जिला पंचायत सभागार मे सेवानिवृत्त कर्मचारी सुभाष शुक्ला को दी गई भावभीनि विदाई
जिला पंचायत सभागार मे सेवानिवृत्त कर्मचारी सुभाष शुक्ला को दी गई भावभीनि विदाई
अनूपपुर
ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अनूपपुर मे समयपाल के पद पर पदस्थ रहे सुभाष शुक्ला अपनी अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण कर 31 जुलाई को शासकीय सेवा से हमेशा की तरह मुस्कुराहट की अपनी विशेषता के साथ सेवानिवृत्त हो गये। श्री शुक्ला के सेवानिवृत्ति पर 31 जुलाई को जिला पंचायत सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जहां विभाग के कार्यपालन अभियंता सुगंध प्रताप सिंह, एसडीओ रमेश पाण्डेय, प्रवेश गौतम, सहायक यंत्री जीके मिश्रा, इंद्रजीत तिवारी, राजेन्द्र पटेल, भोलानाथ तिवारी, सरोज चंद्रवंशी, इसब कुमार भावुक, मणिचंद्र कहार, अंशुल अग्रवाल, लव श्रीवास्तव, शिवराज सिंह कुशराम, विपिन श्रीवास, अभिषेक श्रीवास्तव समेत विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने श्री शुक्ला को फूलमाला पहनाकर तथा शाल श्रीफल देकर आगामी सुखद जीवन हेतु मंगल कामना करते हुए बधाई देते हुए भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता सुगंध प्रताप सिंह ने कहा कि आपका होना वैसा ही था जैसा परिवार में किसी मुखिया का होना। आपके सेवानिवृत्त हो जाने से ग्रामीण यांत्रिकी सेवा परिवार में मुखिया की कमी हमेशा खलेगी। विदाई समारोह मे एसडीओ रमेश पाण्डेय तथा प्रवेश गौतम ने भी श्री शुक्ला के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये उनके द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर साथी कर्मचारियों ने उद्बोधन में कहा कि श्री शुक्ला ने कार्य की प्रगति मे हमेशा तत्परता से काम किया वही कभी- कभी समस्या होने पर समझा बुझाकर काम को सिखलाया, कर्मचारियों के प्रति दुलार और स्नेह भी बरसाते रहे, कभी किसी के प्रति नकारात्मक सोच की भावना के साथ कार्य नही किये बल्कि सकारात्मक सोच के साथ कार्य करते रहे और अपना कार्यकाल अच्छी तरह पूरा किए। कर्मचारियों के अलावा नाराज शिकायतकर्ताओं के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर समस्याओं के गतिपूर्ण समाधान का आपका कोई सानी नही। अपने कार्यकाल में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूर्ण दक्षता के साथ किया, जो सभी के लिए प्रेरणादायी है, वही श्री शुक्ला ने उद्बोधन मे कहा कि यह तो शासन की रीति है कि जो नौकरी पर आता है उसे एक दिन रिटायर होना ही पडता है, 38 वर्ष तक कार्य करते हुये मैने अर्धवार्षिकी पूरी कर ली है। इस दौरान जितना मुझसे हो सकता था वह मैने कार्य किया। खुशनुमा माहौल मे विदाई का समारोह का आयोजन संपन्न हुआ जहां अधिकारी व समस्त कर्मचारियों सहित सेवानिवÞृत्त कर्मचारी सुभाष शुक्ला की पत्नी, भाई, बहू, बेटे समेत अन्य परिजन भी शामिल हुये। इस दौरान श्री शुक्ला को विदाई देते हुये कर्मचारी भाव विभोर हो गये।