गरुण पुराण के 9 अध्याय संपन्न, प्रबंधन की तेरहवीं तक आंदोलन रहेगा जारी -श्रीकांत शुक्ला

जमुना कोतमा क्षेत्र में हिंद मजदूर सभा का 27 सूत्रीय मांगों के लिए क्रमिक अनशन जारी


अनूपपुर

एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र में हिंद मजदूर सभा (HMS) ट्रेड यूनियन ने 23 जुलाई 2024 से महाप्रबंधक कार्यालय के सामने 27 सूत्रीय मांगों को लेकर क्रमिक अनशन शुरू किया है क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला और नाथूलाल पांडे के नेतृत्व में यह आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है और अब अपने पांचवें दिन में प्रवेश कर चुका है।

HMS ट्रेड यूनियन की प्रमुख मांगों में श्रमिकों के हितों की रक्षा और उनके जीवन स्तर में सुधार शामिल हैं इनमें आवासीय कॉलोनियों की स्थिति में सुधार, श्रमिकों की सुरक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, मजदूरी में वृद्धि और नियमित सफाई व्यवस्था जैसी मांगे प्रमुख हैं इसके अलावा, आमाडाड खुली खदान में कंपनी की मशीनों का विभागीय संचालन, प्राइवेट कर्मचारियों की हाजिरी सी कार्य में लगाने, सभी प्राइवेट कर्मचारियों का Y.T.C. एवं मेडिकल कराकर पहचान पत्र देने और मेडिकल कार्ड से चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने जैसी मांगे भी शामिल हैं।

HMS ने जोर देकर कहा है कि गोविंदा फ़िल्टर प्लांट से जमुना फ़िल्टर प्लांट में पानी की सप्लाई बंद होने से टाउनशिप में पानी की भारी किल्लत है, जिसे तत्काल बहाल किया जाए इसके अलावा, भूमिगत खदान के कर्मचारियों को उच्च गुणवत्ता की टोपी, बत्ती और गम बूट उपलब्ध कराने की भी मांग की गई है क्षेत्रीय चिकित्सालय एवं डिस्पेंसरी में पर्याप्त मात्रा में मेडिसिन और चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराना, और सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाना भी अनशन की प्रमुख मांगों में शामिल हैं।

इस आंदोलन में कई प्रमुख सदस्य और पदाधिकारी शामिल हैं, जिनमें रमाशंकर तिवारी, लक्ष्मी तिवारी, सुनील तिवारी, कौशलाधीश द्विवेदी, हनुमान शुक्ला, विक्रम प्रसाद, विवेक शुक्ला, शैलेन्द्र द्विवेदी, वेद प्रकाश मिश्रा और रामाधार केवट शामिल हैं सभी सदस्य शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को लेकर अनशन कर रहे हैं।

क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला ने कहा कि उन्होंने कई बार प्रबंधन से अपनी मांगों को लेकर चर्चा की है, लेकिन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ है अब वे शांतिपूर्ण तरीके से क्रमिक अनशन कर रहे हैं ताकि उनकी मांगे सुनी जाएं और श्रमिकों के जीवन में सुधार हो सके लेकिन अब प्रबंधन की तेरही तक आंदोलन लगातार जारी रहेगा और गरुण पुराण के 9 अध्याय आज संपन्न हुए हैं बाकी आगामी दिनों में संपन्न होंगे।

25 जुलाई 2024 को प्रबंधन ने एच एम एस एवम एटक श्रम संघ को वार्ता हेतु बुलाया, लेकिन वार्ता विफल रही इसके बाद श्रमिक संघ ने भ्रष्टचारी रूपी भूत का मंत्रोचारण करते हुए अंतिम संस्कार किया और चेतावनी दी कि यदि उनकी मजदूर हितैषी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तो वे अपने आंदोलन को और तीव्र करेंगे। इस आंदोलन का क्षेत्र में व्यापक प्रभाव हो रहा है और स्थानीय समुदाय से भी समर्थन मिल रहा है। प्रबंधन को श्रमिकों की समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करना चाहिए ताकि श्रमिकों को राहत मिल सके और वे अपने कार्य में पूरी तत्परता से जुट सकें।

माता पिता के सामने कृषि कार्य के दौरान ट्रैक्टर के नीचे दबकर चार साल के मासूम की मौत


शहडोल 

जिले में कृषि कार्य के दौरान ट्रैक्टर की चपेट में आने से चार साल के बालक की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। घटना जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के भैंसहा गांव की है। बालक की मौत के बाद से गांव में मातम पसरा है। माता-पिता के सामने यह दर्दनाक हादसा हुआ है। ट्रैक्टर खेत की जुताई कर रहा था, तभी बालक उसके नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि देवांश साकेत पिता जवाहर साकेत उम्र चार साल की इस घटना में मौत हुई है। पुलिस के अनुसार, भैंसहा गांव में जवाहर अपने खेत में कृषि कार्य के लिए अपने बीवी बच्चों के साथ सुबह पहुंचा था। मृतक देवांश के माता-पिता खेत में रोपा लगाने लगे। तभी देवांश खेत की दूसरी ओर पहुंचा, जहां ट्रैक्टर से जुताई हो रही थी। बालक वहीं खेल रहा था, खेलते-खेलते देवांश खेत की मेढ़ में चढ़ गया और खेलने लगा। खेत की मेढ़ मिट्टी नई थी, तभी ट्रैक्टर वहां से गुजरा और अचानक मिट्टी खसक गई, जिससे बालक मेढ़ से खेत में गिर गया और ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया। ट्रैक्टर आगे बढ़ गया और मौके पर बालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है। लोग मृत बालक को देखने अस्पताल पहुंच रहे हैं। पीएम के लिए पुलिस ने शव को अस्पताल लाया था।

ट्रैक्टर चालक को जैसे ही इसका पता लगा तो उसने वाहन को रोका। लेकिन जब तक काफी देर हो चुकी थी। वहीं, देवांश के माता-पिता बगल में ही खेत में रोपा लग रहे थे। घटना के बाद वह तुरंत मौके पर पहुंचे। उनके साथ आसपास मौजूद लोग भी वहां पहुंचे, तब तक मासूम की दर्दनाक मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मामले पर मर्ग कायम करते हुए शव को अपने कब्जे में ले लिया है। जयसिंहनगर थाना प्रभारी सतेंद्र चतुर्वेदी का कहना कि मामले पर जांच की जा रही है। ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया जाएगा। कृषि कार्य हेतु खेत में ट्रैक्टर मौजूद था, उस दौरान यह हादसा हुआ है।

पुलिस व सेण्ट्रल बैंक निगरानी सिस्टम की सक्रियता से बैंक में सेंधमारी कर चोरी का प्रयास विफल


अनूपपुर

जिले थाना बिजुरी क्षेत्र अंतर्गत स्थित सेण्ट्रल बैंक आफ इंडिया के शाखा में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा वहां लगे सी०सी०टी०व्ही० से छेड़ छाड संबंधी सूचना सेण्टल बैंक के सर्विलांस टीम द्वारा पुलिस को दी गयी, जो तत्काल मौके के पास गस्त कर रहे थाना प्रभारी बिजुरी व रात्रि गस्त में लगा पुलिस बल तत्काल सेण्ट्रल बैंक पहुंचा, तत्काल सेण्टल बैंक के चारो तरफ से घेराबंदी किये पुलिस की आहट पाकर अज्ञात चोर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया, घटना स्थल में पहुंचे टी०आई० विकास सिंह व पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया, तो यह ज्ञात हुआ कि बैंक के पीछे की खिडकी को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा तोडकर चोरी की नीयत से बैंक में प्रवेश किया गया है, परंतु मौके पर तत्काल पुलिस बल पहुंचने के कारण अज्ञात चोर अपने मंशा में सफल नहीं हो पाया, और बैंक के पीछे लगी झाडी एवं अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया है। उल्लेखनीय है कि सेण्ट्रल बैंक सी०सी०टी०व्ही० कंट्रोल द्वारा यह बताया गया है कि एक अज्ञात व्यक्ति सिर में चादर ओढकर बैंक के अंदर घुसा था, रात्रि में मौके में उपस्थित सेण्ट्रल बैंक कर्मचारी अर्जुन राठौर और रमेश बर्मन द्वारा बैंक का निरीक्षण कर बताया गया कि कैश सुरक्षित है, कोई सामान चोरी नहीं गया है, सी०सी०टी०व्ही० कैमरे के केबल के साथ छेडछाछ की गयी है। जिसका सी०सी०टी०व्ही० फुटेज प्राप्त कर अज्ञात चोरी का प्रयास करने वालों की तलाश का प्रयास किया जा रहा है, मौके पर एफ०एस०एल०, फिंगरप्रिंट, डागस्क्वाड, सायबर एवं सी०सी०टी०व्ही० टीम मौजूद है।  बिजुरी पुलिस के द्वारा सेण्ट्रल बैंक निगरानी सिस्टम के दिये गये सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर चोरी की बडी घटना की रोकथाम की गयी है। अज्ञात चोरी के प्रयास करने वाले चोरं के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया है। अनुसंधान जारी है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget