विधायक दिलीप जयसवाल बने राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, लोगो ने दी शुभकामनाएं

*पूरे जिले में जश्न का माहौल, मिठाई बांटकर, पटाखा फोड़कर मनाई गई खुशियां राजनीतिक पार्षद से मंत्री तक का सफर*


अनूपपुर

प्रदेश सरकार में जिले को लगातार प्रतिनिधित्व मिला हैं। अनूपपुर जिले के कोतमा से विधायक दिलीप जयसवाल को भोपाल राजभवन में राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की शपथ दिलाई। जयसवाल 2008 में पहली बार चुनाव जीत कर विधायक बने थे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से राजनीति में आए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के करीबी भी माने जाते रहें हैं। इस बार कांग्रेस उम्मीदवार सुनील सराफ को करीब 20 हजार मतों से हराकर विधायक बने हैं। राजनीतिक सफर बिजुरी नपा के वार्ड पार्षद से शुरू हुआ हैं। बिजुरी नगर भाजपा अध्यक्ष एवं संयुक्त मध्यप्रदेश में शहडोल जिले के जिला महामंत्री के बाद अनूपपुर जिले के जिलाध्यक्ष की कमान सम्हाल चुके हैं। शहडोल संभाग की एकमात्र कोतमा विधानसभा सामान्य सीट से भाजपा में टिकट के लिए कई दावेदार थे। 2018 में कांग्रेस के सुनील सराफ से 11429 वोटों से हार गए थे। उन्हें 36,820 वोट मिले थे जो 33 प्रतिशत था।

दिलीप जयसवाल ने 2008 में भाजपा के टिकट पर पहली बार चुनाव लड़े और कांग्रेस के मनोज कुमार अग्रवाल पर 1849 वोट से जीत दर्ज कर विधायक बने थे। 2013 के चुनाव में पार्टी ने दिलीप जयसवाल की जगह राजेश सोनी को प्रत्याशी बनाया था। इस चुनाव में भाजपा ने यह सीट गंवा दी। 2018 में एक बार फिर टिकट दिया गया, लेकिन इन्हें करारी हार मिली। 2023 में पार्टी ने एक बार फिर उन पर भरोसा जाता है और कांग्रेस से उम्मीदवार सुनील सर्राफ के खिलाफ उन्हें टिकट दिया। यहां दिलीप जयसवाल ने 20 हजार से अधिक वोट से सुनील सर्राफ को मात दी। दिलीप 2006 से 2010 तक भाजपा जिलाध्यक्ष रहे हैं। 2008 से 2013 तक कोतमा विधानसभा से विधायक भी रह चुके हैं। इसके बाद उनका टिकट काट दिया था। संभाग शहड़ोल से मंत्रिमंडल में इनको जगह मिली हैं। जबकि संभाग में पूर्व मंत्री बिसाहू लाल सिंह, पूर्व मंत्री मीना सिंह, जय सिंह मरावी मंत्री बनने की।दौड़ में सबसे आगे थे मगर दिलीप ने सबको पछाड़कर अपनी जगह मंत्रिमंडल में बनाकर एक नया अध्याय जोड़ दिया हैं।

अवैध धान बेचने पर समिति प्रबंधक, केन्द्र प्रभारी सहित तीन के खिलाफ मामला दर्ज

*शासन के साथ किया जा रहा था धोखा, 63 बोरी अवैध धान हुआ था जप्त*


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के धान उपार्जन केन्द्र नरेगा कैम्प निगवानी में जिला पंचायत सीईओं, अपर कलेक्टर एवं एसडीएम कोतमा के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान उपार्जन कार्य में अनियमितता किए जाने के साथ ही अवैध लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से पिकअप वाहन के माध्यम से लाए गए 63 बोरी धान को समर्थन मूल्य पर बिना किसान के उपस्थिति पर बिना स्लॉट बुक किए हुए रखवाये जाने सहित अन्य अनियमितताओं के मामले व उपार्जन नीति के उल्लंघन करने के साथ ही शासन से धोखाधड़ी करने पर कलेक्टर के निर्देशन पर 24 दिसम्बर को कोतमा पुलिस ने समिति प्रबंधक निगवानी नागेन्द्र जायसवाल, उपार्जन केन्द्र प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा सहित पिकअप वाहन चालक राजा जायसवाल के खिलाफ धारा 420, 120 बी के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।

*यह था मामला*

धाना उपार्जन केन्द्र नरेगा कैंप निगवानी में जिला पंचायत सीईओ तन्मय वशिष्ठ शर्मा, अपर कलेक्टर सी.पी. पटेल 6 दिसम्बर को औचक निरीक्षण पर पहुंचे थे। जहां निरीक्षण के दौरान प्रत्येक बोरी में औसतन 400 ग्राम अधिक धान किसानों से लिया जाना पाया गया साथ ही बारिश से सुरक्षा हेतु कोई इंतजाम नही पाया गया, जिस पर समिति द्वारा शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाते हुए उपार्जन नीति के निर्देशों का उल्लंघन किया गया। निरीक्षण के दौरान खरीदी से पहले प्रतिदिन तौल प्रारंभ करने के पूर्व सत्यापन नही कराए जाने तथा बांट सत्यापन पंजी संधारित पाई गई। इसके साथ ही उपार्जन केन्द्र के पिकअप वाहन में से 63 बोरी धान वजन 31.92 क्विंटल को विक्रय हेतु अनलोड करते समय किसान द्वारा स्लॉट बुकिंग की जानकारी चाही गई, लेकिन उक्त किसान मौके पर उपस्थित रहा। जिसके बाद उक्त धान को जब्त करते हुए समिति प्रबंधक, खरीदी प्रभारी तथा पिकअप वाहन चालक के एफआईआर दर्ज करने हुते निर्देशित किया गया था।

*अवैध 63 बोरी धान व पिकअप हुआ था जप्त*

उपार्जन केन्द्र निगवानी में पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 65 जीए 2608 में 6 दिसम्बर को लाये गए 63 बोरी धान कुल वजन 31.92 क्विंटल अनलोड़ करते पाया गया, जहां जांच के दौरान जानकारी लेने पर पिकअप वाहन चालक राजा जायसवाल से उक्त धान के किसान वा स्लॉट बुकिंग के संबंध में जानकारी चाही गई, लेकिन चालक द्वारा किसी तरह की जानकारी उपलब्ध नही कराई गई और ना ही उक्त धान के संबंध में किसी भी प्रकार का वैद्य दस्तावेज प्रस्तुत किया गया। जिसके बाद उक्त धान को जब्त करते हुए मध्यप्रदेश वेयरहाउस लॉजिस्टिक कॉर्पोरशन निगवानी के गोदाम में रखवाते हुए पिकअप वाहन को पुलिस अभिरक्षा में कोतमा थाना को सौंप दिया गया था।

*फर्जी किसान का लिया सहारा*

पूरे मामले में जहां पिकअप वाहन के माध्यम से उपार्जन केन्द्र निगवानी लाई धान के संबंध में उपार्जन समिति द्वारा कृषक बालकरण पाव पिता जन्नू का होना बताया, जिस पर कोतमा एसडीएम एवं हल्का पटवारी द्वारा 7 दिसम्बर को किसान के घर पहुंच जांच की गई। जहां जांच में कृषक बालकरण पाव के पंजीयन में कुल 18 खसरा नंबर व कुल रकबा 9.744 हेक्टेयर पाया गया तथा कृषक के घर जाकर धान की उपज का सत्यापन किया गया, जहां किसान के घर में उसकी उपज का 50 क्विंटल पाया गया। जिस पर उपार्जन समिति द्वारा मामले से बचने के लिए फर्जी रूप से किसान बालकरण पाव को खड़ा किया गया था।

*नियम के उल्लंघन पर कार्यवाही*

खरीफ उपार्जन वर्ष 2023-24 अंतर्गत जारी समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन नीति 2023 की कंडिका 8.2, 8.5, 8.7 (प), 8.7 (पप), 8.14 (पप) का स्पष्ट उल्लंघन कर उक्त धान 31.92 क्विंटल को समर्थन मूल्य रूपये 2183 में विक्रकर अनैतिक लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से शासकीय योजना का दुरूपयोग करने के लिए उपार्जन केन्द्र पर रखा गया था। जिस पर समिति प्रबंधक नागेन्द्र जायसवाल वा उपार्जन केन्द्र प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा सहित पिकअप वाहन चालक राजा जायसवाल द्वारा षड्यंत्र पूर्वक अवैधानिक तरीके से बाजार में विक्रीत धान को शासकीय योजना का अवैधानित लाभ कमाने के उद्देश्य से शासन से धोखाधड़ी करते पाए जाने पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है।

लाइब्रेरी को जल्द शुरू करने का किया जाएगा प्रयास, प्रगतिशील लेख संघ की मासिक बैठक संपन्न 


अनूपपुर

प्रलेस अनूपपुर की बैठक चंद्रशेखर सिंह के भवन में सायं को संपन्न हुई । जिसमें निम्न बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया।सर्व प्रथम कोषाध्यक्ष डॉक्टर अशीम मुखर्जी ने प्रलेस अनूपपुर की आय-व्यय का संपूर्ण लेखा- जोखा प्रस्तुत किया । इसके पश्चात् सर्व सम्मति से यह प्रस्ताव पास किया गया कि अनूपपुर नगरपालिका की लायब्रेरी, जो काफ़ी समय से बन्द पड़ी है उसके पुनर्संचालन के लिए ठोस प्रयास किया जाना है, इस तारतम्य में कई बार नगरपालिका से लिखित व मौखिक रूप से चर्चा की गई है पर अभी तक इसका कोई परिणाम प्राप्त नहीं हुआ है तय हुआ है कि कलेक्टर और नगरपालिका अधिकारी से मिलकर इसे शीघ्र प्रारंभ करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएँगे । इसके पश्चात् काव्य गोष्ठी में सभी साहित्यिकारों ने हिस्सा लिया और अपनी -अपनी शानदार रचनाएँ प्रस्तुत कीं ।

डॉ॰ यज्ञ प्रसाद तिवारी के अवसान के पश्चात् अनूपपुर के साहित्यकाश में एक निर्वात उत्पन्न हो गया है, जिसकी आपूर्ति निकट भविष्य में संभव नहीं जान पड़ती ।सभी के द्वारा डॉक्टर तिवारी को भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।इस कार्यक्रम में गिरीश पटेल, रामनारायण पाण्डेय, विजेन्द्र सोनी , डी एस राव, डॉक्टर अशीम मुखर्जी, श्रीमती सुधा शर्मा, पी एस राउत राय,पवन छिब्बर, एस के सोनी, ललित दुबे, बालगंगाधर सेंगर, आनंद पाण्डेय, सुदीप सोनी उपस्थित थे । सभी ने अपने रचना पाठ के साथ ही डॉक्टर तिवारी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की, इनके अतिरिक्त दीपक पाण्डेय, एम एम मंसूरी, श्रुति शिवहरे , रावेंद्रकुमार सिंह भदौरिया तथा अभिलाषा अग्रवाल ने भी ऑनलाइन श्रद्धांजलि अर्पित की।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget