मैरिज गार्डन व होटल संघ ने अर्थदंड के निर्णय को स्थगित करने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


अनूपपुर

होटल एवं मैरिज गार्डन संघ ने बुधवार को एसडीएम अनूपपुर एवं जैतहरी द्वारा अर्थदंड के लिए भेजे गए नोटिस पर रोक लगाने की मांग लेकर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ को बुधवार को ज्ञापन सौंपा, जिसमें दोनों तहसील के एसडीएम द्वारा 2.75 लाख रुपए अर्थदंड के निर्णय को स्थगित करने की अपील की। संघ की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष अग्रवाल रहे।

सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि नगरपालिका से प्रथम नोटिस 10 जून को मिलने के बाद लगभग सभी होटल एवं मैरिज गार्डन संचालकों ने फायर सेफ्टी के उपकरण होटल व मैरिज गार्डन में लगाकर फायर सेफ्टी की एनओसी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है। जिनकी होटल 500 वर्गमीटर से कम है वे ऑफ लाइन एनओसी के लिए है, इसके अतिरिक्त 16 संचालकों ने हाईकोर्ट में एसडीएम की नोटिस के विरुद्ध याचिका भी लगा दी है। इसके अतिरिक्त शासन स्तर पर फायर एनओसी पर लगा जुर्माना माफ कर वन टाइम सेटलमेंट का प्रस्ताव भी विचाराधीन है, जिस कारण एसडीएम की नोटिस पर कार्रवाई रोकी जाए। कलेक्टर ने सभी बातों को गंभीरता से सुना व नगरपालिका / नगरनिगम अपर कमिशनर से चर्चा कर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।

संदिग्ध अवस्था में छात्र की हुई मौत नदी किनारे शव मिलने से सनसनी

*खेलने के लिए घर से निकला था छात्र, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका*


शहडोल 

जिले के अंतिम छोर सीधी थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पोंडिहा नदी के किनारे एक छात्र की संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। दरअसल छात्र मनीष स्कूल से घर आने के बाद खेलने के नाम पर निकला था, जो  सुनसान क्षेत्र नदी के किनारे संदिग्ध अवस्था में लहूलुहान गंभीर रूप से घायल मिला। छात्र के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट के निशान पाए गए है। 

 छात्र की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। फिलहाल सीधी पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है। यह पूरी घटना सीधी थाना क्षेत्र के छकता मंदिर टोला पोंडिहा नदी के पास की बताई जा रही है। सीधी थाना क्षेत्र के छक्ता निवासी 15 वर्षीय मनीष (प्रांशु) गुप्ता रोज की तरह कल भी स्कूल गया था। स्कूल से आने के बाद खाना खाकर घर से खेलने के नाम पर बाहर निकला, जो देर शाम तक घर नहीं पहुंचा। जिससे विचलित परिवार के लोग उससे ढूंढते-ढूंढते घर से महज 5 सौ मीटर की दूरी पर स्थित पोंडिहा नदी के पास पहुंचे। उन्होंने सामने जो नजारा देखा,उनके  पैरो तले मानो जमीन खिसक गई हो। मनीष लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ था। जिसके सिर  पर गहरे घाव व चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे। 

आनन-फानन में परिजन उसे जयसिंहनगर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मनीष की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने मनीष की संदिग्ध मौत पर हत्या की आशंका जताई है। इधर मामले के जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची जयसिंहनगर पुलिस ने जीरो में मामला कायम कर सीधी पुलिस के हवाले कर दिया है। सीधी पुलिस फिलहाल मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।  यह पूरी घटना सीधी थाना क्षेत्र के छकता मंदिर टोला पोंडिहा नदी के पास की बताई जा रही है। वहीं इस पूरे मामले में सीधी थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा का कहना है कि नाले के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में मिला था, जिसकी मृत्यु हो गई है। मर्ग कायम कर मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।

एसडीओ, इंजीनियर की बड़ी लापरवाही से हल्की बारिश में बही नवनिर्मित ग्रेवल सड़क


शहडोल 

जिले में हल्की बारिश के कारण 24 लाख रुपए की लागत से बनी ग्रेवल सड़क बह गई। जिले में रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते नव निर्मित सड़क बह जाने की घटना सामने आई है। यह सड़क एक गांव से दूसरे गांव को जोड़ती थी और ग्राम पंचायत खम्हा से मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली शांति धाम मार्ग तक थी। जो अब पूरी तरह से बह चुकी है। घटना जनपद पंचायत गोहपारू अंतर्गत ग्राम पंचायत खम्हा के ग्राम बुढनवाह की है। जहां एक किलोमीटर लंबी यह सड़क और एक पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इस घटना के लिए पंचायत और तकनीकी जिम्मेदार एसडीओ, इंजीनियर, और सचिव की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। खेतों के पानी के बहाव के कारण सड़क को भारी नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों के लिए यह बड़ी समस्या बन गई है। लोगों का कहना है कि, प्रशासन से इस मामले में त्वरित कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है ताकि जल्द ही नई सड़क का निर्माण हो सके और लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget