समाचार

धान उपार्जन केंद्र में खाद्य व वेयर हाउस की टीम ने की जांच, सात हजार खाली बोरिया मिली गायब 

*कलेक्टर के पास सौपा जाएगा प्रतिवेदन, समूह के ऊपर हो सकती है कार्यवाही*

अनूपपुर

धान उपार्जन केन्द्रो में समूहो द्वारा की जा रही मनमानी तथा उपार्जन नीति का खुला उल्लंघन के मामले लगातार सामने आ रहे है। जहां महिला स्व-सहायता समूह द्वारा अवैध लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से अपनी मनमानी करते हुए शासन के नियमों को दर किनार किया जा रहा है और व्यापारियों की धान को किसानों के पंजीयन में बेचने उन्हे शासकीय खाली बारदाना दिया जा रहा है, जिससे किसान शासकीय बोरियों में धान भरकर केन्द्र में लाया जा रहा है। ऐसे ही एक मामला सैंटिन विश्वकर्मा स्व-सहायता समूह छिल्पा एवं जय बजरंगबली स्व-सहायता समूह पयारी की शिकायत पर 26 दिसम्बर को खाद्य एवं वेयर हाउस की संयुक्त टीम जांच करने पहुंची, जांच के दौरान अव्यावस्थाओं के साथ ही उपार्जन नीति का उल्लंघन व समूह की मनमानी पाई गई। जिसके बाद टीम ने मौक पर पंचनामा तैयार कर प्रतिवेदन पेश किए जाने की बात कही गई।

*घर ले जा रहे है वारदाना*

सैटिंन विश्कर्मा स्व-सहायता समूह छिल्पा अध्यक्ष श्वेता साहू एवं सचिव पूजा साहू द्वारा मिली भगत कर नियम विरुद्ध तरीके से किसानो को घर ले जाने के लिए खाली बारदना दिए जाने की शिकायत पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सीमा सिन्हा, अभिषेक उपाध्याय एवं वेयर हाउस जिला प्रबंधक प्रीति शर्मा ने मौके पर पहुंच उपार्जन केन्द्र की जांच की गई। जहां केन्द्र में किसान द्वारा लाये गए ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 65 जेडए 6585, एमपी 65 जीए 1774 एवं एक पिकअप वाहन में जूट की बोरियों में भर कर लाया गया था। जिस पर टीम ने मौके पर ही किसानो के बयान लिए, जहां बयान में किसानो ने बोरियों को बाजार से खरीदना बताया। जिनका मौके पर ही पंचनामा तैयार किया गया।

*किसानों को बोरियां दिए जाने की हुई पुष्टि*

शिकायत की जांच के दौरान टीम ने उपार्जन केन्द्र छिल्पा द्वारा प्राप्त किए गए शासकीय बारदानों तथा भुगतान किए गए बारदानों का मौके पर ही मिलान किया गया। जांच में समूह में 7 हजार बोरियां कम पाई गई। जानकारी के अनुसार किसान द्वारा लाये गए जूट के बारदाने उपार्जन केन्द्र द्वारा दिए जाने की पुष्टि हुई। जिस पर समूह द्वारा उपार्जन केन्द्र छिल्पा में मिली कम बोरियों से संबंधित सही जवाब प्रस्तुत नही कर पाये। जिस पर टीम ने समूह के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु प्रतिवेदन तैयार किया, जिसे कलेक्टर को सौंपा जाएगा।

*समूह को दी गई समझाइश*

जय बजरंग स्व-सहायता समूह पयारी द्वारा सर्वेयर द्वारा धान की गुणवत्ता की जांच किए बिना किसानो को बारदाना दिए जाने की शिकायत में खाद्य विभाग एवं वेयर हाउस की संयुक्त टीम ने समूह के अध्यक्ष व सचिव को बिना सर्वेयर द्वारा धान के मानक स्तर की जांच किए बिना बारदाने नही देने की समझाईश मौके पर दी गई। इतना ही नही सर्वेयर को भी मानक स्तक के धान की जांच निष्पक्ष तरीके से किए जाने तथा समूह को उपार्जन नीति का पालन कर किसानो को समर्थन मूल्य पर धान खरीद कर किसानो को लाभ दिए जाने की बात कही गई।

कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अनूपपुर सीमा सिन्हा ने बताया कि सैंटिन विश्वकर्मा स्व सहायता समूह छिल्पा में समूह द्वारा किसानो को बारदाने घर ले जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी, जिस पर जांच के दौरान उपार्जन केन्द्र में दो ट्रैक्टरों व एक पिकअप वाहन में जूट की बोरियों में लोड़ धान पाया गया, तथा समूह को प्राप्त बारदाने वा भुगतान किए गए बारदानों का मिलान करने पर 7 हजार बोरियां कम पाए जाने पर कार्यवाही की गई, जिसका प्रतिवेदन कलेक्टर को सौंपा जाएगा।

धान उपार्जन केंद्र में खाद्य व वेयर हाउस की टीम ने की जांच, सात हजार खाली बोरिया मिली गायब 

*कलेक्टर के पास सौपा जाएगा प्रतिवेदन, समूह के ऊपर हो सकती है कार्यवाही*

अनूपपुर

धान उपार्जन केन्द्रो में समूहो द्वारा की जा रही मनमानी तथा उपार्जन नीति का खुला उल्लंघन के मामले लगातार सामने आ रहे है। जहां महिला स्व-सहायता समूह द्वारा अवैध लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से अपनी मनमानी करते हुए शासन के नियमों को दर किनार किया जा रहा है और व्यापारियों की धान को किसानों के पंजीयन में बेचने उन्हे शासकीय खाली बारदाना दिया जा रहा है, जिससे किसान शासकीय बोरियों में धान भरकर केन्द्र में लाया जा रहा है। ऐसे ही एक मामला सैंटिन विश्वकर्मा स्व-सहायता समूह छिल्पा एवं जय बजरंगबली स्व-सहायता समूह पयारी की शिकायत पर 26 दिसम्बर को खाद्य एवं वेयर हाउस की संयुक्त टीम जांच करने पहुंची, जांच के दौरान अव्यावस्थाओं के साथ ही उपार्जन नीति का उल्लंघन व समूह की मनमानी पाई गई। जिसके बाद टीम ने मौक पर पंचनामा तैयार कर प्रतिवेदन पेश किए जाने की बात कही गई।

*घर ले जा रहे है वारदाना*

सैटिंन विश्कर्मा स्व-सहायता समूह छिल्पा अध्यक्ष श्वेता साहू एवं सचिव पूजा साहू द्वारा मिली भगत कर नियम विरुद्ध तरीके से किसानो को घर ले जाने के लिए खाली बारदना दिए जाने की शिकायत पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सीमा सिन्हा, अभिषेक उपाध्याय एवं वेयर हाउस जिला प्रबंधक प्रीति शर्मा ने मौके पर पहुंच उपार्जन केन्द्र की जांच की गई। जहां केन्द्र में किसान द्वारा लाये गए ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 65 जेडए 6585, एमपी 65 जीए 1774 एवं एक पिकअप वाहन में जूट की बोरियों में भर कर लाया गया था। जिस पर टीम ने मौके पर ही किसानो के बयान लिए, जहां बयान में किसानो ने बोरियों को बाजार से खरीदना बताया। जिनका मौके पर ही पंचनामा तैयार किया गया।

*किसानों को बोरियां दिए जाने की हुई पुष्टि*

शिकायत की जांच के दौरान टीम ने उपार्जन केन्द्र छिल्पा द्वारा प्राप्त किए गए शासकीय बारदानों तथा भुगतान किए गए बारदानों का मौके पर ही मिलान किया गया। जांच में समूह में 7 हजार बोरियां कम पाई गई। जानकारी के अनुसार किसान द्वारा लाये गए जूट के बारदाने उपार्जन केन्द्र द्वारा दिए जाने की पुष्टि हुई। जिस पर समूह द्वारा उपार्जन केन्द्र छिल्पा में मिली कम बोरियों से संबंधित सही जवाब प्रस्तुत नही कर पाये। जिस पर टीम ने समूह के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु प्रतिवेदन तैयार किया, जिसे कलेक्टर को सौंपा जाएगा।

*समूह को दी गई समझाइश*

जय बजरंग स्व-सहायता समूह पयारी द्वारा सर्वेयर द्वारा धान की गुणवत्ता की जांच किए बिना किसानो को बारदाना दिए जाने की शिकायत में खाद्य विभाग एवं वेयर हाउस की संयुक्त टीम ने समूह के अध्यक्ष व सचिव को बिना सर्वेयर द्वारा धान के मानक स्तर की जांच किए बिना बारदाने नही देने की समझाईश मौके पर दी गई। इतना ही नही सर्वेयर को भी मानक स्तक के धान की जांच निष्पक्ष तरीके से किए जाने तथा समूह को उपार्जन नीति का पालन कर किसानो को समर्थन मूल्य पर धान खरीद कर किसानो को लाभ दिए जाने की बात कही गई।

कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अनूपपुर सीमा सिन्हा ने बताया कि सैंटिन विश्वकर्मा स्व सहायता समूह छिल्पा में समूह द्वारा किसानो को बारदाने घर ले जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी, जिस पर जांच के दौरान उपार्जन केन्द्र में दो ट्रैक्टरों व एक पिकअप वाहन में जूट की बोरियों में लोड़ धान पाया गया, तथा समूह को प्राप्त बारदाने वा भुगतान किए गए बारदानों का मिलान करने पर 7 हजार बोरियां कम पाए जाने पर कार्यवाही की गई, जिसका प्रतिवेदन कलेक्टर को सौंपा जाएगा।

दिलीप जायसवाल को राज्य मंत्री बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष, मनाई खुशियां

*प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्णय का सभी लोगों ने किया स्वागत*


अनूपपुर

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के द्वारा अनूपपुर जिले के कोतमा विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार भाजपा से निर्वाचित विधायक दिलीप जायसवाल को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाए जाने की जानकारी मिलते ही अनूपपुर जिले के भाजपा के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और चारों तरफ पटाखे फोड़ कर मिष्ठान का वितरण करते हुए कार्यकर्ताओं ने खुशियां मनाते हुए दिलीप जयसवाल को शुभकामनाएं दी। भाजपा जिला अध्यक्ष रामदासपुरी सहित जिले के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

*दिलीप जायसवाल का राजनीतिक जीवन सफर*

 60 वर्षीय दिलीप जायसवाल दूसरी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। इससे पहले वह 2008 में विधायक निर्वाचित हुए थे इसके पश्चात 2018 में पार्टी ने उन्हें अपना प्रत्याशी घोषित किया लेकिन सफलता हासिल नहीं हुई। एक बार फिर से भाजपा ने उन पर पूरे भरोसे के साथ चुनाव मैदान में उतारा और सफलता हासिल हुई दिलीप जायसवाल शुरू से ही भाजपा से जुड़े रहे जहां पहली बार 1986 में वह भाजपा के नगर अध्यक्ष बनाए गए।  1990में नगर पालिका बिजुरी से पार्षद भी निर्वाचित हुए।1995 में जब अनूपपुर जिला अस्तित्व में नहीं आया था और संयुक्त शहडोल जिला था तो भाजपा संगठन में उन्हें जिला मंत्री का दायित्व दिया गया। 2006 में उन्हें भाजपा अनूपपुर का जिला अध्यक्ष  बनाया गया। 2008 में पार्टी ने उन्हें कोतमा विधानसभा से विधायक प्रत्याशी घोषित किया । इसके पश्चात 2018 में भी पार्टी ने विधायक उम्मीदवार घोषित किया लेकिन  सफलता हासिल नहीं हुई। 2023 में फिर से चुनाव में इन्होंने जीत दर्ज की ।

*राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न*

कोतमा विधायक दिलीप जायसवाल को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार की जिम्मेदारी मिलने के पश्चात अनूपपुर जिले के सभी स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी करते हुए खुशियां मनाते हुए भाजपा प्रदेश नेतृत्व एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के प्रति आभार प्रकट किया तथा मंत्री  जायसवाल को शुभकामना संदेश देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना की।

*भाजपा नेताओं ने दी बधाई*

कोतमा विधायक दिलीप जायसवाल को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार मिलने के पश्चात शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रामलाल  रौतेल भाजपा के जिला अध्यक्ष रामदास पुरी भाजपा वरिष्ठ नेता अनिल गुप्ता आधाराम वैश्य राम अवध सिंह ज्ञानेंद्र सिंह परिहार अखिलेश द्विवेदी जितेंद्र सोनी हीरा सिंह श्याम सुनील चौरसिया गजेंद्र सिंह अरुण प्रताप सिंह हनुमान गर्ग मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र जैन भूपेंद्र महरा राजेश कलसा अजय द्विवेदी शिवरतन वर्मा सत्यनारायण सोनी मुकेश पटेल महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती रश्मि खरे युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रवि राठौर, चंद्रिका द्विवेदी लाल बहादुर जायसवाल उमेश मिश्रा राजू गुप्ता मनोज द्विवेदी राजेश सिंह के अलावा भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी ने दिलीप जायसवाल को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह द्वारा दी गई।

शिक्षक से मारपीट करने वाले नवोदय के प्राचार्य हटाए गए, भोपाल अटैच


अनूपपुर

पवित्र नगरी अमरकंटक जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य एच के मीणा को हुई तत्कालीन घटना के संबंध में उन्हें हटा कर क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल संलग्न किया गया है। 23 दिसंबर 2023 की हुई घटना के कारण पूर्व प्राचार्य एच के मीणा को जवाहर नवोदय विद्यालय अमरकंटक से हटाकर नवोदय विद्यालय क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल अटैच किया गया है विद्यालय में चर्चा से प्राप्त जानकारी अनुसार 23 दिसंबर की हुए घटना के बाद जांच समिति विद्यालय देर रात पहुंची और प्राथमिक जांच के पश्चात प्राचार्य एच के मीणा को तत्काल कार्य मुक्त कर दिया गया। नवोदय विद्यालय में जो प्राचार्य का भय लंबे समय से बना हुआ था शायद अब उसमे कमी की उम्मीद है । शिक्षक व बच्चे अब भय मुक्त होकर अपना रूटीन कार्य में व्यस्त रहेंगे।

*यह था मामला*

अमरकंटक में संचालित नवोदय विद्यालय में रात लगभग 8.40 में जब बच्चे और शिक्षक स्टाफ भोजन खाने के बाद दूध पी रहे थे , उसी समय विद्यालय प्राचार्य एच के मीना चिल्लाते हुए मेस में प्रवेश किए और फिर चिल्लाए और पास खड़े टीजीटी हिंदी टीचर अतुल सिंह को एक थप्पड़ जड़ दिए । विनम्रता पूर्वक बोलने के बावजूद भी बच्चो और शिक्षक स्टाफ के सामने जोरदार थप्पड़ का प्रहार कर दिया, जिससे कान से खून निकलने गया । कान का पर्दा  फट गया । कान में ज्यादा दर्द होने के कारण अस्पताल जाकर इंजेक्शन लगवाया और दवा लिया, उसके बाद ठीक से सुनाई भी नही दे रहा है। वही पर खड़े एक और विद्यालय के इलेक्ट्रीशियन अनुप कुमार को भी बिना वजह के प्राचार्य ने एक थप्पड़ जड़ दिया । उन्होंने बताया की मैं भोजन कर रहा था पहले हिंदी शिक्षक को बाद में मुझे बेवजह थप्पड़ मारा और बुरा भला कहा । उस वक्त वहां काफी सारे स्कूली बच्चे और शिक्षक स्टाफ पास ही खड़े थे जो घटना के चास्मदीद गवाह है । घटना के बाद मेस से बाहर गये और 100 डायल कर घटना की जानकारी दी । 100 डायल की टीम आई और सुबह थाना आने को कहा।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget