नवोदय विद्यालय में नए प्राचार्य पद पर डॉ.एस.के.राय देंगे अपनी सेवाए


अनूपपुर/अमरकंटक                

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में आए नए प्राचार्य के रूप में एस के राय ने आकर पदभार सम्हाला । 

23 तारीख की मेस में शिक्षक पर हाथ उठाने की घटना के बाद पूर्व प्राचार्य एच के मीणा को जांच टीम ने पड़ताल के बाद उन्हें भोपाल अटैच कर दिया गया । प्राप्त जानकारी अनुसार अमरकंटक नवोदय विद्यालय में तत्काल पूर्व में भूगोल के स्नातकोत्तर शिक्षक तथा जवाहर नवोदय विद्यालय डिंडोरी में उप प्राचार्य के पद पर कार्यरत डॉक्टर  एस के राय ने वर्तमान में जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक में प्राचार्य का पदभार संभाल लिए है । विद्यालय परिवार ने उनका अभिनंदन किया ।

भाजपा किसान मोर्चा के पदाधिकारियो की भारत संकल्प यात्रा में अग्रणी भूमिका


शहड़ोल/गोहपारू

केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से पूरे भारत में एक साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा का सफल क्रियान्वयन हो रहा है जिसमें लाइव टीवी प्रदर्शन के माध्यम से योजनाओं की विस्तार से जानकारी प्रश्नोत्तरी तथा पुरस्कार वितरण कर जन् जन् के बीच में भारतीय जनता पार्टी की योजनाओं को पहुंचाना प्रमुख उद्देश्य है इसी तारतम्य में मंडल गोहपारू में  दिनांक 17 दिसम्बर 2023 से यात्रा संचालित है जिसमें शासन प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि,निरंतर यात्रा के साथ चल रहे हैं और केंद्र वा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन जन तक बताने वा पहुचाने का प्रयास कर रहे हैं जिसमें पूर्व से प्राप्त लाभार्थियों को योजना के संबंध में जानकारी तथा योजना से वंचित  हुए पात्र   हितग्राहियों को त्वरित लाभान्वित कराना प्रशासनिक अधिकारियों व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं व स्थानीय,जनप्रतिनिधियोंका प्रमुख उद्देश्य है

*पदाधिकारियो की यात्रा में अग्रणी भूमिका*

इस पूरे यात्रा में किसान मोर्चा  की अग्रणी भूमिका दिखाई दे रही है जिसकी क्षेत्र वासियों ने सराहना की है आपको बता दें भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह के  निर्देशन में किसान मोर्चा के समस्त पदाधिकारी अपने-अपने मंडल क्षेत्र में निरंतर यात्रा के साथ चल रहे हैंऔर प्रशासनिक अधिकारियों,के साथ  कृषि आधारित योजनाओं को अपने उद्बोधन व पात्र-अपात्र हितकारी का चयन कर लाभान्वित करा रहे हैं जिसकी सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं व क्षेत्र वासियों ने भी सराहना की है।

मां नर्मदा को प्रदुषण मुक्त बनाने के लिए विधार्थियों का संकल्प, पर्यावरण पंचकोशी यात्रा


अनूपपुर/अमरकंटक

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में प्रदुषित हो रही मां नर्मदा को प्रदुषण मुक्त बनाने एवं जलवायु परिवर्तन के लिए नर्मदा समग्र ने पंचकोशी यात्रा प्रारंभ की है । यात्रा के संयोजक दिनेश साहू ने बताया कि जलवायु परिवर्तन एवं मानव के द्वारा जो प्रकृति को हानि हो रही है जिससे मां नर्मदा का जल स्तर में गिरावट व जीवनदायिनी मां नर्मदा का जल प्रदुषित हो रहा है। इसके लिए यह पर्यावरण पंचकोशी यात्रा आज हम निकाल रहे हैं और इसमें डाॅ. अनिल कुर्मी (कृषि वैज्ञानिक IGNTU) , शिव खैरवार (समाजसेवी) एवं ज्योति वर्मा , संजय कुमार , प्रेम कुशवाहा के साथ 63 विद्यालीन छात्र छात्राओं ने पंचकोशी यात्रा की।

*यात्रा में गतिविधि* 

यात्रा में विधार्थियों को  डाॅ.अनिल कुर्मी  द्वारा मां नर्मदा को स्वच्छ रखने और सिंगल यूजप्लास्टिक के दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया एवं मां नर्मदा के किनारे पाए जाने वाली औषधियां की पहचान और उपयोगिता के बारे में बताया गया ।

*जन-जागरण* 

यात्रा में विधार्थियों ने घाट में कपड़े न धोने , कचरा न फेंकने और घाट साफ रखने की अपील नागरिकों से की गई ।

*अध्यात्मिक दर्शन* 

यात्रा के दौरान महाराष्ट्र के नासिक से परिक्रमा कर रहे संजय जी का भी सान्निध्य प्राप्त हुआ उन्होंने मां नर्मदा की कथा एवं मारकंडे परिक्रमा के बारे में बताया एवं अपने परिक्रमा का अनुभव को साझा किया ।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget