जहर खाने एवं अज्ञात कारण से जिला चिकित्सालय में दो की मौत, पुलिस ड्यूटी जांच में
जहर खाने एवं अज्ञात कारण से जिला चिकित्सालय में दो की मौत, पुलिस ड्यूटी जांच में
अनूपपुर
जिला चिकित्सालय अनूपपुर में दो व्यक्तियों की मौत होने पर ड्यूटी डॉक्टर की सूचना अनुसार अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा मृतकों की परिजनों की उपस्थिति में पंचनामा एवं पी एम की कार्रवाई कर मामले की डायरी संबंधित थानों को अग्रिम कार्यवाही हेतु भेजी है। इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार जैतहरी थाना अंतर्गत सिवनी ग्राम निवासी 38 वर्षीय प्रीतम पिता स्व. बैजनाथ राठौर ने अज्ञात कारणो से 20 दिसंबर को घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया था जिसे परिजनों द्वारा उपचार हेतु जैतहरी ले जाने पर प्राथमिक उपचार बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ड्यूटी डॉक्टर द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर किया गया यहा उपचार दौरान प्रीतम की मौत हो गई, वहीं दूसरा मामला अमलाई थाना अंतर्गत ग्राम रामपुर में स्थित रामपुर-बटुरा कोयला खदान का है जहां महामाया कंपनी बुढार के ट्रक में विगत 3 माह से चालक के रूप में कार्य कर रहे 45 वर्षीय रवि सोनकर पिता बाबूलाल सोनकर जो वार्ड नंबर 08 बिजुरी नगर के निवासी हैं 21 दिसंबर की रात ट्रक से कोयला लेने हेतु रामपुर खदान पहुचा जहां अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने पर अन्य ट्रक के साथियों द्वारा उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया जहां परीक्षण दौरान ड्यूटी डॉक्टर ने पूर्व से मृत होना बताते हुए घटना की जानकारी जिला अस्पताल पुलिस चौकी अनूपपुर को प्रदाय किये जाने पर पुलिस द्वारा दोनों दिन दोनों मृतको के परिजनों की उपस्थिति में मृतको के शव का पंचनामा कर ड्यूटी डॉक्टर से पी एम कराने बाद मृतको के शव का अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर घटना की डायरी संबंधित थानों में अग्रिम कार्यवाही हेतु प्रेषित की।