विधानसभा क्षेत्र में विकास की पहली नींव रख दिए विधायक दिलीप जायसवाल

डोला नगर परिषद में जनता की मांग पर लाखों की सौगात, हुआ भूमि पूजन 


अनूपपुर/राजनगर

विधानसभा चुनाव के बाद कोतमा विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक दिलीप जायसवाल द्वारा आज विधानसभा के क्षेत्र में विकास की पहली नींव रख दिए है। डोला नगर परिषद में कई वर्षों से जनता ने की मांग थी की जिस पर कोतमा लौटते ही विधायक दिलीप जायसवाल ने अमल करते हुए डोला नगर परिषद में लाखों रुपए की सौगात देते हुए भूमि पूजन का कार्य शुभारंभ कर दिया है। डोला नगर परिषद में राष्ट्रीय राजमार्ग 43 डोला से राजनगर की तरफ 4 करोड़ की लागत से सीसी सड़क का निर्माण कार्य, विभिन्न वार्डों में 50 लख रुपए का सड़क निर्माण के लिए सौगात और भूमि पूजन, विभिन्न वार्डों में सीसी सड़क और नाली निर्माण का कार्य 35 लख रुपए में, मुख्यमंत्री अधो संरचना के चौथे चरण में  दो करोड रुपए की लागत से सड़क निर्माण का कार्य किया जाएगा जिसकी भूमि पूजन कर आज विधायक दिलीप जायसवाल द्वारा नींव रखी दी है। गौरतलब है कि चुनाव जीतने के बाद विधायक दिलीप जायसवाल ने सर्वप्रथम विधानसभा के विकास को प्राथमिकता देने की बात कही थी जिस पर अमल करते हुए विकास की शुरुआत आज के भूमि पूजन से शुरू कर दी है उन्होंने जनता की मांग को प्राथमिकता से रखते हुए सड़कों के विकास की सौगात दी है।

परीक्षा से वंचित छात्रों के विरोध में एबीवीपी महाविद्यालय के सामने किया विरोध प्रदर्शन


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के शासकीय तुलसी महाविद्यालय के बीए प्रथम वर्ष के छात्रों की परीक्षा नहीं हुई है। इससे आक्रोशित छात्रों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले गेट के सामने धरना देकर प्रदर्शन किया। छात्रों ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन के लापरवाही के कारण 50 छात्र परीक्षा से वंचित रह गए। तीन माह पहले विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई थी। इसके बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा वंचित छात्रों का परीक्षा नहीं कराया जा रहा है। जिसके कारण आज छात्रों ने महाविद्यालय के गेट के सामने धरना प्रदर्शन किया।

बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम वर्ष के वोकेशनल कोर्स में व्यक्तित्व विकास लेने वाले विद्यार्थियों जो कि महाविद्यालय प्रबंधन की लापरवाही के कारण 50 से अधिक छात्र-छात्राएं परीक्षा से वंचित रह गए हैं। जिसके कारण उनके भविष्य पर एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है। छात्रों ने बताया कि अगस्त माह में छात्रों को परीक्षा से वंचित किया गया था, लेकिन दिसंबर में भी छात्रों का परीक्षा नहीं कराया जा रहा हैं। उन्होंने मांग किया कि विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द से जल्द परीक्षा कराए। परीक्षा नहीं होने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर होगा।

बोलेरो ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, 2 घायल अस्पताल में भर्ती इलाज जारी


अनूपपुर

अनूपपुर जिले अतुल व मोनू केवट अपने निजी काम से बिजुरी की ओर जा रहे थे वहीं ग्राम नगाड़ा बांध के पास सामने से आ रही अज्ञात बोलेरो वाहन ने ठोकर मार दी जिससे दोनों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार हेतु इन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया जहां से बेहतर उपचार हेतु इन्हें अनूपपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां दोनों का इलाज जारी है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget