पीएमश्री नवोदय में संभाग स्तरीय दो दिवसीय 33वीं क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन


अनूपपुर                  

माँ नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी तट पर स्थित पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक जिला अनूपपुर (म.प्र.) में नवोदय विद्यालय समिति क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में तथा विद्यालय प्राचार्य डॉ.एस.के. राय के कुशल नेतृत्व में क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।  इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ तथा उड़ीसा राज्य के 05 संकुल के विभिन्न विद्यालयो से कुल 304 खिलाड़ियो ने जिसमे 163 बालक एवं 141 बालिकाओ ने सहभागिता कर अपने संकुल का प्रतिनिधित्व किया है । उक्त आयोजन में कुल 27 प्रकार की 94 स्पर्धाएँ -100मी/200मी/3000मी/ और 5000मी दौड़ , हाई जंप , लांग जंप , ट्रिपल जंप , पैदल चाल , शाॅट पुट , जेवलिन थ्रो इत्यादि आयोजित की  गई । शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि कमलेश मिश्रा ( प्राचार्य कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन) अमरकंटक , विशिष्ट अतिथि जितेंद्र तिवारी (व्याख्याता पीएमश्री शा. उ.मा.वि.) अमरकंटक तथा जिला खेल अधिकारी अनूपपुर खलील कुरैशी एवम नवोदय विद्यालय प्राचार्य डॉ एस के राय की गरिमामयी उपस्थिति एवं सानिध्य में भारतीय एवं खेल परंपरानुसार मशाल प्रज्वलित कर की गई । इस शुभ अवसर पर विद्यालय की परंपरानुसार प्राचार्य एवं वरिष्ठ शिक्षक द्वारा अतिथिगण का स्वागत पुष्प गुच्छ , बैच एवं कैप से किया गया । प्राचार्य ने अतिथिगण  को मूल्यवान समय एवं सहयोग देने हेतु आभार प्रकट किया तथा कामना व्यक्त की कि भविष्य में भी आप सबका सानिध्य एवं शुभाशीष प्राप्त होता रहेगा । उन्होंने समस्त प्रतिभागियों को  खेल भावना तथा नवोदय विद्यालय के नियमो के अनुपालन की प्रेरणा दी । विद्यालय के भूतपूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी लौकेश यादव द्वारा खेल भावना की शपथ दिलाई गई । साथ ही  विद्यालय नायक अर्जुन त्रिपाठी के नेतृत्व में मार्चपास्ट प्रस्तुत किया गया । संगीत शिक्षक शेख वाहिद के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । मुख्य अतिथि महोदय द्वारा उक्त प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की गई तथा खिलाड़ियो का उत्साहवर्धन किया गया । इस अवसर पर क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का ध्वज फहराया गया । विजेताओं को अतिथिगण एवं प्राचार्य महोदय द्वारा पदक प्रदान किया गया । वरिष्ठ शिक्षक डाॅ. ए. के. शुक्ला द्वारा आभार व्यक्त किया गया । 

 मंच संचालन एस.के.सोनी एवं आर.के. झा द्वारा किया गया ।  इस अवसर पर  विद्यालय के  शिक्षकगण डी एस सेंगर , के कुमार , दुर्गेश चंद्रा , एम के द्विवेदी , ए कुमार , एस एन तिवारी , एच पी पटेल , मनोरमा कौशल , विद्या सोनी , मुक्ता सरीन , आशा पटेल , कमलेश देवकते , अभिषेक जैन , अतुल सिंह , सचिन जाटव , अंबिका राय , भाग्यश्री साहू , हर्षा मालवी , इन्द्रजीत पटैल , विनोद चौहान , प्रवीण सिंह एवं समस्त अनुरक्षक शिक्षकगण , अभिभावकगण तथा पत्रकारगण आदि उपस्थित थे ।

समस्याओं के निराकरण के लिए विद्युत विभाग के साथ बीएमएस की बैठक संपन्न

*सार्थक बैठक मे सभी मांगो के निराकरण की बनी सहमति*


अनूपपुर

मध्य प्रदेश बिजली कर्मचारी महासंघ की विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता के साथ उनके कार्यालय मे वृत्त अंतर्गत कर्मचारियों के विभिन्न समस्याओं के संबंध मे 10 सूत्रीय मांगों को लेकर बैठक संपन्न हुई जिसमे लगभग सभी मांगों पर सहमति बनी। 

*बीएमएस की यह थी मांग*

बीएमएस ने बरसात के पहले समस्त कर्मचारियों को टीएनपी उपलब्ध करवाये जाने, सभी कर्मचारियों के सर्विस व पासबुक अपडेट करवाये जाने, कर्मचारियों को अकारण पत्राचार न करने, वितरण केन्द्र व उपकेन्द्रों मे टेबल कुर्सी की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने, बाह्यस्रोत कर्मचारियों से 12 घंटे काम न लेने तथा साप्ताहिक अवकाश दिये जाने, सभी उपकेन्द्रों मे अर्थराईजेशन चार्ट उपलब्ध करवाये जाने, ठेकेदारों से गुणवत्तापूर्ण कार्य कराये जाने, नियमित, संविदा व आउटसोर्स कर्मचारियों के एक्स्ट्रावेज का भुगतान समय पर करने, छोटी छोटी बातों पर आउटसोर्स कर्मचारियों का वेतन भुगतान कटौती पर रोक लगाने समेत अन्य तात्कालिक मुद्दों पर अविलंब कार्यवाही की मांग बीएमएस ने की थी। जिस पर सार्थक चर्चा हुई तथा अधिकारियों ने सभी दस बिन्दुओं पर पर तत्काल कार्यवाही का आश्वासन दिया।

*यह रहे उपस्थित*

बैठक मे मध्य प्रदेश बिजली कर्मचारी महासंघ की ओर से संघ के प्रदेश कार्य समिति सदस्य जयप्रकाश नारायण शर्मा, पूर्व क्षेत्र बिजली कर्मचारी महासंघ के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष संतोष रैकवार, शाखा अध्यक्ष बृजेश कुमार तिवारी, जिले भर से आये सदस्य कमला प्रसाद यादव, दुक्खू पटेल, शिवकुमार राठौर, चमरू पटेल, बृजेश द्विवेदी, विपिन बिहारी, लालजी साहू, लवकुश पटेल, संजय जैन, अमित आहूजा, रवीन्द्र पटेल, गेंदलाल राठौर, संदीप द्विवेदी, सुनील कुमार चौरसिया, प्रदीप पटेल, रमेश सोनी उपस्थित रहे वही विभाग की ओर से अधीक्षण अभियंता जीपी गोस्वामी, कार्यपालन अभियंता अरूणेन्द्र मौर्य, सहायक अभियंता जितेन्द्र गुप्ता मौजूद रहे जिनके बीच सभी मांगो पर सहमति बनी तथा आश्वासन दिया गया कि कुछ मांगों का तत्काल निराकरण कर दिया जायेगा वही कुछ मांगो के निराकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी जो कुछ ही दिनों मे पूरी हो जायेगी। इस दौरान अधिकारियों का संघ ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मान भी किया। 

*विद्युत कर्मचारी महासंघ ने किया शाखा गठन*

मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत कर्मचारी महासंघ ने बिजली कर्मचारी महासंघ के प्रदेश कार्य समिति सदस्य जयप्रकाश नारायण शर्मा एवं पूव क्षेत्र बिजली कर्मचारी महासंघ के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष संतोष रैकवार की उपस्थिति मे बैठक का आयोजन कर शाखा गठन किया जिसमे सर्व सम्मति सेअध्यक्ष बृजेश तिवारी, उपाध्यक्ष लालजी साहू कोतमा, विपिन बिहारी बिजुरी, लवकुश पटेल चचाई, पुष्पेन्द्र सिंह जैतहरी, प्रेमलाल अमरकंटक, सचिव संंजय जैन, कोषाध्यक्ष रवीन्द्र पटेल, संगठन मंत्री मधुबन राठौर, सह संगठन मंत्री राजेश सोनी, सह मंत्री सुशील सिंह, प्रचार मंत्री बृजेश द्विवेदी, कार्य समिति सदस्य शिव प्रसाद राठौर बृजेश त्रिपाठी, मुकेश मरावी, पुनीत पटेल, मनोज सिंह, दीपक राठौर, बृजेन्द्र द्विवेदी, अनिल सिंह गोड़ तथा अविनाश जायसवाल को बनाया गया।

नौनिहालों को नहीं मिल रही मीनू के अनुसार भोजन, बच्चो को स्वयं धोना पड़ता है थाली


अनूपपुर

जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत क्योंटर के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 1 में बच्चों को मीनू के आधार पर कभी भी मध्यान्ह भोजन नहीं मिलता है। मध्यान्ह भोजन बच्चों को इस तरह परोसा जा रहा है मानो भोजन इन्सान के बच्चों को नहीं बल्कि पशु के बच्चों को परोसा जा रहा हो। उक्त सम्बन्ध में एक बच्चा के अविभावक अरूण कुमार राठौर ने सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 1 क्योंटर में पहुंच कर मीनू के आधार पर मध्यान्ह भोजन देने के लिए कहां लेकिन अंधाधुंध मुनाफा कमाने का सपना संजोए सोनाचल स्व-सहायता समूह, अविभावक के बातों को अनसुनी कर मनमानी तरीके से मध्यान्ह भोजन के लिए बनी मीनू को दरकिनार कर नौनिहालों को मध्यान्ह भोजन परोसा जा रहा है। उन्होंने बताया कि बच्चों से उनका थाली भी धुलवाया जा रहा है।

अविभावक अरूण कुमार राठौर का कहना है कि चुनाव के पहले हमारे जनप्रतिनिधि पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, विधायक एवं सांसद हर तरह की सुविधा दिलाएं जाने की वायदा करते हैं लेकिन चुनाव जीतने के बाद नौनिहालों को मीनू के आधार पर मध्यान्ह भोजन मिलता है कि नहीं झांकने तक नहीं आते है। अराजकता सर से ऊपर बहने लगी है और अब हम चुप नहीं बैठेंगे।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget