सांसद के पूर्व प्रतिनिधि पर ब्लैकमेल का आरोप, समाजसेवी बनकर करता था लोगों की फर्जी शिकायत

*सबी खान उर्फ बंटी, गुड्डू कबाड़ी के साथ मिलकर सट्टा और कबाड़ करता है अवैध कारोबार*


शहडोल

कांग्रेस कमेटी के आई.टी.सेल के प्रदेश सचिव शोएब अंसारी ने पूर्व राज्यसभा सांसद के प्रतिनिधि सबी खान उर्फ बंटी को आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति बताते हुए कहा कि इनकी सट्टा और कबाड़ के अवैध कारोबार में संलिप्तता है। सबी खान बंटी को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है। उसके बावजूद कांग्रेस नेता बताकर सबी खान उर्फ बंटी द्वारा लोगों की फर्जी शिकायत कर उन्हें ब्लैकमेल किया जाता है और पैसों की मांग की जाती है। पीड़ित व्यक्तियों से शिकायत बंद कराने एवं शिकायत न करने के एवज में रूपयों की मांग की जाती है। सबी खान बंटी के ऊपर सट्टा एक्ट एवं अन्य अपराध के तहत थाना कोतवाली में अपराध भी पंजीबद्ध हो चुका है। अपने आप को कांग्रेस सांसद (राज्यसभा) प्रतिनिधि बताने वाले सबी खान बंटी कांग्रेस सहित अपनी कौम को भी अपनी हरकतों से बदनाम कर रहे हैं।

*समाजसेवी बनकर पार्टी और कौम को कर रहे बदनाम* 

प्रदेश सचिव ने बताया कि सबी खान उर्फ बंटी समाजसेवी के नाम पर लोगों को ब्लैकमेल करने और परेशान करने की नीयत से झूठी शिकायते करना इनका पेशा है। सट्टे का करोबार भी अत्यंत गोपनीय तरीके से इनके द्वारा किया जा रहा है साथ ही सोहागपुर स्थित नुरूल हसन उर्फ गुड्डू कबाड़ी के कारोबार में अपनी हिस्सेदारी बताने वाले सबी खान गुड्डू कबाड़ी के साथ मिलकर अवैध कबाड़ का करोबार इन दिनों जोरों पर कर रहे हैं, थाना पुलिस सब को सबी खान मैनेज करता है इसलिए इसके ठीहे पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं होती, जिले के सभी कबाड़ियों पर कार्यवाही हो सकती है।

*जिसको जो करना हो कर ले*

जिसको जो करना है कर ले हमारा कुछ नहीं होने वाला है ऐसी मंशा रखेने वाले हैं गुड्डू अपने अनैतिक कार्यां से सबी खान, कांग्रेस पार्टी सहित अपनी कौम को बदनाम कर रहा है। सबी खान बंटी द्वारा लोगों को ब्लैकमेल एवं परेशान करने की नीयत से शिकायत की जाती है, और समाज में मीडिया के माध्यम से समाचार प्रसारित कराकर परेशान किया जाता है। इनके द्वारा की गई पिछली शिकायतों की जांच से साबित हो सकता है कि क्या सच है और क्या झूठ। प्रदेश सचिव शोएब ने मांग की है कि कांग्रेस और अपनी कौम को बदनाम करने वाले सबी खान उर्फ बंटी की जांच के क्रियाकलापों की जांच करते हुए इसके द्वारा किए जा रहे प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष अवैध करोबार को बंद कराया जाए।

कैलाश मरावी पीआईसी सदस्य अविवाहित पुत्र के नाम पीएम आवास व पत्नी के नाम दुकान कराया स्वीकृति

*अध्यक्ष, सीएमओ की सहमति से स्वच्छता मद का दुरूपयोग, दुगनी कीमत में खरीदी गई करोड़ो की सामग्री*


अनूपपुर

राजकिशोर राठौर पार्षद वार्ड़ नं. 13 जैतहरी ने कमिश्नर शहडोल से लिखित शिकायत की है। कि स्वच्छता मद राशि का दुरूपयोग व पीआईसी सदस्य अपने अविवाहित पुत्र के नाम पीएम आवास व पत्नी के नाम दुकान आवंटन होने की जांच करवाकर कार्यवाही की जाए।

*यह है मामला नं 01*

नगर परिषद्‌ जैतहरी जिला अनुपपुर की नवीन परिषद् का गठन माह फरवरी 2023 में हुआ है तब से आज दिनांक तक नवीन परिषद् द्वारा नगर में आवश्कता से अधिक मात्रा में स्वच्छता मद एवं 15 वें वित्त की राशि से खरीदी का कार्य किया जा रहा है जो की शासन के नियमों का उल्लंघन है जिसमे कचरा गाड़ी जो की 7.50 लाख की है उसे 9.96 लाख में क्रय की गई है, छोटी सी नगर परिषद् में लगभग 17 लाख की लाइट, 10 लाख की फिनायल, छोटे डस्टबिन 10 लाख की खरीदी अधिक कीमत पर की गई है इस प्रकार छोटी सी नगर परिषद् में करोडो रूपये ने अधिक की सामग्री अधिक कीमत पर क्रय की गई है। इसी प्रकार जगह जगह डस्टबिन लगाने के नाम पर स्टील के पतले चद्दर वाले डस्टबिन स्थापित किये गये है जो कुछ महीने में फट के खराब हो गए है जिसमे बाजार दर से दुगनी राशि का भुगतान किया गया है। नगर परिषद् जैतहरी द्वारा माह मार्च 2023 से आज दिनांक तक स्वछता मद एवं 15 वें वित्त की राशि से समस्त खरीदी गयी सामग्रियों की उच्च स्तरीय समिति से परिषद् के सदस्यों के समक्ष जाँच करा कर कार्यवाही कराने का कष्ट करेंगे ।

*यह है मामला 02*

नगर परिषद जैतहरी जिला अनुपपुर के वार्ड क्र. 04 के पार्षद एवं पी.आई.सी. (PIC) सदस्य कैलाश मरावी द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुये अपनी पत्नी कुंती मरावी, अविवाहित पुत्र अजीत मरावी एवं सुभाष मरावी के नाम प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कराया गया है साथ ही परिषद की वार्ड क्र. 03 बस स्टैंड की दुकान को अपनी पत्नी श्रीमति कुंती मरावी के नाम स्वीकृत कराया है जो कि नगर पालिका अधिनियम के विपरीत है एवं पी.आई.सी. (PIC) सदस्य कैलाश मरावी द्वारा पद का दुरुपयोग है जिसमे जैतहरी नगर परिषद के अध्यक्ष उमंग गुप्ता एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी भूपेंद्र सिंह की सहमति से एक ही परिवार के 3 सदस्य जिसमे 2 अविवाहित पुत्र जो की वर्तमान में एक ही घर में निवासरत है उनके नाम प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत कर शासन के राशि का दुरुपयोग करते हुये नियमो की अवहेलना की जा रही है। वार्ड क्र. 04 के पार्षद एवं पी.आई.सी. (PIC) सदस्य कैलाश मरावी द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करने के कारण पद से हटाये जाने की कार्यवाही करते हुये जैतहरी नगर परिषद के अध्यक्ष उमंग गुप्ता एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी भूपेंद्र सिंह के विरुद्ध भी कार्यवाही किए जाने का कष्ट करेंगे।

सीजर होगा या नॉर्मल डिलीवरी, सरकारी अस्पताल में दलाल तय करते हैं, कलेक्टर से हुई शिकायत


शहड़ोल

संभागीय मुख्यालय स्थित शासकीय जिला चिकित्सालय के प्रसूति वार्ड में इन दिनों एक महिला रोग विशेषज्ञ के दलाल सक्रिय हैं। इस बारे में गुरुवार को एक प्रसूता के पति ने कलेक्टर को लिखित शिकायत दी है, जिसमें डॉक्टर और अस्पताल में सक्रिय दलाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।

शिकायतकर्ता निलेश यादव, निवासी ग्राम ककरहाई थाना सोहागपुर, ने कलेक्टर को सौंपे आवेदन में बताया कि 22 जुलाई को उन्होंने अपनी पत्नी मीनू यादव को प्रसव के लिए जिला चिकित्सालय के प्रसूति वार्ड में भर्ती कराया था। वहां ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर अजीत सिंह ने उनसे आठ हजार रुपये की मांग की। निलेश ने बताया कि वह एक गरीब व्यक्ति हैं और इतनी राशि नहीं दे सकते। इसके बावजूद, डॉक्टर द्वारा बार-बार पैसे की मांग की गई और उनके कथित दलाल रवि यादव ने भी उन्हें परेशान किया। निलेश ने पांच हजार रुपये देने की कोशिश की, लेकिन उनसे आठ हजार रुपये की पूरी मांग की गई और न देने पर धमकी दी गई।

*भ्रष्टाचार के आरोप*

निलेश यादव ने आरोप लगाया कि डॉक्टर अजीत सिंह की नियुक्ति के बाद से ही उन पर कई बार भ्रष्टाचार और अनैतिक व्यवहार के आरोप लगे हैं। पूर्व में सीएम हेल्पलाइन में भी उनकी शिकायत दर्ज की गई थी। इस मामले पर सिविल सर्जन डॉ. जीएस परिहार ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है। यदि मामला सामने आता है, तो वे इसे गंभीरता से लेकर आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget