रेडियोलॉजिस्ट नहीं, फिर भी अस्पताल में हो रही थी सोनोग्राफी, स्वास्थ्य विभाग ने मशीन की सील

*सोनोग्राफी मशीन को सील करते स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी*


शहडोल 

जिले में किस कदर लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, इसका ताजा नमूना मुख्यालय के सिंहपुर रोड पर संचालित देवांता अस्पताल में देखने को मिला। अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट नही होने के बाद भी यहां सोनोग्राफी मशीन का उपयोग किया जा रहा था। साथ ही इसका रजिस्ट्रेशन भी नही था। जानकारी लगने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल पहुंचकर मशीन को सील कर दिया। लेकिन, नियमानुसार को जब्त नहीं किया गया है। इससे पहले जिले में बिना अनुमति संचालित सोनोग्राफी सेंटर्स को सील कर मशीन भी जब्त कर ली गई थी। विदित हो कि पूर्व में भी उक्त अस्पताल में काफी लापरवाही के मामले सामने आ चुके हैं। मरीजों से जबरन रुपए ऐंठने का भी मामला सामने आया था। जिसके बाद अस्पताल को सील कर दिया गया था। अब एक बार फिर बिना रेडियोलॉजिस्ट के सोनोग्राफी मशीन का संचालन कर मरीजों की जान खतरे में डाली जा रहीं थी।

*शिकायत मिली तो पहुंच गई टीम*

बिना अनुमति के संचालित सोनोग्राफी मशीन को मुख्य चिकित्सा ओर स्वास्थ्य अधिकारी की एक टीम ने सील कर दिया। लेकिन जब्ती नहीं बनाई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अशोक कुमार लाल ने बताया कि सूचना पर डॉक्टर आरके शुक्ला के साथ टीम मौके पर गई थीं, जहां नियम विरुद्ध तरीके से सोनोग्राफी मशीन मिली है। जिसे सील करने की कार्रवाई की गई है। सीएमओ से मशीन जब्त नहीं करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मुझे नियम के बारे में जानकारी ही नहीं है। जानकार बताते हैं कि इससे पहले जिले में नियम विरुद्ध तरीके से चल रही सोनोग्राफी मशीन को सील करने के बाद जब्त किया गया था। मशीन को जब्त जरूरी है, अगर अधिकारियों ने ऐसा नहीं किया तो वह नियम के विरुद्ध है।

एनरोलमेंट और रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर प्राइवेट स्कूल की अवैध वसूली 

*रजिस्ट्रेशन के लिए 12 सौ रुपये की जगह 5 हजार मांग रहा स्कूल प्रबंधन*


अनूपपुर

जिले के अंतिम छोर राजनगर में संचालित लिटिल एंजल हायर सेकेंडरी स्कूल छात्र-छात्राओं के परिजन और अभिभावकों को अप्रत्याशित तरीके से लूटने की तैयारी कर रहा है। व्हाट्सएप में स्कूल द्वारा बनाए गए ग्रुप में कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं के रजिस्ट्रेशन और एनरोलमेंट नंबर रजिस्ट्रेशन को लेकर एक मैसेज डाला गया जिसमें रजिस्ट्रेशन और एनरोलमेंट के लिए डॉक्यूमेंट के साथ 5हजार रुपये फीस जमा करने की बात अभिभावकों से कही गई है, मैसेज के ग्रुप में आते ही अभिभावकों में तनाव का माहौल बन गया था, जहां शासकीय और अन्य प्राइवेट स्कूल में रजिस्ट्रेशन और एनरोलमेंट नंबर के नाम पर सरकार द्वारा तय किए गए 12सौ रुपये की फीस जमा की जा रही है, तो वही लिटिल एंजेल हाई सेकेंडरी स्कूल द्वारा परिजनों से अवैध तरीके से उक्त कार्य के लिए 5 हजार की मांग की जा रही है। उक्त सूचना के बाद जब प्राचार्य से बात किया गया गलती से मैसेज डालने की बात कह कर पूरे मामले से हटाने का प्रयास किया गया है। प्राइवेट स्कूल में अवैध वसूली के खिलाफ सरकार ने पहले ही अभियान छेड़ रखा है लेकिन यह अभियान अनूपपुर में जिला शिक्षा अधिकारी के कार्य के कारण फीका नजर आ रहा है जिससे परिजनों से अवैध वसूली अब तक जारी है। 

*शिक्षा का मंदिर बना वसूली का अड्डा*

स्कूल प्रबंधक द्वारा शिक्षा के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगा है। जानकारी के अनुसार स्कूल प्रबंधक द्वारा जहां 12 सौ से 13सौ रुपए में कक्षा दसवीं का रजिस्ट्रेशन होना है वहीं स्कूल प्रबंधक द्वारा अभिभावकों से 5हजार रुपए की मांग करना कहां तक सही है। शिक्षा के मंदिर को कमाई का जरिया और वसूली अड्डा बनाकर प्राइवेट स्कूल द्वारा मनमानी तरीके से अभिभावकों को पर परेशान करने के लिए नए-नए हथकंडे अब बनाए जा रहे हैं। कुल मिलाकर खुले तौर पर शिक्षा के नाम पर स्कूलों को वसूली का अड्डा बना दिया गया है जिससे कभी ट्यूशन फीस तो कभी रजिस्ट्रेशन फीस तो कभी परीक्षा फीस के नाम पर लाखों रुपए वसूले जा रहे हैं और स्थितियां जज की तस है। 

*क्या शासकीय भूमि में बना है लिटिल कॉन्वेंट?*

 राजनगर में लिटिल कॉन्वेंट हाई सेकेंडरी स्कूल का संचालन लंबे समय से किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा दिए गए गाइडलाइन का पालन न करते हुए मनमानी तरीके से स्कूल का संचालन संचालकों द्वारा किया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लिटिल कॉन्वेंट हाई सेकेंडरी स्कूल को शासकीय भूमि में बनाकर अवैध तरीके से अतिक्रमण कर संचालित किया जाता रहा है। जानकारी के अनुसार लिटिल एंजल कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल राजनगर  स्कूल शासकीय जमीन पर बना हुआ है जिला शिक्षा अधिकारी और कोर्ट में क्षेत्र के राजस्व अधिकारियों के संरक्षण के कारण लगातार प्राइवेट स्कूल अपने मनमानी में उतारू हो गए हैं वही सूत्र से मेरी जानकारी के अनुसार अवैध तरीके से बनाए गए भवनों की भी गहनता से जांच की आवश्यकता है ताकि मामला दूध का दूध और पानी का पानी हो सके। 

प्रलेस की बैठक संपन्न, ओवर ब्रिज संघर्ष समिति का प्रलेस देगा साथ, मनाई प्रेमचंद जयंती 


अनूपपुर

प्रगतिशील लेखक संघ इकाई अनूपपुर की माह जुलाई की बैठक ३१ जुलाई को रात्रि ८ बजे से १० बजे तक विजेंद्र सोनी के निवास पर संपन्न हुई । इस बैठक में प्रलेस अध्यक्ष गिरीश पटेल, राष्ट्रीय सदस्य विजेंद्र सोनी , उपाध्यक्ष बालगंगाधर सेंगर सदस्य अध्यक्ष मंडल द्वय मीना सिंह व आनंद पाण्डेय, कोषाध्यक्ष डॉक्टर असीम मुखर्जी, वरिष्ठ सदस्य भूपेश शर्मा, राजेश मानव , देवव्रत कर , चंद्रशेखर सिंह आदि उपस्थित थे । सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया कि प्रलेस अनूपपुर , ओवर ब्रिज संघर्ष समिति के साथ है तथा शीघ्र ओवर ब्रिज निर्माण के लिए संघर्ष समिति द्वारा उठाए जा रहे प्रत्येक कदम पर शिरकत करेगा , हालाँकि पूर्व में प्रलेस की राय थी कि ओवर ब्रिज के स्थान पर अंडर ब्रिज बनाया जाना चाहिए जिससे न केवल अनूपपुर का विस्तार होगा बल्कि अत्यंत अल्प खर्चे और सीमित समय के अंदर यह निर्मित हो जाएगा तथा सरकार द्वारा अदा की गई मुवावजे की राशि की भी बचत होगी पर सरकार ने ओवर ब्रिज बनाने का निर्णय लिया । अत्यंत मंथर गति से चल रहे पुल निर्माण के कारण अनूपपुर वासी हलाकान हो गए और मुख्य बाज़ार ठप्प पड़ गया, मरीज़ों को भी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में पुल का निर्माण अतिशीघ्र किया जाना आवश्यक है । इसके लिए ओवर ब्रिज संघर्ष समिति के साथ प्रलेस अनूपपुर ने सम्मिलित हो कर पूर्ण क्षमता के साथ, साथ देने का निर्णय लिया है ।

नगरपालिका पुस्तकालय के बंद किए जाने के विरूद्ध प्रगतिशील लेखक संघ शीघ्र ही आंदोलन प्रारंभ करेगा । प्रलेस ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी , अध्यक्ष नगरपालिका, कलेक्टर अनूपपुर , कमीश्नर शहडोल से मुलाक़ात कर लिखित आवेदन दिया पर नतीजा कुछ नहीं निकला इसलिए आंदोलन करने के लिए प्रलेस व अन्य समान धर्मी संस्थाएँ मजबूर हैं ।

“प्रेमचंद के साहित्य का राजनीति और समाज पर असर “ विषय पर राजेश मानव, डॉक्टर असीम मुखर्जी, बालगंगाधर सेंगर, मीना सिंह, भूपेश शर्मा , विजेंद्र सोनी और गिरीश पटेल ने अपने विचार व्यक्त किये ।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget