हाईटेंशवन लाईन के नीचे जबरन नियम विरुद्ध किया जा रहा अवैध भवन निर्माण का कार्य

*नगरपालिका परिषद द्वारा नोटिस व काम बंद करवाने के बाद भी निर्माण जारी*


अनूपपुर

नगर के वार्ड 9 में हाई टेंशन 220/132 केव्ही टॉवर लाइन के नीचे अवैध निर्माण पर नपा अनूपपुर सहित राजस्व विभाग ने सिर्फ निर्माण कार्य को बंद करने की नोटिस देकर चुप्पी साधी हुई है। अनूपपुर नपा द्वारा पूर्व में 8 मई को किरण सोनी पिता बिहारीलाल सोनी को हाईटेंशन टॉवर लाईन के नीचे से अवैध निर्माण को रोकने के लिए नोटिस जारी किया गया, जिसमें 24 घंटे के अंदर अवैध निर्माण को तोडक़र निकाय को सूचित करने अन्यथा उक्त अवैध निर्माण को नपा द्वारा तोडऩे की कार्यवाही तथा होने वाली खर्चे की वसूली बकाया राजस्व की भांति की जाने का नोटिस दिया गया। लेकिन सिर्फ दिखावे के नोटिस के कारण उक्त अवैध भवन का निर्माण मकान स्वामी द्वारा कुछ दिनों तक उक्त भवन निर्माण कार्य को रोक दिया गया था। लेकिन 2 माह बाद कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के अवकाश पर चले जाने के बाद इसका फायदा उठाते हुए फिर से अवैध निर्माण कार्य को प्रारंभ कर दिया गया है।

*अवैध निर्माण कार्य को रोकने पहुंची नपा*

नगर पालिका की लगातार समझाईश वा नोटिस के बावजूद उक्त अवैध भवन निर्माण के संचालक द्वारा कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के अवकाश पर जाते ही बीते दो माह बाद फिर से अवैध भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस अवैध निर्माण को कराए जाने में शहडोल में संचालित फैसला गोल्ड के मालिक का नाम जनचर्चा पर जोरो में है। उक्त भवन निर्माण पर नगर पालिका द्वारा काम बंद करवाया गया, लेकिन नगर पालिका अनूपपुर के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के जाते ही भवन मालिक पुन: अवैध तरीके से भवन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। 

*प्रतिबंधित क्षेत्र में दुर्घटना को दे रहे निमंत्रण*

नगर के वार्ड क्रमांक 9 में राय ऑयरन ट्रेडर्स के बगल से किरण सोनी पिता बिहारीलाल सोनी द्वारा अति उच्चदाब 220/132 केव्ही लाईन के नीचे प्रतिबंधित क्षेत्र में अवैध तरीके से भवन का निर्माण कराया रहा है। जहां 8 मई को नपा अनूपपुर द्वारा अवैध निर्माण की सूचना पर मौके पर पहुंचते हुए म.प्र. नपा अधिनियम 1961 की धारा 187 के तहत अवैध निर्माण कार्य को बंद कराते हुए पंचनामा तैयार कर गढ्ढों को समतल करने का आदेश दिया गया था, जहां अजय सोनी एवं किरण सोनी द्वारा उक्त प्रतिबंधित क्षेत्र में फिर एक बार अवैध तरीके से भवन निर्माण का कार्य जोरो पर शुरू कर दिया गया है। इस अवैध भवन निर्माण पर रोक लगाए जाने के लिए 15 मई को कार्यपालन यंत्री म.प्र. विद्युत वितरण केन्द्र अनूपपुर को भी पत्र लिखा गया , लेकिन अब विद्युत विभाग के तरफ से भी कोई कार्यवाही नही की गई।

*सार्वजनिक पानी निकासी को बंद करने पर रोष*

पूरे मामले में वार्ड 9 में वार्डवासियों ने उक्त अवैध भवन निर्माण की शिकायत कलेक्टर एवं मुख्य नपाधिकारी अनूपपुर को लिखित रूप से की गई थी, जिसमें उन्होने अनूपपुर-वेंकटनगर मुख्य मार्ग वार्ड 9 राय आयरन ट्रेडर्स के बगल से किरण सोनी पिता बिहारी लाल सोनी द्वारा सार्वजनिक पुलिया से गंदे पानी की निकासी द्वार को बंद कर 132 केव्ही हाईटेंशन टॉवर लाईन के नीचे अवैध निर्माण करने संबंधी मामले दर्ज करवाया गया था। जिसके कारण बारिश के दिनों में पानी की निकासी नही हो पाने के कारण वार्ड के रहवासियों को परेशान होना पड़ रहा है। 

इनका कहना है।

हाईटेंशन लाईन के नीचे अवैध भवन निर्माण के कार्य को बंद कराया गया है, अगर दोबारा काम शुरू कर दिया गया है, तो ट्रैक्टर भेजकर उक्त निर्माण सामग्री जब्त करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। 

*अमन वैष्णव, प्रभारी कलेक्टर अनूपपुर*

दिन दहाड़े चोरो ने सूने घर में बोल धावा, नगदी समेत लाखो के सोने चांदी के जेवरात पार


अनूपपुर

कोतवाली थाना क्षेत्र एनएच 43 स्थित ग्राम बकेली में 27 जुलाई की सुबह लगभग 11.30 बजे सूने घर का ताला तोडक़र अज्ञात चोरो द्वारा घर से नगद एवं सोने चांदी के जेवरात कर दिये है। जहां पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 331(3), 305 (ए) के तहत मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी में जुटी हुई है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुन्नेलाल साहू पिता बिहारी लाल साहू उम्र 51 वर्ष निवासी ग्राम बकेली ने थाना पहुंच शिकायत दर्ज करवाया कि वह एनएच 43 रोड़ के किनारे घर में किराना दुकान का संचालन करता है। जहां 10.30 बजे मै अपनी पत्नी को कन्या शाला में खाना बनाने के लिए घर में ताला लगाकर बाइक से छोडऩे गया था। जहां 11.30 बजे वापस आने मेरी भाभी सावित्री साहू ने घर में चोरी होने की बात बताई। घर के अंदर जाने पर कमरे में रखी अलमारी का ताला टूटा हुआ था तथा बिस्तर पर पूरा सामान फैला हुआ था, चेक करने पर अलमारी के अंदर रखे 2 नग सोने का झुमका, 1 मनचली, 11 नग सोने के छोटे लॉकेट, 2 करधन, 3 जोड़ी पायल सहित नगद 10 हजार रूपए चोरी हो गये थे। जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

नही थम रहा है मशीनों का उपयोग, जेसीबी से कराया जा रहा है मनरेगा अंतर्गत खेत तालाब का निर्माण


अनूपपुर

गांव के मजदूरों का पलायन को रोकने के लिए बनी महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना दम तोड रही है। मनरेगा के काम में ठेकेदारी और मशीन का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है लेकिन हमारे पढ़ें लिखे भृष्ट अफसर सचिव सरपंच से सांठ गांठ कर मनरेगा के काम में मशीन का प्रयोग कर मनरेगा जैसे लोक कल्याण कारी स्कीम का गला घोंटने पर आमादा है। मामला जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत धनगवा पूर्वी का है । जहां हितग्राही जवाहर लाल राठौर के अधूरा खेत तालाब में जेसीबी मशीन का प्रयोग कर निर्माण कार्य को पूरा किया जा रहा है।

ग्राम पंचायत धनगवा पूर्वी के वार्ड क्रमांक 20 के पंच रामाधार  राठौर का कहना है कि ग्राम पंचायत धनगवा पूर्वी में गांव के मजदूरों को गांव में रोजगार नहीं मिलने के कारण रोजगार के तालाश में सैकड़ों के तादाद में लोग अन्य राज्यों में पलायन करते हैं वहीं पंचायत के सचिव सरपंच, जनपद पंचायत जैतहरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, उपयत्री मिली भगत कर मनरेगा से स्वीकृत निर्माण कार्य खेत तालाब में मशीन का प्रयोग कर अधूरा निर्माण कार्य को पूरा करते हुए हजारों ग्रामीण जनों का रोजी-रोटी छीनी जा रही है।

पंच रामाधार राठौर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिला प्रशासन से मांग किया है कि उक्त निर्माण कार्य का जांच करवाया जाकर कार्य एजेंसी सरपंच सचिव एवं सह देने वाले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैतहरी एवं उपयत्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए मनरेगा एवं अन्य निर्माण कार्य में हो रहे अंधाधुंध मशीन का प्रयोग पर रोक लगाई जाए एवं मजदूरों के पलायन को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget