नशे में धुत शिक्षक स्कूल में कुर्सी पर पैर रखकर फरमाने लगा आराम


शहडोल

जिले से शिक्षा के मंदिर में नशे में धुत शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि शिक्षक आए दिन शराब पीकर स्कूल पहुंचता है। वहीं अब अभिभावकों ने अलग-अलग वीडियो बनाकर वायरल किया और शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। दरअसल, यह मामला जिले के ब्लाॅक के शहरगढ़ गांव के बैरिहाई टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय का है। जहां पदस्थ उदयभान सिंह नट हर रोज शराब की नशे में स्कूल पहुंचता हैं। ऐसे में वहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को घंटों तक इंतजार करना पड़ता है। इतना ही नहीं शिक्षक नशे की हालत में क्लास में ही सोते रहता है। शराबी शिक्षक के इस रवैया से परेशान अभिभावकों ने अलग-अलग वीडियो बनाकर वायरल किया है और कार्रवाई की मांग की है। एक वायरल वीडियो में देखा जा सकता है गुरुजी नशे में धुत आराम फरमा रहा है। जबकि दूसरे वीडियो में कुर्सी में बैठकर आराम फरमा रहा है। अब देखना होगा कि इस मामले में उच्च अधिकारी शिक्षक के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हैं।

ग्राम पंचायत के आम रास्ता पर हुआ अवैध कब्जा राहगीरों के लिए बना मुसीबत


अनूपपुर

जिले के तहसील जनपद पंचायत अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत धुरवासिन ग्राम कोटमी में वार्ड क्रमांक 20 के रास्ते मे अवैध कब्जा होने से राहगीरो को मुसीबतो का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम कोटमी में प्रधान मंत्री मुख्य सड़क के पश्चिम की ओर जाने वाली रास्ता मध्य प्रदेश शासन की भूमि खसरा 127 में से होते हुए चरण यादव बिहारी अर्जुन के घर से गुजरते हुए आम रास्ता पीसीसी रोड शोभा यादव के घर के पास जोड़ती है उसी बीच में लगभग 1 दर्जनों से अधिक घर पड़ते है उसी रास्ता में चारों तरफ से घेरकर रास्ता में ही झाला झोपड़ी बनाकर रास्ता बंद कर दिया गया जबकि उस रास्ते में सैकड़ों ग्रामीणों का आना जाना बना रहता है। कुछ वर्षों  से लगातार अगल बगल के किसानों के द्वारा रूधाई कर करके रास्ता को बहुत सकरा बना दिया किसानों का इससे भी मन नहीं भरा तो  काटो से रास्ता को रूधाई करके रास्ते को ही जाम कर दिया जिस वजह से मोटर साइकिल चार वाहन तो दूर पैदल जाना मुश्किल हो गया है उस रास्ते में चार वाहनो का आना जाना पूरी तरह से बंद हो गया है अगर मोहल्ले में किसी की तबियत खराब हो जाए तो एबुलेंस को आधा किलो मीटर दूर खड़ा करना पड़ता है और उस स्थिति में मरीजों  को चारपाई खाट में लेटाकर कंधे से उठकर मरीजों सड़क में खड़ी एंबुलेंस तक लाना पड़ता हैं।

जानकारी के बाद भी सरपंच, पंच, उप सरपंच, द्वारा किसी प्रकार का रास्ता को लेकर कोई कार्यवाही व कोई प्रयास नही किया जा रहा है। अगर ध्यान देकर एक बार पूरी जिम्मेदारी के साथ प्रयास की किया गया होता तो पंचायत के वॉर्ड का रास्ता ऐसा नही होता, ग्रामीणों का अब पंचायत के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों व नेताओं से  विश्वास टूट गया है।

इनका कहना है।

हल्का पटवारी से जांच करवाकर मौका पंचनामा मंगवा लेता हूँ, अगर सही पाया गया तो ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव को नोटिस जारी किया जाएगा।

*तहसीलदार अनूपपुर*

सौतेली मां ने बच्चे को लिया गोद, फिर प्राइवेट पार्ट को गर्म तवे से दागा, हालत गंभीर

*पुलिस ने महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की शुरू*


शहडोल

जिले के अमलाई थाना क्षेत्र के चीफ हाउस से सामने आया है। जंहा बेऔलाद एक महिला अपने रिश्तेदार में देवरानी की बहन के 3 साल के बच्चे को गोद लिया था, कुछ दिन बाद वह मासूस बच्चे को प्रताड़ित कर मारपीट करने लगी। इतना ही नहीं बेरहम मुंह बोली मां ने बच्चे को गर्म लोहे के तवे से बच्चे के प्राइवेट पार्ट को भी जला दिया। मामले की जानकारी लगते ही बच्चे की मां ने अमलाई थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने उस बेरहम मां के खिलाफ मामला दर्ज कर पड़ताल में जुट गई है। वहीं बच्चे का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। 

जिले के अमलाई थाना क्षेत्र की चीफ हाउस के पास रहने वाली गीता कोल अपने देवरानी की बहन रेनू कोल जो की रीवा की रहने वाली है। उनके दो बच्चों में से 3 साल के बेटे ऋषभ को मौखिक तौर पर 2 माह पहले गोद ले लिया था। जिसे पहले तो शुरुआती दिनों में बड़े ही प्यार से उसका पालन पोषण करती रही। फिर दो माह के बाद अचानक वह उस मासूम को प्रताड़ित करने लगी। बच्चे के साथ मारपीट करते हुए दो दिन पहले मासूम ऋषभ के प्राइवेट पार्ट व हिप को गर्म लोहे के तवे से जला दिया।  

दर्द से कराह रहे बच्चे को पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने बच्चे के जन्मजात मां रेणू को फोनकर उसकी मुँह बोली मां की सारी करतूत बताई। जिस रेणू रीवा से अमलाई आकर बच्चे को वापस लेकर मामले की शिकायत अमलाई थाने में की। पीड़ित मां की शिकायत पर अमलाई पुलिस ने प्रताड़ित करने वाली मुंह बोली मां गीता के खिलाफ अमलाई पुलिस ने धारा 115(2),118(1),बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल में जुट गई है। वहीं  मासूम बच्चे का गंभीर अवस्था मे जिला अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं इस पूरे मामले में अमलाई थाना प्रभारी जेपी शर्मा का कहना है कि बच्चे को गोद लेने वाली रिश्तेदार महिला द्वारा बच्चे को प्रताड़ित कर जलाने का एक शिकायत आई थी। जिस पर मामला दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget