मोबाइल की लोकेशन मिलते ही महिला के पास पहुंची पुलिस? डेढ़ साल पहले ऑटो से गिरा था पर्स

*पुलिस ने खोज निकाला, ब्यौहारी थाना पुलिस को मिली सफलता*


शहडोल

जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र से डेढ़ साल पहले सोने चांदी के जेवरात से भरा एक पर्स आख़िरकार पुलिस की सक्रियता से बरामद कर लिया गया। जिसके बाद फरियादी को बुलाकर पहचान के बाद गुरुवार को उसके सुपुर्द कर दिया गया। जिसके बाद ब्यौहारी थाना पुलिस को दुआए देते फरियादिया ख़ुशी ख़ुशी अपने घर को लौट गई। जो पर्स गुम हुआ था उसमे एक मोबाइल भी था, जो घटना के बाद से बंद था। लेकिन जैसे ही डेढ़ साल बाद ब्यौहारी पुलिस को शायबर सेल से उक्त गायब हुए मोबाइल की लोकेशन मिली तत्काल ही पुलिस वहाँ पहुंच गई। जिसके बाद इस मामले का निराकरण हो गया।

*यह है मामला*

इस संबंध मे थाना प्रभारी अरुण पांडेय ने बताया कि सकीला बानो पति अफजल खान उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम धनपुरी थाना अमलाई द्वारा दिनांक 26 दिसम्बर .2022 को थाना उपस्थित आकर सूचना दी कि आज चुंगी नाका ब्यौहारी से अपने मायके ग्राम खैरा के लिये आटो मे बैठकर जाते समय मेरा एक लेडीज पर्स जिसमे सोने की मनचली, सोने की बेंदी, सोने का कान का झुमका, सोने कामंगलसूत्र व वीवो कम्पनी का मोबाईल एवं 3 हजार नगदी समेत करीब ढाई लाख का सामान था,रास्ते मे कहीं गिर गया है । ब्यौहारी पुलिस द्वारा उक्त सूचना को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल मोबाईल की सम्पूर्ण जानकारी सायबर सेल शहडोल भेजी गई एवं सायबर सेल के माध्यम से उस पर लगातार नजर रखी जा रही थी।

*डेढ़ साल बाद मिली मोबाइल लोकेशन*

थाना प्रभारी श्री पांडेय ने बताया कि जेवरात से भरा जो पर्स गुम हुआ था, उसमे फरियादिया का एक मोबाइल भी था। जो घटना दिनांक कर बाद लगातार बंद था। करीब डेढ़ साल बाद गुम हुआ मोबाईल की लोकेशन बीते दिवस अचानक ग्राम खैरा थाना पपौंध मे प्राप्त हुई। जिसके बाद लोकेशन के आधार पर वहाँ पहुंची तो उक्त मोबाईल का उपयोग पुष्पा यादव पति रामभजन यादव निवासी ग्राम खैरा थाना पपौंध करते पाई गई। ज़ब उससे पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि करीब डेढ़ वर्ष पहले ग्राम जमोडी के आम रास्ते मे एक लेडीज पर्स गिरा हुआ उसे मिला था। पर्स मे सोने की मनचली, सोने की बेंदी, सोने का कान का झुमका, सोने का मंगलसूत्र व वीवो कम्पनी का मोबाईल एवं 3 हजार रुपए नगदी था। 

*पर्स मिलने की खबर सुन हो गई खुश*

ग्राम खैरा से उक्त सामान बरामद करने के बाद गुरूवार को पुलिस द्वारा फरियादिया को ब्यौहारी थाना बुलवाकर उसके खोए हुए सामान की पहचान करवाकर फरियादिया को वह सुपुर्द कर दिया गया । यह सफलता पुलिस आधीक्षक के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी ब्यौहारी अरूण कुमार पाण्डेय, उनि निरीक्षक विजेन्द्र मिश्रा, कपिल कांत तिवारी, प्रधान आरक्षक नारेन्द्र उपाध्याय, ललिता पटेल, आरक्षक पुष्पेन्द्र सिंह, संजय द्विवेदी, अमृत यादव, गंगासागर गुप्ता एवं आर. सत्यप्रकाश मिश्रा (सायबर सेल शहडोल) के सहयोग से मिली।

संत मंडल, शासन प्रशासन, अध्यक्ष व पार्षदों द्वारा किया गया वृहद वृक्षा रोपण

*501 बृक्षों का किया गया रोपण, सुरक्षा के लिए किए गए उपाय*



अनूपपुर

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक के वार्ड क्रमांक 06 गुम्माघाटी क्षेत्र में श्रावण कृष्ण पक्ष के द्वादसी बुधवार को सभी जनमानस अमरकंटक के संत मंडल , प्रशासन के एसडीएम , तहसीलदार , नगर परिषद् के प्रभारी सीएमओ , अध्यक्षा, पार्षदगण तथा नगर के जनमानस , पत्रकार आदि की भारी संख्या के बीच 501 पौधो को लगाया गया । सभी ने मिलकर अनेक प्रजातियों के  पौधो का रोपण किया गया तथा कुछ औषधीय पौधे भी रोपे गए । जिनमे प्रमुख रूप से दहिमन , शीशम , चिरौल , आंमला , आँम , जामुन , कटहल , पीपल ,  बरगद , कंजी , कड़वी नीम , आदि भारी मात्रा में पौधो को संत समाज , प्रशासन के अधिकारी , कर्मचारीगण , जनप्रतिनिधि , नगरवासी आदि की उपस्थिति में संपन्न हुआ । इस अभियान में प्रमुख रूप से श्री धारकुंडी आश्रम अमरकंटक , वैदिक लाईफ फाउंडेशन एवं वार्ड छः के पार्षद पवन तिवारी (कान्हा) की प्रमुख भूमिका निभाते हुए 501 वृक्षों का रोपण कराया गया । जिनकी देख रेख भी किया जाएगा और वृक्ष बड़े होने तक उनकी सुरक्षा बनाए रखने की व्यवस्था भी रखी गई है । वार्ड पार्षद पवन तिवारी का कहना है की लगाए गए पौधो के पास बरसात में जमी घास आदि की निंदवाई भी करवाई जावेगी ताकि पौधे जल्द से जल्द ग्रोथ कर सके । इनमे गोबर खाद और बीच बीच में गौ मूत्र का छिड़काव भी कराया जायेगा । 

नगर परिषद अमरकंटक  के मुहिम के तहत यह सहयोग लेकर नगर के संत समाज की रुचि और सहयोग से पांच सौ एक वृक्ष आज लगाए गए है आगे और भी लगाए जायेंगे। अमरकंटक वार्ड क्रमांक छः गुम्मघाटी में 501 पौधे रोपे गए जिसमे जनप्रतिनिधि , नगर परिषद कर्मचारीगण, शासन प्रशासन के अधिकारी , नगर के गणमान्य महिला पुरुष आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे जिन्हे पौधा रोपड़ बाद धारकुंडी आश्रम के संत लवलीन महाराज द्वारा सभी जन को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा करवाया गया ।

आज के वृक्षा रोपण कार्यक्रम पश्चात सभी संतो ने कहा की अमरकंटक में व्रक्षों की कटाई भारी मात्रा में हो रही है । इसे रोकने वाला कोई नजर नहीं आता । जिन वार्डो के आस पास कुछ समय पूर्व जगहो पर बहुतायत वृक्ष नजर आते थे वहीं आज खाली जगह दिख रहे है । अमरकंटक के संतो का प्रयास रहेगा की भारी संख्या में अनेक प्रकार के वृक्ष लगा कर नर्मदा क्षेत्र को हरियाली चुनरी ओढ़ाई जाय । नगर परिषद सीएमओ (प्रभारी) भूपेंद्र सिंह ने भी लोगो से अपील की है की एक वृक्ष अवश्य लगाएं ।

आज के इस मुहिम में शांति कुटी के संत श्रीमहंत रामभूषण दास महाराज , कल्याण आश्रम के संत स्वामी धर्मानंद महाराज , स्वामी सुंदरानंद पुरी महाराज , परमहंस धारकुंडी आश्रम के स्वामी लवलीन महाराज , स्वामी विमलानंद महाराज , ब्रम्हचारी प्रवीण , नगर परिषद अध्यक्षा पार्वती सिंह , पुष्पराजगढ़ एसडीएम सुधाकर सिंह , तहसीलदार कौशलेंद्र मिश्रा , थाना प्रभारी कलीराम परते, सीएमओ भूपेंद्र सिंह , लेखापाल चैन सिंह मंडलोई , राजस्व मनीष विश्वकर्मा , मंडल अध्यक्ष रोशन पनारिया , पार्षद पवन तिवारी , जोहान लाल चंद्रवंशी , शक्ति शरण पांडे , श्रीमती सावित्री बाई , कुमारी कल्पना सुरेश , दिनेश साहू , पत्रकार श्रवण उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

संभाग स्तरीय दो दिवसीय 33वीं क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ समापन


अनूपपुर

माँ नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक तट पर स्थित पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक , जिला अनूपपुर (म.प्र.) में नवोदय विद्यालय समिति क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में तथा विद्यालय प्राचार्य डॉ एस के राय के कुशल नेतृत्व में दिनांक  31/7/24 को 33वीं क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया । इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में म.प्र., छग एवं उड़ीसा राज्य के 05 संकुल के विभिन्न विद्यालयो से कुल 304 खिलाड़ियो  ने जिसमे 163 बालक एवं 141 बालिकाओ ने सहभागिता कर अपने संकुल का प्रतिनिधित्व किया । उक्त आयोजन में कुल 27 प्रकार की 94 स्पर्धाएँ -100मी/ 200मी/ 3000मी/5000मी दौड़ , हाई जंप , लांग जंप , ट्रिपल जंप , पैदल चाल , शाॅट पुट , जेवलिन थ्रो इत्यादि आयोजित की गई ।  उक्त प्रतियोगिता मे रायपुर संकुल  प्रथम एवं बिलासपुर संकुल द्वितीय स्थान पर रहे । समारोह के मुख्य अतिथि विद्यालय प्राचार्य डॉ एस के राय एवं विशिष्ट अतिथि खलील कुरैशी जिला खेल अधिकारी की गरिमामयी उपस्थिति व सानिध्य एवं शुभाशीष से उपकृत किया । इस शुभ अवसर पर विद्यालय की परंपरानुसार बैंड समूह द्वारा अतिथिगण को सलामी दी गई । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डॉ ए  के शुक्ला एवं डी एस सेंगर द्वारा अतिथिगण का स्वागत पुष्प गुच्छ से किया गया । साथ ही संगीत शिक्षक शेख वाहिद के मार्गदर्शन में छात्र -  छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । मुख्य अतिथि महोदय द्वारा उक्त प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की गई तथा खिलाड़ियो को शुभाशीष प्रदान किया गया । इस अवसर पर क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का ध्वजावरोहण समारोह आयोजित किया गया । विजेताओं को अतिथिगण द्वारा पदक प्रदान किया गया । विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डाॅ ए के शुक्ला द्वारा  आभार व्यक्त किया गया। इस दो दिवसीय एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में अमरकंटक का मौसम भी अपना खेल , खेल रहा था । अंतिम दिवस बारिश गिरने के कारण बच्चो का मनोबल ढीला नजर आया।

विद्यालय के अन्य शिक्षक एस के सोनी , आर के झा , सुश्री  अंबिका राय एवं सचिन जाटव द्वारा मंच संचालन किया गया ।  इस अवसर पर  विद्यालय के  शिक्षकगण के कुमार , दुर्गेश चंद्रा , एम के द्विवेदी , ए कुमार , एस एन तिवारी , एच पी पटेल , मनोरमा कौशल , रमेश सिंह , विद्या सोनी , मुक्ता सरीन ,आशा पटेल , कमलेश देवकते , अभिषेक जैन , अतुल सिंह ,भाग्यश्री साहू , हर्षा मालवी , इन्द्रजीत पटैल , विनोद चौहान , प्रवीण सिंह एवं समस्त अनुरक्षक शिक्षक गण , अभिवावक गण तथा पत्रकार ,  दर्शक आदि उपस्थित थे ।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget