सांसदों के निलंबन पर कांग्रेस ने सड़को में उतरकर किया विरोध प्रदर्शन, जमकर की नारेबाजी

*बहुमत के दम पर कुचलने की कोशिश, सांसद के अंदर भाजपा चला रही है बुलडोजर*


अनूपपुर

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर जिला कांग्रेस अनूपपुर 142 सांसदों के निलंबन के विरोध मे 22 दिसंबर को जिला मुख्यालय स्थित इंदिरा गांधी तिराहे अनूपपुर में कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमेश सिंह के नेतृत्व में इंदिरा तिराहे पर कांग्रेसजनों ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी करते हुए सांसदों का निलंबन वापस लेने की मांग की। कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने मोदी सरकार और भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि विधानसभा और लोकसभा लोकतंत्र के मंदिर हैं। आज भाजपा ने जनप्रतिनिधि के ताकत को भाजपा की सरकारो ने कमजोर कर दिया। देश आज साफ़-साफ़ देख रहा है कि संसद के अंदर आज कैसे 'बुलडोज़र' चलाया जा रहा हैं। यह विरोधियों को रौंदने की प्रक्रिया है। गृहमंत्री अमित शाह को सरकार की विफलताओं को बचाने के लिए विपक्ष और जनप्रतिनिधियों पर जनता के मूल अधिकारों का हनन किया जा रहा हैं।

कार्यवाहक जिला अध्यक्ष करतार सिंह ने कहा कि सांसदों के निलंबन की लड़ाई बाहुबली तक आ गई है। सरकार बहुमत का बाहुबली बन रही है। बहुमत के दम पर ही वो विपक्ष को कुचलने पर तुली है। जवाब में सरकार ने विपक्ष को ही गूरूर में बता दिया है, और सांसदों की पूरे सत्र के लिए बर्खास्त कर दिया, विपक्ष आज सड़को पर उतर कर प्रदर्शन करने को मजबूर है। इस दौरान मंडल अध्यक्ष गुलाब पटेल, अनूपपुर विधानसभा प्रभारी राघवेंद्र पटेल, सत्येंद्र स्वरूप, राम सजीवन गौतम, बहादुर पटेल, मो नजीर, राजू पटेल, संजय सोनी, सचिन पटेल, नीरज मिश्रा, मनोज पटेल, रामलाल, मनीष भोजवानी आदि सैकड़ो कोंग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

पूर्व मुख्यमंत्री ने जिला अध्यक्ष का संकल्प पूरा होने पर अपने हाथो से पहनाए जूते, लगाया गले

*भाजपा जिलाध्यक्ष ने रामदास पुरी भाजपा की सरकार न बनने पर जूते चप्पल न पहनने का लिया था संकल्प था*


अनूपपुर

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अमरकंटक दौरे के दूसरे दिन अनूपपुर भाजपा जिलाध्यक्ष को खुद अपने हाथ से जूते पहनाकर उनका संकल्प पूरा कराया। भाजपा जिलाध्यक्ष रामदास पुरी ने संकल्प लिया था कि जब तक प्रदेश में भाजपा सरकार नहीं आ जाती, वह जूते नहीं पहनेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री के जूते पहनाने पर रामदास भावुक हो गए और पैर छूने के लिए झुके तो शिवराज ने उन्हें गले से लगा लिया।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, रामदास पूरी जैसे कार्यकर्ता पार्टी की ताकत और पूंजी हैं। ऐसे ही निष्ठावान और लगनशील कार्यकर्ताओं के कारण भारतीय जनता पार्टी देश की सबसे राजनीतिक पार्टी बन गई है। रामदास पुरी 6 साल से बिना जूते-चप्पल पहने रह रहे थे। पार्टी की सेवा में लगे थे।

रामदास पुरी ने 2017-18 में संकल्प लिया था कि भाजपा की सरकार जब तक नहीं बनेगी, तब तक जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे। 2023 में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड बहुत से सरकार बनी तो पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने अपने हाथों से रामदास पुरी को जूते पहना करके उनका संकल्प पूरा कराया है।

शिकायत के बाद पहुँचे अधिकारी, मिलिंग के लिए भेजी जा रही धान की बोरियों में मिला अंतर

*पंचनामा बनाकर ट्रक के धान को किया अनलोड, कार्यवाही के दिए निर्देश*


अनूपपुर

अनूपपुर जिले के 34 उपार्जन केन्द्रों में धान की खरीदी की जा रही है, जिसमें 21 समितियों एवं 13 महिला समूहों को दिया गया है। जहां जिला स्तर पर कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने समय-समय पर समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को उपार्जन एवं परिवहन के लिए बेहतर व्यवस्था रखने के साथ उपार्जन केन्द्रों की फैली समस्याओं वा कृषकों की सुविधा के लिए दिशा-निर्देश दिए गए है। इस बीच उपार्जन केन्द्र प्रिया स्व- सहायता समूह सिवनी की प्रबंधक गिरीजा सिंह राठौर द्वारा उपार्जित धान को मिलिंग के लिए भेजे जाने वाले ट्रकों में धान की बोरियों को कम लोड कर भेजे जाने की शिकायत खाद्य अधिकारी बी. एस. परिहार से शिकायत की गई। जिसके रात लगभग 11 बजे खाद्य अधिकारी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी एवं पर्यवेक्षक मौके पर पहुंच कर जांच किए। जहां जांच में शिकायत सही पाये जाने पर पंचनामा तैयार कर कार्यवाही के निर्देश जारी किए गए है।

*टीसी में दर्ज बोरियों से कम की करते थे ट्रक में लोड़*

जानकारी के अनुसार प्रिया स्व-सहायता समूह सिवनी के प्रबंधक जहां किसानो से खरीदी जा रहे धान को तौल में अधिक लेने की शिकायते चल रही थी, वहीं दूसरी ओर इसी समूह से मिलरों को मिलिंग के लिए धान दी जा रही है, जिस पर मिलर द्वारा अपने ट्रको के माध्यम से इसी उपार्जन केन्द्र से धान की बोरियों को लोड़ कर ले जाया जा रहा है, लेकिन पूर्व में मिलर द्वारा ले जाई गई धान की बोरियां टीसी में दर्ज संख्या से कम प्राप्त होने तथा लगातार समूह प्रबंधक द्वारा अपनी मनमानी किए जाने की शिकायत मिलर द्वारा अधिकारियों से की गई।

*मिलर की शिकायत पर जांच करने पहुंचे अधिकारी*

जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी बी. एस. परिहार ने बताया कि रामजानकी राईस मिल वेंकटनगर के संचालक द्वारा शिकायत दर्ज कराई थी कि प्रिया स्व-सहायता समूह से धान का उठाव के लिए डीओ जारी हुआ था, जिस पर उसने उक्त समूह में अपनी ट्रक भेजा, जहां समूह से ट्रक में लोड़ की गई बोरियों की संख्या और टीसी में दर्ज बोरियों की संख्या में अंतर पाया गया। जिस पर मौके पर पहुंचे डीएसओ बी.एस. परिहार, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी अभिषेक उपाध्याय एवं पर्यवेक्षक शशांक सिंह ने प्रिया स्व-सहायता समूह सिवनी में रामजानकी राई मिल द्वारा भेजा गया ट्रक क्रमांक सीजी 31 ए 4181 लोड़ पाई गई।

*समूह में ट्रक में लोड़ धान को किया अनलोड़*

जांच में पहुंचे अधिकारियों ने उक्त समूह में खड़े ट्रक क्रमांक सीजी 31 ए 4181 में लोड़ धान से संबंधित टीसी की जांच की गई, जहां टीसी में 840 बोरियां दर्ज थी, जिस पर मिलर की शिकायत पर तत्काल ही उक्त ट्रक को मौके पर अनलोड़ कर जांच की गई। जहां ट्रक में 840 बोरियों की जगह 833 बोरियां मिली, जहां मिलर की शिकायत सत्य पाये जाने के बाद तत्काल ही मौके पर पंचनामा तैयार करते हुए उक्त समूह के खिलाफ कार्यवाही हेतु कलेक्टर को प्रतिवेदन भेजा गया है। जबकि मिलर ने पूर्व में गई 2 ट्रकों में भी समूह द्वारा काटी गई टीसी में बोरियों की संख्या और ट्रक में लोड़ बोरियों की संख्या में अंतर पाया गया। जिससे मिलर को लगातार नुकसान उठाना पड़ा है। जानकारी के अनुसार 22 दिसम्बर तक उक्त प्रिया स्व-सहायता समूह में 6581.7 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है, वहीं जिले भर में अब तक 5 हजार 535 किसानों से 2 लाख 74 हजार 503 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है।

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget