मंदिर के पुजारी पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


अनूपपुर

जिले के जैतहरी मुख्य बाजार स्थित राम मंदिर के पुजारी रामदुलारे पाण्‍डेय को गिरधर उर्फ गिद्धू आहूजा मंदिर में आकर गाली गलौज कर मारपीट किया एवं जान से मारने की धमकी दिया और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश किया। साथ ही मंदिर के अंदर से राम, लक्ष्‍मण और सीता की मूर्तियों को उठाकर बाहर फेंक दिया, जिससे मूर्तियां खंडित हो गईं। इस घटना के संबंध में मंदिर के पुजारी की लिखित सूचना पर थाना जैतहरी में अपराध क्र. 318/2024 धारा 296, 115(2), 109(2), 351(3), 298 भारतीय न्‍याय संहिता दर्ज किया गया। इसके उपरांत दिनांक 28.07.2024 को ही गांधी चौराहे में गिरधर उर्फ गिद्धू आहूजा द्वारा शिव कुमार अग्रवाल निवासी वार्ड नं. 09 जैतहरी को गाली-गलौज कर मारपीट करने एवं जान से मारने की धमकी देने की सूचना पर थाना जैतहरी में अपराध क्र. 319/2024 धारा 296, 115(2), 351(2) भारतीय न्‍याय संहिता कायम कर विवेचना में लिया गया और पुलिस द्वारा आरोपी को तत्‍काल गिरफ्तार कर लिया गया। इस प्रकार पुलिस द्वारा तत्‍काल वैधानिक कार्यवाही कर जन समुदाय के आक्रोश को शांत किया गया। इस घटना की सूचना पर एडीजीपी डीसी सागर तत्‍काल अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर व थाना प्रभारी जैतहरी एवं थाना स्‍टॉफ के साथ घटना स्‍थल पहुँचे और अपराध का पर्यवेक्षण कर अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एवं अनुसंधान टीम को वै‍ज्ञानिक, फोरेंसिक, सायबर फोरेंसिक, परिस्थितिजन्‍य साक्ष्‍य आदि के आधार पर विवेचना करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही एडीजीपी डीसी सागर द्वारा जनसमुदाय एवं प्रबुद्ध नागरिकों से मुलाकात कर नगर में शांति एवं आपसी सद्भाव बनाए रखने के लिए अपील किया गया। साथ ही मंदिर के ट्रस्‍टी अनिल गुप्‍ता, गणमान्‍य नागरिकों एवं बच्‍चों के साथ नगर में भ्रमण कर गस्‍त किया गया। वर्तमान में शांति व्‍यवस्‍था कायम है। 

बैंक में सेंधमारी के आरोपियों पर एडीजीपी ने 30 हजार का इनाम किया घोषित


अनूपपुर

रात अज्ञात व्‍यक्ति द्वारा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के किचेन की खिड़की तोड़कर बैंक में प्रवेश कर सीसीटीवी कैमरे एवं उसके केबल में छेड़छाड़ कर चोरी करने का प्रयास किया गया। इस घटना के संबंध में बैंक मैनेजर प्रफुल्‍ल कुमार डुंगडुंग की लिखित सूचना पर थाना बिजुरी में अपराध क्र. 191/2024 धारा 331(4), 305(ए), 62 भारतीय न्‍याय संहिता कायम कर विवेचना में लिया गया है।

इस घटना की सूचना पर एडीजीपी डीसी सागर तत्‍काल थाना प्रभारी बिजुरी एवं थाना स्‍टॉफ के साथ घटना स्‍थल पहुँचे और अपराध का पर्यवेक्षण कर अनुसंधान टीम को वै‍ज्ञानिक, फोरेंसिक, सायबर फोरेंसिक, परिस्थितिजन्‍य साक्ष्‍य आदि के आधार पर विवेचना करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही बैंक में चोरी के प्रयास में शामिल संदिग्‍ध आरोपियों की सूचना देने या फरार आरोपियों की पतारसी या गिरफ्तारी में सहयोग करने वाले व्‍यक्ति को 30000/-(तीस हजार रुपये) ईनाम देने की उद्घोषणा की गई है। इसके अलावा एडीजीपी डीसी सागर द्वारा बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मुलाकात कर बैंक में सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम करने हेतु समझाईश दी गई। 

लॉकर में रखे 20लाख की एफडी व ज्वेलरी गायब करने वाला बैंक कर्मचारी गिरफ्तार, अन्य फरार


शहड़ोल

 जिले के बुढ़ार यूनियन बैंक लाकर से एसईसीएल के  रिटायर्ड कमर्चारी  उपभोक्ता के यूनियन बैंक के लाकर से  ज्वेलरी व 20 लाख के एफडी पर फर्जी सिग्नेचर कर एफडी के 20 लाख हड़प कर अपने दोस्तो के साथ महंगी पार्टी कर महंगे जूते व कपड़ो का शौख पूरा करने वाले बैंक के हाउस कीपर को बुढार पुलिस ने गिरफ्तार लिया है,वही इस मामले में संलिप्त बैंक कंर्मी अभी भी फरार है ।

बुढार थाना क्षेत्र पर स्थित यूनियन बैंक के हाउस कीपर का काम करने वाले राम प्रकाश रावत जो कि खुद को बैंक का कर्मचारी बताता था, जो कि एसईसीएल के रिटायर्ड कर्मचारी कमलदास पनिका जो कि  यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बुढ़ार शाखा के उपभोक्ता है। उन्होंने अपनी बेटी के नाम से एक लाकर भी लेकर रखा है, जिसमें उन्होंने जेवरात सहित महत्वपूर्ण दस्तावेज के साथ साथ 10-10 लाख की दो एफडी भी रखी थी। जिसका हर माह ब्याज उनकें खाते में आता था। जिसे बैंक के हाउस कीपर प्रकाश रावत बड़े ही शातिर तरीके से उनके लाकर में रखे ज्वेलरी व  20 लाख की एफडी को फर्जी सिग्नेचर कर हड़प लिया, हड़पे हुए पैसों से हाउस कीपर प्रकाश मंहंगी मोबाइल, महंगी बाइके व महंगे जूते कपड़े खरीद कर खुद और अपने दोस्तों को महंगी पार्टियां देकर अय्याशी करता था, जिसे बुढार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही इसके पैसा हड़पने के मामले में उसका साथ देने वाले बैंक के अधिकरी जिसके खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है जिसकी बुढार पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget