खेत की रखवाली कर रहे किसान पर जंगली सुअर ने किया हमला, अस्पताल में भर्ती
खेत की रखवाली कर रहे किसान पर जंगली सुअर ने किया हमला, अस्पताल में भर्ती
अनूपपुर
अनूपपुर जिले की सीमा में शहडोल जिला के वन परिक्षेत्र केशवाही अंतर्गत धनौरा गांव निवासी 45 वर्षीय मनोज बैगा पिता स्व. बन्नू बैगा शाम को अपने खेत पर लगे गेहूं की फसल की तकवारी करते समय खेत के पास स्थित लेन्टांना की झाड़ियां से निकले चार जंगली सुअरों में से एक सुअर ने दौड़कर हमला किया जिससे मनोज के दाएं पैर में जाघ में काटने के कारण चोट आयी परिजनों द्वारा उसे केशवाहीं अस्पताल ले जाने पर प्राथमिक उपचार बाद जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर कर 108 से भेजा गया देर शाम अनूपपुर पहुंचने पर वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल को जानकारी मिलने पर घायल को ड्यूटी डॉक्टर दिनेश बघेल से परीक्षण करा कर ड्रेसिंग एवं उपचार के लिए भर्ती किया गया जंगली जानवर सुअर के काटने से घायल मनोज बैगा के साथ घटित घटना की सूचना वन परिक्षेत्र कार्यालय केशवाही को ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा लिखित तौर पर प्रदाय की गई है।