फ्लाई ओवर को लेकर आर पार की लड़ाई, व्यापारी करेंगे अनिश्चितकाल के बाजार बंद

*ठेकेदार की लापरवाही से 8 वर्ष के बाद भी नही बन पाया फ्लाई ओवर ब्रिज*


अनूपपुर

नगर के नागरिक एवं व्यापारी रेलवे एवं सेतु निगम की कछुए की चाल बन रहे फ्लाईओवर को लेकर अब आर पार की लड़ाई के मूड में आ गए हैं।

नगर पालिका परिषद के पार्क में नगर विकास मंच की एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें प्लाई ओवर के निर्माण की धीमी गति को लेकर व्यापारियों एवं नागरिकों ने सामूहिक निर्णय लिया है कि 1 अगस्त गुरुवार से अनिश्चितकालीन बाजार बंद किया जाएगा। जब तक प्लाई ओवर निर्माण में तेजी के साथ कार्य प्रारंभ नहीं हो जाता। नगर विकास मंच ने व्यापारियों से भी अपील की है कि कोई भी व्यापारी अपनी दुकानों से किसी को भी कोई सामान बंद के दौरान ना दे एवं सामूहिक एकता का परिचय देते हुए 4 वर्षों से लंबित फ्लाई ओवर के निर्माण में गति लाने के लिए एकता का परिचय दें।

ज्ञातव्य हो कि अभी कुछ दिनों पूर्व नगर के नागरिकों एवं व्यापारियों ने मिलकर रेलवे फाटक के पास अगरबत्ती जलाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया था। उसके पश्चात भी कार्य में कोई तेजी नहीं आई गिनती के मजदूर कार्य स्थल पर नजर आते हैं। जिससे लगता है कि रेलवे एवं सेतु निगम 1 वर्ष और फ्लाई ओवर निर्माण में गुजार देगा।

व्यापारियों का एवं नागरिकों का आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से किया जाएगा एवं जिला प्रशासन से अपेक्षा है कि रेलवे एवं सेतु निगम को निर्देशित करें कि अपने-अपने कार्य में तेजी लाएं और शीघ्र फ्लाईओवर निर्माण को पूर्ण करें। फ्लाई ओवर के चलते नगर का व्यापार पूरी तरह से चौपट हो गया है।

नगर विकास मंच द्वारा आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से संजीव द्विवेदी, दीपक शुक्ला, वेद प्रकाश द्विवेदी, वासुदेव चटर्जी एडवोकेट, राकेश गौतम, पिंटू तिवारी, गुड्डा सोनी, करतार केवलानी, पप्पू केवलानी, रितेश खंडेलवाल, दीपक गुप्ता, सैंडी केसरवानी, वरुण चटर्जी, राकेश गौतम, मोनू अग्रवाल, गोल्डी केवलानी, प्रशांत शुक्ला, प्रवीण मरावी, सुदीप केसरवानी, अजय मिश्रा, किशोर सोनी, हिमांशु बियानी आदि लोग उपस्थित रहे।

जमीन में सो रहे वृद्ध को जहरीला सांप ने काटा, अस्पताल में उपचार दौरान मौत


अनूपपुर

शनिवार की सुबह जिला चिकित्सालय अनूपपुर में उपचार के दौरान 55 वर्षीय वृद्ध की जहरीला सर्प काटने से उपचार दौरान मौत हो गई जिसकी जानकारी पर अस्पताल पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

इस संबंध में परिजनों ने बताया कि राजेंद्रग्राम थाना अंतर्गत मानपुर पोस्ट बेलडोंगरी गांव के 55 वर्षीय वृद्ध ददलू यादव पिता मोलइया यादव जो अपने कच्चे मकान में शुक्रवार की रात खाना-पीना खाने के बाद जमीन में सो रहे थे तभी रात 11 बजे के लगभग अत्यंत जहरीला करैत प्रजाति के साप ने पीठ में काट लिया जिन्हें उपचार हेतु परिजनों के द्वारा देर रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेंद्रग्राम ला कर चिकित्सकों से परीक्षण कराया पीड़ित की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें शनिवार की सुबह जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाकर भर्ती किया गया जहां उपचार दौरान शनीवार की सुबह मृत्यु हो जाने पर डियूटी डॉक्टर की सूचना अनुसार जिला अस्पताल पुलिस चौकी प्रभारी हरपाल सिंह परस्ते ने परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा एवं पी,एम,कराते हुए अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर प्रारंभिक जांच करने बाद घटना की सूचना राजेंद्रग्राम थाना को अग्रिम कार्यवाही हेतु भेजी।

कर्मचारियों की कमी, हितग्राही परेशान, 34 कर्मियों के सहारे चल रहा है नगर परिषद

*18 सफाई कर्मियों के बदौलत, कैसे होगा स्वच्छ भारत मिशन का सपना पूरा*


अनूपपुर

नगर के विकास व सौंदर्याकरण का जिम्मा संभाल रही नगर परिषद डोला स्टाफ की कमी से जूझ रही है। नगर परिषद के गठन के बाद से ही डोला परिषद में कर्मचारियों की कमी थी जो आज भी बरकरार है। नगर परिषद डोला में सफाई मित्र, राजस्व अधिकारी व कर्मचारी ड्राईवर, डाटा ऑपरेटर,पदों में से कई पद खाली हैं। नगर परिषद डोला ने कई उतार चढ़ाव देखे और यहां कई अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपनी सेवाएं प्रदान की है। लेकिन मौजूदा समय में यहां पर कामचारियो की कमी को किसी भी अधिकारी द्वारा पूर्ति नही की गई। जबकि परिषद में मौजूदा समय में 34 पद ही भरे हुए है। साथ ही कई पद अभी भी खाली पड़े हुए है। डोला परिषद में करीब सात हजार की आबादी है। डोला शहर की दिनों दिन आबादी बढ़ती गई कोलांचल क्षेत्र होने के कारण अन्य राज्यों व जिला से आए लोगों की भी जनसंख्या यहां पर लगातार बढ़ती ही जा रही है। और यहां पर बाहर से आए लोगों ने भी शरण ली है, जिससे जनसंख्या में इजाफा हुआ है, वहीं नगर परिषद का कार्य भी बढ़ा है। चाहे बात सफाई की हो या फिर नगर परिषद में विकास कार्यों की व अन्य, परिषद के कार्यक्षेत्र में इजाफा हुआ है। ऐसे में परिषद के रिक्त चल रहे इन पदों से विकास कार्य प्रभावित होना स्वाभाविक ही है। शहर की आबादी बढ़ने के अनुरूप शहर में साफ सफाई व्यवस्था भी प्रभावित होती है, क्योंकि परिषद के पास सफाई कर्मचारियों का भी अभाव है।

*हितग्राही हों रहें निराश*

नगर परिषद डोला में अपने कई कार्यों को लेकर आने वाले हितग्राही जैसे समग्र आईडी, मृत्यु प्रमाण पत्र, विधवा पेंशन, राशन कार्ड व अन्य प्रकार की जानकारी के लिए आने वाले नगर परिषद के निवासी को डोला परिषद में अधिकारी व परिषद में कर्मचारी न होने की वजह से निराश होकर लौटना पड़ रहा है।

*कैसे होगा स्वच्छ भारत मिशन का सपना पूरा*

नगर परिषद डोला अंतर्गत 15 वार्डों में सिर्फ 18 सफाई कर्मचारी हैं जिनमें से वार्ड में सफाई का कार्य भी प्रभावित हो रहा है वहीं कई वार्ड में पशु डेयरी होने की वजह से भी अच्छी खासी गंदगी बनी रहती है लेकिन जब वहीं पर परिषद के अधिकारियों से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि हमारे द्वारा कई बार विभाग को कर्मचारियों के लिए पत्र लिखा गया है लेकिन उच्च अधिकारी द्वारा संज्ञान में नहीं लिया जा रहा है जैसे-तैसे हमारे द्वारा परिषद का कार्य व वार्डों में सफाई का कार्य किया जा रहा है।

इनका कहना है।

अध्यक्ष पद पर पदस्थ होने के बाद से ही परिषद् में कर्मचारियों की कमी को देखते हुए उच्च अधिकारी को प्रत्राचार्य किया गया था, लेकीन कोई सुनवाई नहीं हुई है कर्मचारियों की कमी से परिषद में कई कार्य प्रभावित हो रहें।

*रीनू सुरेश कोल, अध्यक्ष नगर परिषद डोला*

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget