खेलते-खेलते आठ साल की बच्ची बारिश के कारण फिसलकर कुएं में गिरी, हुई मौत


शहडोल 

जिले के पपौंध थाना क्षेत्र के तिखवा गांव में एक दुखद घटना घटित हुई है। खेलते-खेलते 8 वर्षीय बच्ची महिमा सिंह कुएं में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। इस हादसे के बाद परिवार गहरे सदमे में है। बच्ची की मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महिमा अपने माता-पिता के साथ खाना खाने के बाद आंगन में खेलने के लिए गई थी। बारिश के कारण आंगन में कीचड़ था, और खेलते समय महिमा का पैर फिसल गया, जिससे वह कुएं में गिर गई। कुएं में कोई दीवार (जगत) नहीं थी, जिससे सुरक्षा नहीं हो सकी। बच्ची के गिरने की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य दौड़कर आए और उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन जब तक उसे कुएं से बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।

घटना की जानकारी मिलते ही पपौंध थाना प्रभारी एमएल वर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार किया और पोस्टमॉर्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है। गांववासी परिवार को सांत्वना दे रहे हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

 ट्रैक्टर ने स्कूटी को मारी टक्कर, महिला घायल


अनूपपुर

मंगलवार की दोपहर कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ एक महिला कर्मचारी जो अपने घर टांकी (मलगा) से स्कूटी से अनूपपुर ऑफिस आ रही थी तभी भालूमाड़ा थाना अंतर्गत बदरा एवं धुम्मा गांव के मध्य राष्ट्रीय राजमार्ग 43 मार्ग मे अनियंत्रित रूप से चल रहा एक ट्रैक्टर स्कूटी से टकरा गया जिससे महिला कर्मचारी मीना विश्वकर्मा के हाथ में गंभीर चोट आने पर 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय अनूपपुर में भर्ती कराकर उपचार कराया जा रहा है।

लाखों रुपए का कबाड़ चोरी करते पिकअप पकड़ाया, प्रबंधन व ठेकेदार की मिली भगत 

*कॉलरी का लाखो का नुकसान, जिम्मेदारों से कार्यवाही की मांग*


कार्यवाही शून्य

जमुना कोतमा कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है इसी कड़ी में जमुना कोतमा क्षेत्र के अंतर्गत संचालित कोतमा गोविंदा उप क्षेत्र जो खदान बंद हो चुकी है वहां के स्क्रैप पुराना लोहा व मशीनरी कल पुर्जे को काटकर एरिया वर्कशॉप ले जाने का टेंडर किसी सरदार ठेकेदार को कालरी द्वारा दिया गया है

*क्या है नियम*

नियमानुसार ठेकेदार द्वारा स्क्रैप को कालरी के वाहन से वर्कशॉप में ले जाकर जमा करना है कुछ गाड़ी सरदार ठेकेदार द्वारा ले जाकर वर्कशॉप में जमा भी किया गया लेकिन ठेकेदार और सवेरिया मैनेजर की मिली भगत से प्राइवेट गाड़ी लगाकर लाखों रुपए का स्क्रैप मार्केट में कबाड़ियों को बचा बेच  दिया गया और प्रबंधन और ठेकेदार और चोरी करने वाला कबाडी तीनों मजे में है 

*कालरी को लाखों का नुकसान*

स्क्रैप के स्टोरी से  कालरी को लाखों का चूना लगा है इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ दिनांक 29 जुलाई 2024 को भालूमाडा का एक पिकअप  एमपी 18 जी ए 38 स्क्रैप को लोड करके ले जा रहा था तभी एरिया के सुरक्षा गार्ड् को भनक लगने पर उसे पकड़ लिया और पूछा गया की किसके कहने पर तुम स्क्रैप लोड करके ले जा रहे हो तो वह तरह-तरह के गोल-गोल जवाब देने लगा और करता भी क्या हालांकि उस पिकअप के पास कई टन लोहा लोड लोड था समाचार लिखे जाने तक पुलिस व अन्य लोग आ गए थे 

*कोई कार्यवाही नहीं*

लेकिन किसी ने उक्त पिकअप में लोड अवैध तरीके से ले जा रहे स्क्रैप के आरोपियों के खिलाफ किसी भी तरह की कार्यवाही करने से बचते रहे और समाचार लिखे जाने तक कोई कार्यवाही नहीं की गई थी जिससे यह स्पष्ट होता है कि इसमें सभी की मिली भगत है 

*जिम्मेदारों से कार्यवाही की मांग*

क्षेत्र की जनता ने क्षेत्र के महाप्रबंधक थाना प्रभारी पुलिस अधीक्षक से मांग किया है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर तत्काल कार्रवाई की जाए ताकि चोरी पर अंकुश लग सके और इसमें सनलिप्त लोग जेल की हवा खा सकें अब देखना यह है कि उक्त कार्यवाही कब तक होती है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget