पूर्व जीएम ने कबूला शहडोल-नागपुर ट्रेन घाटे में सांसद प्रयास करें तो ट्रेन संचालन अनूपपुर से संभव

*ट्रेन चलने से जिले को मिल सकता हैं लाभ और रेलवे को राजस्व*


अनूपपुर

बिलासपुर रेलवे के पूर्व महाप्रबंधक ने अपने अनूपपुर दौरे के समय इस बात को कबूला कि ट्रेन नंबर 11201 नागपुर-शहडोल एवं ट्रेन नंबर 11202 शहड़ोल से नागपुर ट्रेन काफी घाटे में चल रही है।अगर अच्छा राजस्व मिले और सांसद प्रयास करें तो ट्रेन का संचालन अनूपपुर जंक्शन से किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ट्रेन को और आगे ले जाना संभव नहीं है।अनूपपुर जंक्शन से संचालित किया जा सकता है।रेलवे महाप्रबंधक के आश्वासन के बाद लगा था कि शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह अगर प्रयास करेगी तो निश्चित ही ट्रेन का संचालन अनूपपुर जंक्शन से प्रारंभ हो जाएगा।

सांसद हिमाद्री सिंह ने अपनी तरफ से प्रयास किए लेकिन चुनाव आ जाने से चुनाव आचार संहिता लग गई जिससे मामला एक बार ठंडा पड़ गया। लेकिन जब सांसद हिमाद्री सिंह पुनः भारी बहुमत के साथ सांसद का चुनाव जीती और अनूपपुर जिले में सर्वाधिक मतों से अनूपपुर जिले की जनता ने उन्हें जिताया इस उम्मीद,इस आशा के साथ की फिर से सांसद बनने के बाद हिमाद्री सिंह जब दिल्ली जाएगी तो दिल्ली में रेल मंत्री से मिलकर शहडोल-नागपुर-शहडोल ट्रेन का संचालन शीघ्र अनूपपुर से प्रारंभ कराने के लिए अपना दबाव बनाएगी।लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई कारागार कदम उठा प्रतीत नहीं हो रहा।

जबकि हाल ही में रीवा से भोपाल एक नई ट्रेन रीवा सांसद के प्रयास से रेल मंत्री ने स्वीकृत की। जो 2 अगस्त से प्रारंभ हो जाएगी। शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह से  अपेक्षा है कि शहडोल-नागपुर-शहडोल ट्रेन को जनहित में एवं पूर्व रेल महाप्रबंधक के द्वारा दिए गए बयान की ट्रेन शहडोल से नागपुर घाटे में चल रही है। उनकी बातों को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्री से मुलाकात कर ट्रेन का संचालन शीघ्र अनूपपुर जंक्शन से प्रारंभ कराया जाए।जिससे निश्चित ही घाटे में चल रही ट्रेन रेलवे को अच्छा राजस्व देगी और अनूपपुर में अंबिकापुर से चिरमिरी से आने वालों को कनेक्टिविटी भी मिलेगी। जिससे यह ट्रेन घाटे से उबर जाएगी और रेलवे को अच्छा राजस्व देने में मील का पत्थर साबित होगी। रेल मंत्री से कोई नई ट्रेन की मांग नहीं करनी है।बल्कि 50 किलोमीटर विस्तारित करने की मांग करनी है जो की संभव है।चल रही ट्रेन को ही आगे बढ़ाना है। आम जनमानस अनूपपुर जिले जनता को मेडिकल के लिए नागपुर जाना पड़ता है। अगर ट्रेन का विस्तार अनूपपुर जंक्शन तक कर दिया जाए तो निश्चित ही इस ट्रेन का लाभ सभी को मिलने लगेगा।

शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह से अपेक्षा है कि अपने दिल्ली दौरे में रेल मंत्री से गंभीरता के साथ विचार विमर्श कर ट्रेन को तत्काल अनूपपुर जंक्शन तक विस्तारित करने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन  करें।निश्चित ही जन्मो-जन्म तक अनूपपुर जिले की जनता आपके दिए उपहार को कभी भुला न सकेगी। आज अनूपपुर जिले की जनता आपके पूज्य पिता स्वर्गीय दलबीर सिंह,माता स्वर्गीय राजेश नंदिनी सिंह को कभी भुला नहीं सकती। उनका उपकार सदैव अनूपपुर जिले की जनता के साथ रहा जो जन्मो-जन्म तक भुलाया नहीं जा सकता। आने वाली पीढ़ी भी उनको याद करेगी।

अनूपपुर जंक्शन महत्वपूर्ण स्टेशन है। जहां पर एकमात्र ट्रेन 22169/22170 रानी कमलापति-संतरागाछी एवं संतरागाछी-रानी कमलापति का अनूपपुर जंक्शन में स्टॉपेज नहीं है। यह ट्रेन शहडोल के बाद सीधे बिलासपुर एवं बिलासपुर से सीधे शहडोल में रूकती है। इसके लिए भी सांसद हिमाद्री सिंह से अपेक्षा है कि राजधानी के लिए एवं कोलकाता जाने के लिए यह महत्वपूर्ण ट्रेन है। इस ट्रेन का स्टॉपेज जंक्शन स्टेशन की महत्वता को देखते हुए तत्काल कराए जाने की कृपा करें।रेल मंत्री से मिलकर इस ट्रेन की भी जोरदार वकालत करें जिससे इस ट्रेन का लाभ पूरे संसदीय क्षेत्र के लोग उठा सके।

लोक सेवा केन्द्र बना लड़ाई का रणक्षेत्र, लड़ाई व गाली गलौच का वीडियो हुआ वायरल


शहडोल 

जिले के ब्यौहारी जनपद मुख्यालय में स्थित ब्यौहारी लोक सेवा केन्द्र का है जहां पर आए दिन हितग्राहियों से आवेदन की ज्यादा राशि ऑपरेटर धनंजय कुशवाहा द्वारा वसूली जाती है और न देने पर आवेदन की जानकारी गलत कंप्यूटर में फीड कर दी जाती है जिससे आवेदन रिजेक्ट हो जाता है और हितग्राही लोक सेवा केन्द्र ब्यौहारी का चक्कर लगाता रहता है! ऐसे ही मामला ब्यौहारी लोक सेवा केन्द्र में ऑपरेटर और हितग्राही द्वारा जमकर लड़ाई की वीडियो वायरल हो रही है जिसमे कार्यालय में जमकर एक दूसरे के ऊपर गाली गलौज की जा रही है जबकि पूर्व में जनपद अध्यक्ष आकांक्षी प्रीतू सिंह द्वारा अवैध फीस वसूली को  लेकर कलेक्टर को पत्र लिखा जा चुका है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे आए दिन लोक सेवा केन्द्र ब्यौहारी में भ्रष्टाचार तो था ही अब लात घुसे और गाली गलौज भी चालू हो गया है। लोक सेवा केंद्र ने दूर-दूर से किसान एवं जनता कई किलोमीटर दूर से काम करवाने आती है मगर लोगो का काम समय से न होने पर दर दर भटकने को मजबूर है। लोक सेवा केंद्र के कर्मचारियों का वर्ताव वायरल वीडियो में देखा जा सकता हैं खुलेआम महिलाओं के सामने गाली गलौच कर रहे हैं। वायरल वीडियो में बहुत हीं ज्यादा गंदी गंदी गाली होने के कारण हम दिखा पाने में असमर्थ है।  इस मामला को देखकर प्रशासन क्या कार्यवाही करता है कुछ कह पाना मुश्किल है।

सचिव की लापरवाही से ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा पीने का पानी, नल जल योजना हुई फेल

*ग्रामीण पानी के लिए दर-दर भटकने को मजबूर एक बोर जला तो दूसरी बोर मशीन गिरी* 


 अनूपपुर

सरकार की हर घर नल से जल देने की योजना जिले में दम तोड़ती नजर आ रही है। बता दे कि जैतहरी जनपद के अंतर्गत केल्हौरी में खर्च करने के बाद भी  पंचायत के ग्रामीण क्षेत्रों में जलसंकट की स्थिति बनी हुई है। गांव-गांव नल जल योजना के तहत पानी टंकी बनाकर पाइप लाइन के माध्यम से पानी पहुंचाने की योजना का लाभ ग्रामीणों को समुचित तरीके से नहीं मिल रहा है। हालात यह हैं कि लाखों रुपए की लागत से   यह प्रोजेक्ट महीने भर में फेल हो गया। कहीं मोटर खराब तो कहीं प्रोजेक्ट तैयार करने में बरती गई लापरवाही के कारण पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। हालात यह है कि यहां तो एक मोटर को जब बाहर निकाला जा रहा था तो मोटर लापरवाही से जमीन के अंदर ही चली गई और दूसरी मोटर लगभग एक महीने से ऊपर खराब पडी हुई है। मोटर खराब होने के नाम पर बार - बार बिल बड़ी ही आसानी से पास करा लिया जाता है। 

*नल से जल निकलने का कर रहे इंतजार*

नल जल योजना का कार्य  पूर्ण  हो जाने के बाद भी महीने भर से पानी का संकट गहरा चुका है।  कारण मई-जून के महीने में जलसंकट गहरा गया है। वहीं पंचायत भी गर्मी में जलसंकट से निपटने के लिए किसी प्रकार की कार्ययोजन तैयार नहीं की और न ही नल-जल योजना से जल आपूर्ति के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके कारण महीने भर से केल्हौरी ग्राम पंचायत में पानी टंकी से जल आपूर्ति के लिए समस्या बनी हुई है।

*पंचायत की उदासीनता से बंद पड़े प्रोजेक्ट*

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा नल जल योजना पूर्ण कर पंचायत को हैंड ओवर किया गया लेकिन केल्हौरी पंचायत में नल जल योजना दम तोड़ रही है। पंचायत सचिव की बड़ी लापरवाही सामने आई है। पानी की सप्लाई  की मॉनीटरिंग विभाग के द्वारा ग्राम पंचायत द्वारा किया जाता है पंचायत द्वारा क्षमता से कम मोटर पंप डालकर कार्यपूर्ण दिखा देते हैं, 

*दो ओवरहेड टैंक का निर्माण एक बूंद पानी नहीं* 

जनपद पंचायत जैतहरी के अंतर्गत ग्राम पंचायत  में  पंप हाउस का निर्माण भी कराया गया  पाइपलाइन बिछाई गई इसके बाद लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ग्राम पंचायत को पूरी योजना हैंड ओवर कर दी गई और पंचायत द्वारा ग्राम वासियों से पानी का टैक्स भी प्रतिमाह लिया जा रहा है लेकिन बीते एक माह से पानी का एक बूंद भी ग्रामीणों को नसीब नहीं हो पा रहा है। हालांकि खबर प्रकासन के बाद क्या हरकत में आते हैं ठेकेदार व अधिकारी ग्रामीणों को कब मिलेगा पीने का शुद्ध पानी ये आने वाला समय ही बताएगा।

*बिन पानी सब सून*

 जिले के ग्राम पंचायत केल्हौरी मे नल जल योजना हुई फेल बरसात के मौसम में भी आमजन चचाई एवं केल्हौरी ग्राम पंचायत के ग्रामीण एक बूंद पानी को तरस रहे हैं यहां के मुखिया मलाई छान रहे हैं।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget