जिला पंचायत सभागार मे सेवानिवृत्त कर्मचारी सुभाष शुक्ला को दी गई भावभीनि विदाई


अनूपपुर

ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अनूपपुर मे समयपाल के पद पर पदस्थ रहे सुभाष शुक्ला अपनी अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण कर 31 जुलाई को शासकीय सेवा से हमेशा की तरह मुस्कुराहट की अपनी विशेषता के साथ सेवानिवृत्त हो गये। श्री शुक्ला के सेवानिवृत्ति पर 31 जुलाई को जिला पंचायत सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया जहां विभाग के कार्यपालन अभियंता सुगंध प्रताप सिंह, एसडीओ रमेश पाण्डेय, प्रवेश गौतम, सहायक यंत्री जीके मिश्रा, इंद्रजीत तिवारी, राजेन्द्र पटेल, भोलानाथ तिवारी, सरोज चंद्रवंशी, इसब कुमार भावुक, मणिचंद्र कहार, अंशुल अग्रवाल, लव श्रीवास्तव, शिवराज सिंह कुशराम, विपिन श्रीवास, अभिषेक श्रीवास्तव समेत विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने श्री शुक्ला को फूलमाला पहनाकर तथा शाल श्रीफल देकर आगामी सुखद जीवन हेतु मंगल कामना करते हुए बधाई देते हुए भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर कार्यपालन अभियंता सुगंध प्रताप सिंह ने कहा कि आपका होना वैसा ही था जैसा परिवार में किसी मुखिया का होना। आपके सेवानिवृत्त हो जाने से ग्रामीण यांत्रिकी सेवा परिवार में मुखिया की कमी हमेशा खलेगी। विदाई समारोह मे एसडीओ रमेश पाण्डेय तथा प्रवेश गौतम ने भी श्री शुक्ला के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये उनके द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर साथी कर्मचारियों ने उद्बोधन में कहा कि श्री शुक्ला ने कार्य की प्रगति मे हमेशा तत्परता से काम किया वही कभी- कभी समस्या होने पर समझा बुझाकर काम को सिखलाया, कर्मचारियों के प्रति दुलार और स्नेह भी बरसाते रहे, कभी किसी के प्रति नकारात्मक सोच की भावना के साथ कार्य नही किये बल्कि सकारात्मक सोच के साथ कार्य करते रहे और अपना कार्यकाल अच्छी तरह पूरा किए। कर्मचारियों के अलावा नाराज शिकायतकर्ताओं के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर समस्याओं के गतिपूर्ण समाधान का आपका कोई सानी नही। अपने कार्यकाल में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूर्ण दक्षता के साथ किया, जो सभी के लिए प्रेरणादायी है, वही श्री शुक्ला ने उद्बोधन मे कहा कि यह तो शासन की रीति है कि जो नौकरी पर आता है उसे एक दिन रिटायर होना ही पडता है, 38 वर्ष तक कार्य करते हुये मैने अर्धवार्षिकी पूरी कर ली है। इस दौरान जितना मुझसे हो सकता था वह मैने कार्य किया। खुशनुमा माहौल मे विदाई का समारोह का आयोजन संपन्न हुआ जहां अधिकारी व समस्त कर्मचारियों सहित सेवानिवÞृत्त कर्मचारी सुभाष शुक्ला की पत्नी, भाई, बहू, बेटे समेत अन्य परिजन भी शामिल हुये। इस दौरान श्री शुक्ला को विदाई देते हुये कर्मचारी भाव विभोर हो गये।

शासकीय सेवा से सेवा निवृत्त होना हमारे जीवन का नया अध्याय - एच. एस. धुर्वे 


अनूपपुर

शासकीय सेवा से सेवा निवृत्त होना हमारे जीवन का नया अध्याय आरंभ होने के समान है। हमें शासन की सेवा ईमानदारी पूर्वक करना चाहिए। ये उद्धरण एच. एस. धुर्वे, कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, अनूपपुर में लगभग क्रमशः 38 एवं 35 वर्षों से अधिक की शासकीय सेवा के पश्चात् दो हैंडपम्प तकनीशियन महेंद्र सिंह पटेल एवं रमेश साकेत के सम्मान में बिदाई समारोह में व्यक्त किये। धुर्वे ने दोनों कर्मचारियों की कर्तव्यनिष्ठा एवं समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि प्रत्येक शासकीय सेवक को इसका पालन करना चाहिए।

कार्यक्रम में विभाग के उपयंत्री- दीपक साहू, नीलिमा सिंह, सहायक यंत्री विशाल गेड़ाम, सेवा निवृत्त कर्मचारियों के परिवार के साथ पी. एम. यू. टीम एवं अन्य सभी अधिकारी, कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

मोबाइल की लोकेशन मिलते ही महिला के पास पहुंची पुलिस? डेढ़ साल पहले ऑटो से गिरा था पर्स

*पुलिस ने खोज निकाला, ब्यौहारी थाना पुलिस को मिली सफलता*


शहडोल

जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र से डेढ़ साल पहले सोने चांदी के जेवरात से भरा एक पर्स आख़िरकार पुलिस की सक्रियता से बरामद कर लिया गया। जिसके बाद फरियादी को बुलाकर पहचान के बाद गुरुवार को उसके सुपुर्द कर दिया गया। जिसके बाद ब्यौहारी थाना पुलिस को दुआए देते फरियादिया ख़ुशी ख़ुशी अपने घर को लौट गई। जो पर्स गुम हुआ था उसमे एक मोबाइल भी था, जो घटना के बाद से बंद था। लेकिन जैसे ही डेढ़ साल बाद ब्यौहारी पुलिस को शायबर सेल से उक्त गायब हुए मोबाइल की लोकेशन मिली तत्काल ही पुलिस वहाँ पहुंच गई। जिसके बाद इस मामले का निराकरण हो गया।

*यह है मामला*

इस संबंध मे थाना प्रभारी अरुण पांडेय ने बताया कि सकीला बानो पति अफजल खान उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम धनपुरी थाना अमलाई द्वारा दिनांक 26 दिसम्बर .2022 को थाना उपस्थित आकर सूचना दी कि आज चुंगी नाका ब्यौहारी से अपने मायके ग्राम खैरा के लिये आटो मे बैठकर जाते समय मेरा एक लेडीज पर्स जिसमे सोने की मनचली, सोने की बेंदी, सोने का कान का झुमका, सोने कामंगलसूत्र व वीवो कम्पनी का मोबाईल एवं 3 हजार नगदी समेत करीब ढाई लाख का सामान था,रास्ते मे कहीं गिर गया है । ब्यौहारी पुलिस द्वारा उक्त सूचना को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल मोबाईल की सम्पूर्ण जानकारी सायबर सेल शहडोल भेजी गई एवं सायबर सेल के माध्यम से उस पर लगातार नजर रखी जा रही थी।

*डेढ़ साल बाद मिली मोबाइल लोकेशन*

थाना प्रभारी श्री पांडेय ने बताया कि जेवरात से भरा जो पर्स गुम हुआ था, उसमे फरियादिया का एक मोबाइल भी था। जो घटना दिनांक कर बाद लगातार बंद था। करीब डेढ़ साल बाद गुम हुआ मोबाईल की लोकेशन बीते दिवस अचानक ग्राम खैरा थाना पपौंध मे प्राप्त हुई। जिसके बाद लोकेशन के आधार पर वहाँ पहुंची तो उक्त मोबाईल का उपयोग पुष्पा यादव पति रामभजन यादव निवासी ग्राम खैरा थाना पपौंध करते पाई गई। ज़ब उससे पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि करीब डेढ़ वर्ष पहले ग्राम जमोडी के आम रास्ते मे एक लेडीज पर्स गिरा हुआ उसे मिला था। पर्स मे सोने की मनचली, सोने की बेंदी, सोने का कान का झुमका, सोने का मंगलसूत्र व वीवो कम्पनी का मोबाईल एवं 3 हजार रुपए नगदी था। 

*पर्स मिलने की खबर सुन हो गई खुश*

ग्राम खैरा से उक्त सामान बरामद करने के बाद गुरूवार को पुलिस द्वारा फरियादिया को ब्यौहारी थाना बुलवाकर उसके खोए हुए सामान की पहचान करवाकर फरियादिया को वह सुपुर्द कर दिया गया । यह सफलता पुलिस आधीक्षक के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी ब्यौहारी अरूण कुमार पाण्डेय, उनि निरीक्षक विजेन्द्र मिश्रा, कपिल कांत तिवारी, प्रधान आरक्षक नारेन्द्र उपाध्याय, ललिता पटेल, आरक्षक पुष्पेन्द्र सिंह, संजय द्विवेदी, अमृत यादव, गंगासागर गुप्ता एवं आर. सत्यप्रकाश मिश्रा (सायबर सेल शहडोल) के सहयोग से मिली।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget