूरा हो चुका है । वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के चयनित स्थान का मृदा (मिट्टी) परीक्षण भी किया गया और सैंपल भी लिया गया । अमरकंटक प्रभारी उपयंत्री देवल सिंह बघेल ने बताया की वार्ड क्रमांक 07 माधव सरोवर के पास  (बांधा) में ट्रीटमेंट प्लांट का स्थान  का चयन किया गया है और मिट्टी परीक्षण अभी किया गया है , उसका सैंपल भी उनके इंजीनियर लिए । आगे का कार्य प्रारंभ किया जा रहा है । आपने और बताया की एक बड़ी टंकी जमुना दादर वार्ड 15 में बनेगी , दूसरी टंकी गुम्माघाटी वार्ड 06 पर और तीसरी टंकी मेला ग्राउंड पास वार्ड 12 में बनेगी तथा जो पुरानी टंकियों से पानी की सप्लाई अभी हो रही है उनका भी उपयोग पाइप लाइन जोड़कर उपयोग में किया जाएगा । नर्मदा जल को ही उपयोग में पीने के लिए किया जायेगा । नर्मदा जल को शुद्ध और स्वच्छ करके पे जल में परिवर्तित (फिल्टर) कर अमरकंटक के सभी वार्डो के घरों में सप्लाई कर भेजा जायेगा ।  वाटर ट्रीटमेंट प्लांट जिस जगह बनना है उसकी मिट्टी परीक्षण और सैंपल लिया गया । सभी सर्वे भी पूर्ण कर लिया गया है ।अमरकंटक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का चयनित स्थान पर जेसीबी से मिट्टी खोदकर परीक्षण और जांच हेतु कार्य किया जा रहा है उस समय पर खास तौर से नगर परिषद प्रभारी सीएमओ भूपेंद्र सिंह बघेल , प्रभारी उपयंत्री देवल सिंह बघेल , अमरकंटक पटवारी अश्वनी कुमार तिवारी , राजकिशोर तिवारी, संत लवलीन महाराज , संत अखिलेश्वर दास , योगेश दुबे , आदि नगर वासीयो की उपस्थिति खास रही।

मां नर्मदा का जल लेकर अमरकंटक से बाबा बैजनाथ धाम की पदयात्रा पर निकले मन्नू लाल सेन


अनूपपुर

कुछ करने की ललक हो तो इंसान कुछ भी कर सकता है।अनूपपुर जिला मुख्यालय में पेपर वितरण के साथ हेयर कटिंग सैलून का काम करने वाले मन्नू लाल सेन ने अपने जीवन में आस्था का एक अलग सैलाब लेकर कभी अनूपपुर से अमरकंटक,कभी मैहर, कभी नर्मदा परिक्रमा,हाल ही में अयोध्या में राम मंदिर शुभारंभ में अनूपपुर से पदयात्रा कर कर तमाम जगह पहुंचने का एक रिकॉर्ड कायम किया है। इस बार मन्नू लाल सेन ने सावन का पवित्र महीना का चुनाव कर 28 जुलाई 2024 को पवित्र नगरी अमरकंटक से मां नर्मदा उद्गम स्थल से मां नर्मदा का जल लेकर पद यात्रा पर बाबा बैजनाथ धाम के लिए अकेले ही निकल पड़े।रास्ते-रास्ते में लोगों ने पूछा कि अकेले कैसे जा रहे हो इतने लंबे सफर पर तो।मन्नू लाल हंसते हुए एक जवाब देते हैं मैं अकेला नहीं हूं मेरे साथ मां नर्मदा साथ-साथ चल रही है और उनके आशीर्वाद से मेरे कदम आगे बढ़ते जा रहे हैं।

प्रतिदिन में 50 किलोमीटर की यात्रा कर मंदिर,मंगल भवन या किसी जजमान के यहां जिन्होंने आमंत्रित किया उनके यहां विश्राम कर सुबह पहर में फिर अपनी यात्रा को निकल पड़ते हैं।उन्होंने कहा कि लगभग 1100 किलोमीटर की यात्रा उनकी पवित्र सावन महीने में ही पूरी हो जाएगी और मां नर्मदा का जल बाबा बैजनाथ को चढ़ाकर देश,प्रदेश की खुशहाली की कामना करूंगा। सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ के भक्तों की महिमा भी अपार है।हजारों-हजारों किलोमीटर से भगवान भोलेनाथ के भक्त कावड़ में जल भरकर बाबा बैद्यनाथ धाम में जल चढ़ाने हेतु बड़े ही श्रद्धा के साथ यात्रा कर व कई किलोमीटर पैदल चलकर भोलेनाथ को जल अर्पित करते हैं।

अनूपपुर जिले में एक भगवान भोलेनाथ के भक्त ने बाबा बैद्यनाथ धाम में जल चढ़ाने हेतु ऐसी श्रद्धा व्यक्त की कि मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक से जल कावड़ में भरकर पैदल ही अमरकंटक से बाबा बैद्यनाथ धाम में जल चढ़ाने हेतु निकल पड़े।कहते हैं भक्तों के सामने भगवान भी हार जाते हैं।इस भक्त ने ऐसा निर्णय लिया कि भोलेनाथ के भक्त तो गंगाजल भोलेनाथ पर अर्पित करते हैं,मगर मन्नू लाल सेन अमरकंटक से मां नर्मदा जो मां गंगा की बड़ी बहन मानी जाती है उनके जल को भगवान भोलेनाथ में अर्पित करने का श्रेय लेकर आगे की ओर बढ़ चले हैं।उन्होंने कहा कि मैं प्रतिदिन 50 किलोमीटर चलता हूं दिन में एक बार ही जो भी भक्त प्रसाद रूपी भोजन देता है उसे मैं ग्रहण करता हूं। अनूपपुर निवासी मन्नू लाल सेन जो अमरकंटक से दिनांक 29 जुलाई की सुबह 5 बजे मां नर्मदा का जल लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम हेतु रवाना हुए हैं।जगह-जगह उनका स्वागत किया जा रहा है। भगवान भोलेनाथ के भक्त मन्नू लाल सेन का फूल, माला पहना कर व जलपान कराकर रास्ते में सभी जगह भव्य स्वागत किया जा रहा है।तथा उनके मंगलमय शुभयात्रा की कामना सभी लोग कर रहे हैं।

हर हर नर्मदे,हर हर महादेव के उच्चारण के साथ मनु लाल सेन अपनी यात्रा की ओर धीरे-धीरे कदम बढ़ाते हुए चले जा रहे हैं।जो भी उनकी यात्रा के बारे में सुनता है जगह-जगह उनका स्वागत सत्कार करता है। वही कुछ लोग उनके साथ भी कुछ दूरी तक चलते हैं। निश्चित ही मन्नू लाल सेन का नाम भी अनूपपुर के इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा।

स्कूली छात्र निकला हत्यारा, नदी किनारे मिला था नाबालिग का शव, पुलिस ने किया खुलासा

*संदिग्ध अवस्था में छात्र की हुई थी मौत, परिजनों ने जताई थी हत्या की आशंका*


शहड़ोल

जिले के सीधी थाना क्षेत्र में छात्र की हुई हत्या का पुलिस ने 48 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 9वीं के  नाबालिग छात्र ने ही कक्षा 10वीं के छात्र की कुल्हाड़ी मारकर हत्या की थी। पुलिस ने छात्र को हिरासत में लेकर पूछताछ कर आवयश्क कार्रवाई की।

दरअसल दोनों छात्र के बीच किसी बात को लेकर कुछ दिन पूर्व विवाद हुआ था, तब से कक्षा 9वीं का छात्र उससे बदला लेने के लिए अवसर ढूंढ रहा था। मौका पाकर नदी के किनारे टहलने गए छात्र  पर कुल्हाडी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद मौके से फरार हो गया था।  सीधी थाना क्षेत्र के छक्ता निवासी 15 वर्षीय मनीष गुप्ता रोज की तरह 30 जुलाई को  स्कूल से आने के बाद खाना खाकर घर खेलने के नाम पर घर निकला, जो देर शाम तक घर नहीं पहुंचा था। जिससे विचलित परिवार के लोग उससे ढूंढते ढूंढते घर से महज 5 सौ मीटर की दूरी पर स्थित छकता मंदिर टोला पोंडिहा नदी के पास  मनीष लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ था। 

जिसके सिर पर गहरे घाव व चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे, उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस इस मामले की बारीकी से जांच की तो पता लगा कि मनीष के स्कूल में पढ़ने वाला कक्षा 9वीं के एक नाबालिग छात्र से कुछ दिन पहले ही उसका विवाद हुआ था। जिस पर वह मनीष से रंजिस रखता था। वह मनीष से बदला लेने का मौका ढूंढ रहा था, इत्तेफाक से मनीष 30 जुलाई को स्कूल के आने के बाद  पोंडिहा नदी टहलने गया था।

तभी वहां पहले से मवेशी चरा रहे नाबालिग छात्र जो कि कुल्हाड़ी रखा था, मौका देखकर मनीष पर कुल्हाड़ी से हमला कर तड़पता हुआ छोड़कर फरार हो गया था। जिसके बाद मनीष की मौत हो गई थी। इस मामले की सीधी पुलिस ने 48 घंटे के अंदर गुत्थी सुलझाते हुए  हत्या करने वाले छात्र को हिरासत में ले लिया है। मामले में ब्यौहारी एसडीओपी रवि कॉल ने बताया कि म्रतक का उसी स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा नौवीं के एक छात्रा से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस रंजिस के चलते छात्र ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी, जिस पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget