पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष जनता के साथ विश्वासघात किया, सत्ता के दलाल असत्य आरोप न लगाए- कैलाश

*सत्ता की दलाली के लिए प्रजातंत्र व जनादेश का गला घोंट कह दल-बदल का नौटंकी किए है*


अनूपपुर

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री व नगर परिषद जैतहरी के सभापति कैलाश सिंह मरावी ने एक बयान में कहा जैतहरी में नवीन परिषद गठन के बाद निरन्तर नगर में विकास के कार्यों को नई गति दी गई है, नगर को सुन्दर व स्वच्छ बनाने अद्वितीय पहल किया जा रहा है, अध्यक्ष उमंग गुप्ता के नेतृत्व में नगर विकास की ओर अग्रसर है, कैलाश मरावी ने कहा सत्ता के दलाल चुनाव में पराजित हो जाने के बाद घटिया स्तर की राजनीति कर रहे है, नगर के विकास से इन्हें कोई वास्ता नहीं है। सत्ता की दलाली के लिए प्रजातंत्र व जनादेश का गला घोंट कह दल-बदल का नौटंकी किए है, पूर्व में जिनके कृपा व चरण वंदना से जिला कांग्रेस अध्यक्ष बने है उन्हीं के साथ विश्वासघात कर दल के प्रति अटूट निस्ठा दिखाने का प्रचार किया तथा विधानसभा में जब इनकी पार्टी की नैया डूब गई तो सत्ता के दलात अनूपपुर जिले की धरती से दूर उमरिया में धक्का-मुक्की के दौर में भाजपा का दुप‌ट्टा ओढ़ कर सत्तारूढ़ दल में जुड़ने का सुनियोजित पहल किया इनके साथ भाजपा की सदस्यता लेने वाले कांग्रेस में है, इनको अपनी औकात का असली अहसास तो हो गया, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष के साथ एक भी कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी नहीं छोड़ा किन्तु दलबदलू बहरूपिया आज भी भाजपा का दुप‌ट्टा ओढ़‌कर कांग्रेस की राजनीति व उसी गिरोह के सगे बने हुए है।

जैतहरी नगर परिषद में श्री राम इंफ्रा ने 2021 में नाली निर्माण का टेण्डर तत्कालीन परिषद् के समय लिया था जिसका कार्य व मूल्यांकन भी 2021 में हो गया था, कुछ राशि जो मूल्यांकन अनुसार शेष था, उसका भुगतान वर्तमान परिषद के कार्यकाल में किया गया है, यह कोई किसी नियम-प्रक्रिया का उलंघन नहीं है, किसी फर्म का बैलेंस भुगतान वैद्यानिक आधार पर करने की प्रक्रिया को असत्य व झूठे ढंग से प्रचारित प्रसारित कर शिकायत करना, राजनैतिक हताशा व निराशा है।

पूर्व अध्यक्ष नवरत्नी शुक्ला के कार्यकाल में तत्कालीन जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल कांग्रेस पार्टी को गिरवी रखकर भाजपा परिषद् के गोद में पांच वर्षों तक खेलते रहे और करोड़ो रूपए के धन लूटने पार्टनर तथा संविदाकार बनकर पार्टी व जनता के साथ विश्वासघात किए तथा जैतहरी नगर ही नहीं अनूपपुर जिले की जनता इनकी करतूत जानती है। नगर परिषद अध्यक्ष पूरी पारदर्शिता से बिना भेद-भाव के नगर विकास में गुणवत्ता युक्त कार्य कराते हुए संभाग में उत्कृष्ट कार्यों के लिए मिठााल बने हुए है, सीमित साधन व वित्तीय संकट के बावजूद जैतहरी नगर में जनता की भावना व उनको आशीर्वाद व प्रेरणा से भाजपा की परिषद निहन्तट विकास की नई ऊंचाइयां छूने अग्रसर है।

समधी की हत्या व बहू पर जानलेवा हमला करने वाला कैदी की हुई मौत


शहड़ोल

शहडोल में समधी की हत्या और बहू पर जानलेवा हमला करने वाले कैदी राजेंद्र गुप्ता की मौत हो गई है। ब्यौहारी जेल में बंद राजेंद्र गुप्ता की तबीयत अचानक बिगड़ने पर उन्हें गंभीर अवस्था में ब्यौहारी सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि अस्पताल ले जाते समय ही उनकी मौत हो गई थी।

घटना 21 जुलाई को शहडोल के तिखवा गांव में घटित हुई। जहां संपत्ति विवाद पर समधी की हत्या करने पर जेल में बंद आरोपी की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई है। राजेंद्र गुप्ता ने संपत्ति विवाद पर अपने समधी की तलवार से हमला कर हत्या कर दी थी। वहीं बीच-बचाव करने आई बहू पर भी उसने जानलेवा हमला किया था। फिलहाल बहू मेडिकल कॉलेज रीवा में भर्ती है, जहां उसका उपचार चल रहा है। वहीं ब्यौहारी जेल में बंद राजेंद्र गुप्ता की सोमवार को अचानक तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। आरोपी की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई है। लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों ने कुत्ते का किया किडनैप


शहड़ोल

शहडोल जिला मुख्यालय से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां ओचानी परिवार के पालतू कुत्ते का अज्ञात बाइक सवार युवकों ने बिस्किट खिलाकर किडनैप कर लिया। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कुत्ते के किडनैपिंग की इस घटना का विडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायल हो रहा है। हालांकि अभी तक इस मामले की शिकायत पुलिस में नहीं हुई है।

मुख्यालय शहडोल के कोतवाली अंतर्गत चपरा क्वार्टर के पास रहने वाले दौलत ओचानी के पालतू कुत्ता घर के बाहर घूम रहा था। तभी एक बाइक में सवार दो युवक वहां आए और कुत्ते को बिस्किट खिलाकर बहला कर उसे साथ ले गए। वीडियो में देखा जा रहा है कि दो युवकों ने एक कुत्ते को बिस्किट खिलाया। इसके बाद वह बाइक में निकलने लगे और कुत्ता उनके पीछे-पीछे भागने लगा। जानवरों की किडनैपिंग का मामला पहली बार सामने नहीं आया है। यहां पहले भी बकरे और गधों की चोरी का मामला आ चुका है। और अब कुत्ते के अपहरण का मामला सामने आया है। फिलहाल कुत्ते के मालिक उसकी खोजबीन में जुटे हुए हैं।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget