नवोदय प्राचार्य ने शिक्षक को मारा थप्पड़, पुलिस व उच्चाधिकारियों को दी कई घटना की जानकारी 


अनूपपुर/अमरकंटक

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली पवित्र नगरी अमरकंटक में संचालित नवोदय विद्यालय में रात लगभग 8.40 में जब बच्चे और शिक्षक स्टाफ भोजन खाने के बाद दूध पी रहे थे , उसी समय विद्यालय प्राचार्य एच के मीना चिल्लाते हुए मेस में प्रवेश किए और फिर चिल्लाए और पास खड़े टीजीटी हिंदी टीचर अतुल सिंह को एक थप्पड़ जड़ दिए । विनम्रता पूर्वक बोलने के बावजूद भी बच्चो और शिक्षक स्टाफ के सामने जोरदार थप्पड़ का प्रहार कर दिया, जिससे कान से खून निकलने गया । कान का पर्दा  फट गया । कान में ज्यादा दर्द होने के कारण अस्पताल जाकर इंजेक्शन लगवाया और दवा लिया, उसके बाद ठीक से सुनाई भी नही दे रहा है।

वही पर खड़े एक और विद्यालय के इलेक्ट्रीशियन अनुप कुमार को भी बिना वजह के प्राचार्य ने एक थप्पड़ जड़ दिया । उन्होंने बताया की मैं भोजन कर रहा था पहले हिंदी शिक्षक को बाद में मुझे बेवजह थप्पड़ मारा और बुरा भला कहा । उस वक्त वहां काफी सारे स्कूली बच्चे और शिक्षक स्टाफ पास ही खड़े थे जो घटना के चास्मदीद गवाह है । घटना के बाद मेस से बाहर गये और 100 डायल कर घटना की जानकारी दी । 100 डायल की टीम आई और सुबह थाना आने को कहा।

नवोदय के दोनो स्टाफ से जानकारी में उक्त घटना का खुलासा कर पूरी जानकारी के बारे में बताया और उन्होंने यह भी बताया की हमने नवोदय विद्यालय के क्षेत्रीय कार्यालय को पत्र के माध्यम से सारी जानकारी दे दी है साथ ही जिलाधिकारी अनूपपुर, आयुक्त नवोदय विद्यालय मुख्यालय नोएडा और मानवाधिकार आयोग सूचना दे दी गई हैं। पूरा मामला जांच का विषय है।

आल इंडिया नवोदय विद्यालय एंप्लॉयर वेलफेयर एसोसिएशन नोएडा के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा का फोन से चर्चा पर बताया की यह घटना काफी निंदनीय है । विद्या के मंदिर में गंदी हरकतों पर लगाम लगे । अमर्यादित भाषा का उच्चारण ज्ञानी नही कर सकता । जो घटना अमरकंटक नवोदय विद्यालय में हुई है उसकी सही तरीको से जांच होनी चाहिए।

नवोदय विद्यालय एम्प्लॉयई वेलफेयर के राष्ट्रीय उपमहासचिव अविनाश प्रताप राय ने बताया की शायद इतनी बड़ी पहली विद्यालय की शर्मनाक घटना होगी । यह नवोदय विद्यालय को शर्मशार करने वाली घटना है । हम मानते है की इसकी सही जांच हो । इससे पहले भी अगर विद्यालय में कोई बच्चो या शिक्षकगणों के साथ घटना घटित हुई हो तो उसको भी  उजागर कर जांच में लेनी चाहिए।

हाथी ने मचाया उत्पात, घर से भाग पक्के मकान में बच्चों सहित गए ग्रामीण, हाथी के आतंक से दहशत


 अनूपपुर

अनूपपुर जिले के अनूपपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत औढेरा एवं किरर बीट के ग्राम केकरपानी, डालाडीह एवं अंकुआ गाव में विगत 16 दिसंबर से अनूपपुर जिले मैं निरंतर विचरण कर रहे दो दांत वाला एक नर हाथी उत्पात मचा रहा है, जो दिन में सुनसान जंगल में लेन्टना की झाड़ियां के बीच छिपकर आराम करने बाद रात होते ही खाने की तलाश में जंगल से लगे ग्रामीण अंचलों में पहुंचकर अचानक घरों, झोपड़ी, खलिहानों में आक्रमण कर विभिन्न तरह के अनाजों को आहार बनाता है इस बीच देर रात डालाडीह एवं अंकुआ के ग्रामीण अचानक हाथी को आते देखकर बच्चों सहित दौड़कर,भाग कर अपनी जान बचाई इस दौरान केकरपानी निवासी नील कुमार यादव के डालाडीह जंगल में स्थित खेत में बने झोपड़ी को हाथी ने तहस-नहस कर झोपड़ी के अंदर रखे धान, चावल एवं अन्य खाने की सामग्री को उठाकर पटक कर खाकर, फैलाकर नष्ट किया तथा उपयोगी सामानों को तितर-वितर कर नष्ट कर दिया। सुबह किरर बीट के अंकुआ गांव में यादव मोहल्ला के निवासी संतोष यादव, जगदीश यादव, रामसेवक यादव, करवहां बैगा के यहां पहुंचकर घर, खलिहानों एवं बांड़ी में लगे गन्ना, केला, धान एवं अन्य चीजों को खाकर नुकसान पहुंचाने बाद जंगल की ओर जाकर  दोपहर किरर एवं औढेरा बीट के जंगल पी एफ 364 एवं 365 के मध्य डालाडीह के जंगल में छिपकर विश्राम कर रहा है जो देर रात किस ओर अचानक पहुंचकर नुकसान करेगा यह देर रात होने पर ही पता चल सकेगा वही ग्राम गोबरी, गौरेला, पगना, बांका, केकरपानी आदि गांव में हाथी द्वारा किए गए नुकसान का संबंधित हल्के के पटवारी, वनरक्षकों द्वारा की टीम के साथ नुकसानी का सर्वेक्षण कार्य कर मुआवजा प्रकरण तैयार किया जा रहा है इस बीच ग्रामीणों ने विगत माह जुलाई से सितंबर के मध्य हाथियों द्वारा किए गए अनूपपुर,जैतहरी तथा कोतमा तहसील के ग्रामीण अंचलों के ग्रामीणों के नुकसान का मुआवजा अब तक नहीं मिलने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिले के जिम्मेदार जन प्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों से पूर्व में हाथियों द्वारा किए गए नुकसान का शीघ्र मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।

 पीआरटी महाविद्यालय में सम्पन्न हुआ वार्षिकोत्सव

*उत्कृष्ठ शिक्षा व श्रेष्ठ संस्कार का एक मन्दिर हैं पीआरटी कालेज - डॉ. एस. सी. राय*


अनूपपुर

नगर में संचालित पीआरटी महाविद्यालय में आज वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. एस. सी. राय मेडिकल आफीसर अनूपपुर,विशिष्ठ अतिथि निकिता भल्लावी इंस्पेक्टर पिछडावर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण विभाग अनूपपुर एवम सिद्धार्थ शिव सिंह उपाध्यक्ष भाजपा जिला अनूपपुर रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता जितेन्द्र सोनी महासचिव भाजपा अनूपपुर ने की। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के छायाचित्र पर दीप प्रचलन के साथ हुआ विद्यार्थियों के द्वारा मां सरस्वती की वंदना एवं अतिथियों के स्वागत के लिए स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । तत्पश्चात मंचस्थ स्थितियों का श्री फल,शाल,पुष्पगुच्छ देकर व बैच लगाकर स्वागत किया गया। स्वागत भाषण एवं कार्यक्रम के विषय मे प्रकाश डालने व महाविद्यालय का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु  महाविद्यालय के सञ्चालक डॉ. देवेन्द्र कुमार तिवारी को आमंत्रित किया गया। डॉ तिवारी ने बताया कि 2003 से संचालित यह महाविद्यालय विविध बाधायों को पार करते हुए आज इस मुकाम पर है। वर्तमान में महाविद्यालय आप सभी सहयोग और विश्वास से उत्तरोत्तर प्रगाति पर है। अनूपपुर जिले के सबसे पुराने एवं सबसे विश्वसनीय संस्थान के रूप में पहचान बनाने में महाविद्यालय सफल रहा  है। 

डॉ एस सी राय ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को बताया कि जिले के इस उत्कृष्ट संस्थान में आप अध्ययनरत है निश्चित ही आप सभी का भविष्य दक्ष हाथों से गढ़ा जा रहा है। आप सभी को एक रोल मॉडल बनाना चाहिए ताकि आप भी किसी के रोल माडल बन सकें। जितेंद्र सोनी ने विद्यार्थी को संबोधित करते हुए कहा कि बेहतर भविष्य के लिए आपको सतत जागृत रहना होगा और अपने भविष्य के प्रति सक्रिय रहना होगा । जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो तब तक प्रयासरत रहना होगा। 

पीआरटी महाविद्यालय के फाउंडर एवम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग सामाजिक समरसता प्रमुख श्री राजेंद्र प्रसाद तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हर व्यक्ति का जन्म एक विशेष कार्य के लिए हुआ है सभी को अपने लक्ष्य का चयन पूरी लगन और निष्ठा के साथ करना चाहिए,और उस लक्ष्य को भेदने के लिए सतत प्रयास करते रहना चाहिए,शिक्षा आपके सुनहरे भविष्य का मार्ग प्रशस्त करती है पर एक अच्छे इंसान बनने के लिए आपको अच्छे संस्कार की आवश्यकता होती है ,इस महाविद्यालय ने शिक्षा के साथ संस्कार देने की भी जिम्मेदारी निभाई है हम उसी तरह से आगे भी विद्यार्थीओं को अच्छी शिक्षा एवं संस्कार देने के लिए प्रयासरत रहेंगे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपनी मोहक प्रस्तुतियां दी । विद्यार्थियों के द्वारा विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने अपने भविष्य में समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व को निभाने के लिए शपथ लिया। कार्यक्रम के मध्य में अतिथियों एवं विद्यार्थियों के भोजन की भी ब्यवस्था की गई थी। 

कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय के प्राचार्य शिवेंद्र तिवारी  के आभार प्रदर्शन के साथ हुआ। महवविद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्राभारी जीवेन्द्र तिवारी एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक दोहिता द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा की  तैयार की गई। महाविद्यालय के प्रबंधक विजय तिवारी द्वारा सम्पूर्ण कार्यक्रम का प्रबंधन किया गया। महाविद्यालय के शैक्षणिक स्टॉफ अंजना, कमला, संगीता दोहिता ,आकांक्षा ,देवकी, सविता, रणविजय सिंह,रवि  दीपिका, तुलसी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। महाविद्यालय के समस्त विद्यार्थियों के द्वारा भी पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना उत्कृष्ट योगदान किया गया ।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget